प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने युवाओं के हाथों में पत्थर की जगह लैपटॉप दिया: अमित शाह

| Published on:

जम्मू-कश्मीर

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 21 सितंबर, 2024 को जम्मू एवं कश्मीर के मेंढर, सुरनकोट, थानमंडी, रजौरी एवं अखनूर विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और जम्मू-कश्मीर की जनता से राज्य में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया।

श्री शाह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर का विधानसभा चुनाव तीन परिवारों— अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार के परिवारवादी शासन को समाप्त करने वाला है। इन तीनों परिवार ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को रोककर रखा था। अगर 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार नहीं आती तो क्या जम्मू एवं कश्मीर में पंचायत, बीडीसी और डीडीसी के चुनाव होते?

उन्होंने कहा कि 90 के दशक से लेकर जम्मू एवं कश्मीर में इन लोगों ने दहशतगर्दी फैलाई। 40 हजार से ज्यादा लोग मारे गए। ये तीनों परिवार दहशतगर्दी को नहीं रोक पाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दहशतगर्दी को समाप्त किया और युवाओं के हाथों में पत्थर की जगह लैपटॉप दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद ओबीसी, दलित, गुर्जर और बकरवाल समुदाय को आरक्षण मिला। सबसे बड़ी बात यह कि पहाड़ी भाइयों को भी आरक्षण का लाभ मिला।

अखनूर की जनसभा में राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए श्री शाह ने कहा कि मैं राहुल बाबा से कहना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में वोट चाहिए तो देश की जनता साफ़ करें कि क्या कांग्रेस और राहुल गांधी, नेशनल कांफ्रेंस के एजेंडे से सहमत हैं? पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि हम राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला के एजेंडे से सहमत है। पाकिस्तान और राहुल गांधी, पाकिस्तान और नेशनल कांफ्रेंस का एजेंडा एक समान है। कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि उनकी बात का समर्थन पाकिस्तान का रक्षा मंत्री कर रहा है। महबूबा मुफ्ती कहती थी कि धारा 370 हटी तो कोई यहां तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं रहेगा। महबूबाजी, धारा 370 हट गया, चुनाव हो रहा है और लाल चौक पर शान से तिरंगा लहरा रहा है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी है। इन्होंने अम्बेडकर जी को सम्मान नहीं दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. अम्बेडकर के सम्मान में पंच तीर्थ का निर्माण किया।

___________________________________________________________________________________________________________

हरियाणा

‘भाजपा सरकार सभी अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी देगी’

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 17 सितंबर, 2024 को हरियाणा के लोहारु और फरीदाबाद में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हरियाणा में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया और सेना, किसान व अग्निवीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कांग्रेस द्वारा राजनीति करके हरियाणा के लोगों को भ्रमित करने की जमकर आलोचना की। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली, हरियाणा चुनाव सह-प्रभारी श्री बिप्लब कुमार देब, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कुलदीप बिश्नोई, राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

श्री शाह ने कहा कि हरियाणा सेना में सबसे ज्यादा जवान भेजने वाला प्रदेश है और यही सैनिक 40 वर्षों से ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने नहीं दी। हरियाणा की जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी को वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने 2015 में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को लागू कर दिया। जब केन्द्र सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई है, तो कांग्रेस और राहुल गांधी इस पर राजनीति कर रहे हैं। हुड्डा एंड कंपनी पूछ रही है कि अग्निवीरों का बाद में क्या होगा? भारत सरकार के गृह विभाग ने अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। सबको पेंशन वाली नौकरी मिलने वाली है। हरियाणा के जितने भी अग्निवीर हैं श्री नायब सिंह सैनी उन्हें हरियाणा सरकार में ही नौकरी दे देंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों और खिलाड़ियों की बात करती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में हरियाणा के प्रत्येक जिले में खेल के लिए बेहतर मैदानों का निर्माण कराया और युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया है। कांग्रेस राज में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी कम शासन नहीं किया है उनको जवाब देना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एमएसपी पर कितनी खरीद की है, हुड्डा जी ने एमएसपी के नाम पर केवल 4 फसलों की ही खरीदारी की, जबकि श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 24 फसलों की खरीदारी एमएसपी पर करती है। 10 वर्षों में पूरे देशभर में सबसे ज्यादा एमएसपी पर खरीदारी भाजपा शासित हरियाणा राज्य में हुई है।

श्री शाह ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने हमेशा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद दिया है, 2014 में 4 की जगह 47 सीटें दीं, 2019 में सरकार बनाई, 2024 में भी भाजपा को आशीर्वाद देकर सरकार बनाएं।