केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (स्वतंत्र प्रभार); प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने 10 नवंबर को कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने चिकित्सा शिक्षा को किफायती और सुलभ बनाने के लिए अनेक उपाय किए हैं, ताकि कोई योग्य उम्मीदवार स्वयं को नुकसान में महसूस न करे। उन्होंने कहा कि केवल 9 वर्ष में एमबीबीएस सीटों की संख्या 79 प्रतिशत बढ़कर 51,348 से 91,927 हो गई, जबकि एमडी सीटों की संख्या 93 प्रतिशत बढ़कर 31,185 से 60,202 पर पहुंच गई।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि एक लंबी छलांग लगाते हुए 2014 में 145 सरकारी मेडिकल कॉलेजों से बढ़कर भारत में अब 260 जीएमसी हैं, जबकि 9 वर्ष में देश में एम्स की संख्या 23 हो गई है।