प्रधानमंत्री मोदीजी ने देश के संकल्पों को सिद्धि में बदला है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर 17 सितंबर, 2024 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत ब्लड डोनेशन कैंप एवं प्रधानमंत्रीजी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं केंद्रीय कार्यालय प्रभारी श्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय मंत्री श्री मनजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा राष्ट्रीय मीडिया के प्रमुख एवं सांसद श्री अनिल बलूनी एवं सह प्रमुख डॉ. संजय मयूख सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाती है तथा उनके जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी जी की जयंती तक भाजपा कार्यकर्ता ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाते हैं। इस दौरान देश भर में भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान देते हैं, स्वच्छता अभियान चलाते हैं, वृक्षारोपण अभियान चलाते हैं, झुग्गी बस्तियों में सेवा अभियान चलाते हैं तथा सेवा के कई अन्य कार्य किये जाते हैं।

इस अवसर पर श्री नड्डा ने उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस है। मैं अपनी ओर से और भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक हर साल ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समर्पण के साथ देश के गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, युवा, महिला और किसान की चिंता की और उनके जीवन स्तर उपर उठाने के लिए निरंतर काम किया है। प्रधानमंत्रीजी ने देश के संकल्पों को सिद्धि में बदला है। भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता ऐसे महान शख्सियत के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप मे मनाते हैं। ये मेरी कामना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इसी तरह देश की सेवा के साथ मानवता की सेवा में लगे रहें और हम लोग उनके सेवा कार्यों में योगदान देकर उन्हें ताकत दें।

श्री नड्डा ने कहा कि आज विश्वकर्मा पूजा दिवस भी है और आज ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे

भाजपा मुख्यालय (नई दिल्ली) में 17 सितंबर, 2024 को
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के
जन्मदिन के अवसर पर एक
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं
केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा

कार्यकाल के सौ दिन भी पूरे हुए हैं। इसलिए यह दिन बड़ा विशेष है। भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के दौरान रक्तदान, वृक्षारोपण, झुग्गियाें बस्तियों की सफाई, स्वच्छता अभियान समेत सेवा भाव से कई तरह के अभियान चला रही है। मोदी 3.0 अर्थात् प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में तीव्र गति से काम हुए है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में अगले चार-पांच दिनों तक मोदी सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के सौ दिनों की उपलब्धियों को मंत्रियों द्वारा जनता को बताया जाएगा। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी मोदी 3.0 अर्थात् प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के कार्यों को जनता तक पहुंचाएगी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 3.0 में सौ दिन के अंदर ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 3 करोड़ मकान बनाने की मंजूरी दी गयी। मंजूरी के साथ ही पक्के मकान बनाने का काम भी शुरू हो गया है। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में अब तक लगभग दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि पहुंच गयी है। सौ दिनों में मोदी सरकार ने यूनीफाइड पेंशन स्कीम की मंजूरी दे दी है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि बढ़ा दी गयी है। इस दौरान 15 नए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो गए हैं। 8 नेशनल हाईस्पीड रोड कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दी गयी है। 8 नए ब्रॉडगेज रेलवे लाइन की मंजूरी दी गयी है। 12 नए स्मार्ट सिटी बनाने की मंजूरी दी गयी है। साथ ही, इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी गयी है।

श्री नड्डा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों से जुड़ी योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत अब देश के 70 साल से उपर के लोगों के लिए साल में पांच लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी, चाहे वह व्यक्ति किसी भी आमदनी और किसी भी सामाजिक वर्ग से संबंध रखता हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चौथे चरण की मंजूरी दे दी गयी है। इसके तहत 25 हजार गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए लगभग 62,500 किलोमीटर ऑलवेदर ग्रामीण सड़कों को निर्माण होगा। प्रधानमंत्री जी के तीसरे कार्यकाल में ऐसे अनेक काम हुए हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कार्यों का जिक्र मैंने किया है। ये सभी कार्य केवल 100 दिनों में हुए हैं। देश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ का संकल्प लेकर चल पड़ा है।

मुख्य बिंदु

• भाजपा हर बार की तरह इस बार भी 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है जिसके दौरान रक्तदान, वृक्षारोपण, झुग्गी बस्तियों की सफाई, स्वच्छता अभियान समेत कई तरह के सेवा कार्य किये जा रहे हैं।

‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’

स्वच्छ राष्ट्र के लिए 15 दिवसीय राष्ट्रीय सामाजिक एकजुटता अभियान का शुभारंभ

र्ष 2017 से शुरू हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान हर साल ‘स्वच्छ भारत दिवस’ आगमन से पहले आयोजित किया जाता है, जो 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA)

यह अभियान पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से संयुक्त रूप से चला रहा है। ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ (4S) की थीम पर आधारित यह अभियान 17 सितंबर से शुरू हुआ और 2 अक्टूबर, 2024 को समाप्त होगा।

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता (4S) 2024 को तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित रखा गया है। इसमें (i) स्वच्छता की भागीदारी – जन भागीदारी, स्वच्छ भारत के लिए जागरूकता और बढ़ावा देने वाली गतिविधियां (ii) संपूर्ण स्वच्छता – व्यापक स्वच्छता अभियान और स्वच्छता लक्षित इकाइयों जैसे चुनौतीपूर्ण और सर्वाधिक गंदे स्थानों का समयबद्ध परिवर्तन और (iii) सफाई मित्र सुरक्षा शिविर – सिंगल विंडो सेवा, सफाई कर्मचारियों के कल्याण और स्वास्थ्य जांच के लिए सुरक्षा और सम्मान शिविर शामिल हैं।

अभियान में ‘संपूर्ण समाज’ के दृष्टिकोण को अपनाते हुए इसमें नागरिकों, उद्योगों, गैर सरकारी संगठनों, विकास संगठनों, कॉर्पोरेटर्स, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत, जिलों आदि से भी सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की गई है। ‘संपूर्ण सरकार’ के दृष्टिकोण के अंतर्गत अभियान सरकार के सभी अंगों– राज्य सरकारों, केंद्रशासित प्रदेशों, मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रालयों, शहरी स्थानीय निकायों, राज्यों की क्षेत्रीय इकाइयों और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के शामिल होने की उम्मीद है।

तैयारियों से संबंधित गतिविधियों के एक हिस्से के रूप में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता (4S) 2024 अभियान के लिए चल रही तैयारियों का आकलन और समीक्षा करने के लिए MoHUA और DDWS के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। व्यापक सार्वजनिक अभियान का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुव्यवस्थित करने के लिए MoHUA और DDWS के सचिवों ने केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के शहरी, उद्योग एवं विकास भागीदार और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ बैठक की। तैयारियों के स्तर का आकलन करने और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ अतिरिक्त समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

• देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ का संकल्प लेकर चल पड़ा है। उन्होंने देश के संकल्पों को सिद्धि में बदला है। हम उनके उद्देश्यपूर्ण जीवन से कई महत्वपूर्ण चीजें सीख सकते हैं।
• मोदी सरकार 3.0 के पहले 100 दिनों में कई क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी गयी और 25 हजार गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए लगभग 62,500 किमी ऑलवेदर ग्रामीण सड़कों का निर्माण भी शुरू हुआ।
• मोदी सरकार 3.0 में सौ दिन के अंदर ही पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 3 करोड़ मकान बनाने की मंजूरी दी गयी। पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी की गई है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि भी बढ़ाई गई है।
• इन्हीं 100 दिनों में मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम की मंजूरी दे दी है। इस दौरान 15 नए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो गए हैं। साथ ही 8 नेशनल हाईस्पीड रोड कॉरिडोर, 8 नए ब्रॉडगेज रेलवे लाइन और 12 नए स्मार्ट सिटी बनाने की मंजूरी दी गयी है।
• समाज के सभी वर्गों से जुड़ी योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत अब देश के 70 साल से ऊपर के लोगों के लिए साल में पांच लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।