10 साल पहले उदासीन भारत था और आज मोदीजी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

नडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल और ऐतिहासिक घड़ी है, जिसका हम सबको इंतजार था, वह घड़ी आ गई है। लगातार तीसरी बार एनडीए के गठबंधन के नेता के रूप में अपने आदरणीय प्रधानमंत्री और नेता का चयन हम सब करने वाले हैं। इस ऐतिहासिक घड़ी में और इस ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल संविधान सदन में आज हम सब लोग इसके चश्मदीद गवाह बन रहे हैं, यह हम सबका सौभाग्य है। मैं आप सब

हमें याद है 10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में यह कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद मोदी जी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया और विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल पड़ा है

लोगों की तरफ से और हमारे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से करोड़ों लोग जो इस समय संसदीय दल की गतिविधि को देख रहे हैं, उन सबकी ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और स्वागत करता हूं। मैं अपने एनडीए के सभी घटक दल के नेताओं का, मंचासीन और सामने बैठे सभी नेताओं का भी अपने हृदय की गहराई से हार्दिक अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं। हम सब लोग प्रधानमंत्री जी को अपने दिल की गहराई से हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने अथक प्रयास और मेहनत हर पल हर घड़ी, हर दिन हर वर्ष, पल-पल देश की सेवा के लिए समर्पित किया। यही कारण है कि आज भारत पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ एनडीए की सरकार आ रही है।
श्री नड्डा ने कहा कि मैं इस घड़ी में इस बात का भी उल्लेख करना चाहता हूं कि जहां लोकसभा में एनडीए ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल की, वहीं हमने उड़ीसा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली, मुझे खुशी है। आपको यह बताते हुए कि आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार एकतरफा बनी है और अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार हमने अपनी सरकार बनाई और सिक्किम में भी एनडीए की सरकार बनी है, उसके लिए भी मैं बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि यह एनडीए की विकास यात्रा आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के अथक प्रयास से, उनकी नीतियां रिफॉर्म- परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म की है, देश को आगे ले जाने के लिए जो उन्होंने नेतृत्व किया और फ्रंट से नेतृत्व किया, उसका यह नतीजा है कि आज हम इस ऐतिहासिक पल के साक्षी हो रहे हैं। हमें याद है 10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में यह कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद मोदी जी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया और विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल पड़ा है। इसको भी हमको समझना चाहिए। देश की सरहदें मजबूत हुईं देश की सुरक्षा मजबूत हुई। अंतरराष्ट्रीय दृष्टि से भारत ने अपने आप को स्थापित किया। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश का इंफ्रास्ट्रक्चर आगे बढ़ा, गांव मजबूत हुआ, गरीब को ताकत मिली, महिलाओं का सशक्तीकरण हुआ, युवाओं की आकांक्षाओं को पंख लगे, हमारे किसानों को मुख्यधारा में लाया गया और हमारे दलितों को सम्मान के साथ आगे बढ़ने का रास्ता रखा और यह सब संभव हुआ, जिस मंत्र को लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी चले— ‘सबका साथ, सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास’ और उनके परिश्रम के कारण यह हम आज देख रहे हैं। हम अपने नेतृत्व का फिर से चयन करने वाले हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि मैं रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी की कविता पंक्तियां पढ़ना चाहूंगा प्रधानमंत्री जी के पुनः स्वागत में—

वसुधा का नेता कौन हुआ,
भूखंड विजेता कौन हुआ,
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ,
नव धर्म प्रणेता कौन हुआ,
जिसने ना कभी आराम किया,
विघ्नों में भी रहकर नाम किया।

-ऐसे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम आगे बढ़े। मैं अपने वरिष्ठ नेता एवं भारत सरकार में रक्षा मंत्री रहे आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी से अनुरोध करूंगा कि वह इस सदन में एक प्रस्ताव रखें।