बजट अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन करने वाला : नितिन गडकरी

| Published on:

केंन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आम बजट को प्रधानमंत्री के ‘5 ट्रिलियन’ डॉलर के सपने को आधार देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट आधारभूत संरचना को मजबूत करेगा। इस बजट से अब देश में एक्सप्रेस हाईवे नेटवर्क शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, “विकास का एक नया युग यहां से शुरू होता है। बजट 91 हजार करोड़ का है, जिससे साफ होता है कि 10.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।”

श्री गडकरी ने कहा कि बजट से आर्थिक विकास में तेजी आएगी। रोजगार सृजन होगा। बजट में 100 लाख करोड़ रुपये के छह हजार प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इससे रोजगार का बड़े स्तर पर सृजन होगा। फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है।