अद्वितीय उपलब्धियों से भरा मोदी सरकार 3.0 के प्रथम 100 दिन

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा ‘सेवा पखवाड़ा’ के शुभारंभ के साथ ही देशभर में करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता जनसेवा को समर्पित रहने के संकल्प के प्रति पुनः सन्नद्ध हुए हैं। आज भाजपा देश में एकमात्र राजनैतिक दल है जो ‘सेवा कार्य’ में विश्वास करता है और जिसके करोड़ों कार्यकर्ता देशभर में निरंतर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों में समर्पित भाव से लगे हुए हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया अविस्मरणीय सेवा कार्य अत्यंत विकट परिस्थिति में भी ‘सेवा भाव’ बनाए रखने का एक

मोदी सरकार 3.0 के पहले 100 दिनों में न केवल 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं, बल्कि आने वाले दिनों में ‘विकसित भारत’ के पथ को प्रशस्त करने के लिए अवसंरचनाएं विकसित करने के लिए अनेक परियोजनाओं की घोषणाएं हुई हैं

प्रेरणादायक उदाहरण है। हर वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से आरंभ होकर 2 अक्तूबर, गांधी जयंती तक पूरे देश में भाजपा ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाती है। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, बस्तियों में ‘सेवा-कार्य’ आयोजित किए जाते हैं। जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वयं का जीवन ही हर कार्यकर्ता को गरीबों, वंचितों, पीड़ितों एवं शोषितों की अथक सेवा कर राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित कर रहा है, वहीं ‘सेवा पखवाड़ा’ जन-जन में ‘सेवा-भाव’ जागृत करने का एक अवसर भी है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई एवं दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार का पहला 100 दिन अद्भुत उपलब्धियों एवं अद्वितीय सिद्धियों से भरा हुआ है। मोदी सरकार 3.0 के पहले 100 दिनों में न केवल 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं, बल्कि आने वाले दिनों में ‘विकसित भारत’ के पथ को प्रशस्त करने के लिए अवसंरचनाएं विकसित करने के लिए अनेक परियोजनाओं की घोषणाएं हुई हैं। सड़क, रेल, बंदरगाह एवं हवाई मार्ग के विकास पर सरकार की प्रतिबद्धता इसी बात से समझी जा सकती है कि इसका ध्यान 62,500 कि.मी. सड़क एवं पुल का निर्माण कर 25,000 ऐसे गांवों को भी जोड़ना है जो अब तक जुड़े नहीं हैं। 936 कि.मी. के आठ नेशनल हाई स्पीड रोड कॉरिडॉर, आठ नई रेल लाइन परियोजनाएं, नए हवाई अड्डे, बेंगलुरू एवं पुणे में मेट्रो का विस्तारीकरण एवं थाणे इंटीग्रल रोड परियोजनाओं के स्वीकृत किए जाने से भारत में विश्व-स्तरीय अवसंरचना विकसित करने के मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को समझा जा सकता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी होने के साथ ही देश के 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपए हस्तांतरित हो गए। इसके साथ ही अब तब किसानों को इस योजना के अंतर्गत 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक हस्तांतरित किए गए हैं। खरीफ फसल के एमएसपी घोषित होने से देश में 12 करोड़ किसान परिवारों को 2 लाख करोड़ रुपयों का लाभ प्राप्त होगा। किसानों के लिए घोषित अनेक पहलों के साथ मध्य वर्ग को भी बड़ी राहत मिली है। करों में राहत, पारिवारिक पेंशन में छूट, आयकर के नियमों की व्यापक समीक्षा तथा सरकारी कर्मचारियों को ‘यूनिफाइड पेंशन स्कीम’ का उपहार मध्य वर्ग को ध्यान में रखकर किया गया है। 3 करोड़ पक्के घर, पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत जून से अगस्त, 2024 के मध्य 2.5 लाख घरों को जोड़ना, पर्यावरण को ध्यान में रखकर ई-बस, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्राथमिकता तथा युवाओं एवं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए अनेक पहल हर क्षेत्र में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के कल्याण की बात हो या स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक, सुशासन एवं कानून-व्यवस्था, ऊर्जा सुरक्षा, विदेश नीति एवं आपदा प्रबंधन, हर क्षेत्र में अनेक अभिनव पहल लिए गए हैं, जो आने वाले दिनों में ‘विकसित भारत’ के स्वप्नों को साकार करेंगे।

जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के प्रथम चरण में हुआ भारी मतदान जहां लोकतंत्र की जीत है, वहीं आतंकवाद पर कड़ा प्रहार है। यह जम्मू-कश्मीर की जनता की जीत है जो लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगे आए तथा आतंकवाद के मुंह पर करारा तमाचा लगाया है। यह शांति, समृद्धि एवं प्रगति की जीत है।

 shivshaktibakshi@kamalsandesh.org