एम्स से ‘सेवा सप्ताह’ की शुरुआत

| Published on:

                         भाजपा मुख्यालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के अवसर पर 14 से 20 सितंबर तक पूरे देश में ‘सेवा सप्ताह’ मनाया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 14 सितंबर को नयी दिल्ली स्थित एम्स से ‘सेवा सप्ताह’ का शुभारंभ किया। बाद में श्री शाह ने पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के अवसर पर 14 से 20 सितंबर तक पूरे देश में ‘सेवा सप्ताह’ मनाया। श्री अमित शाह और श्री जगत प्रकाश नड्डा ने सेवा सप्ताह की शुरुआत करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल बांटे और परिसर में सफाई भी की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय गोयल, श्री विजेंद्र गुप्ताा सहित नेताओं ने सेवा कार्य किए।

इस अवसर पर श्री अमित शाह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा पांच साल से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा सप्ताह’ आयोजित कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री का जीवन देश की सेवा और गरीबों के लिए काम करने को लेकर समर्पित रहा है। इसलिए यह उचित है कि हम उनके जन्मदिन के सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएं।’’

श्री शाह ने कहा कि कार्यकर्ता इस अवसर पर सफाई कार्यक्रम, वृक्षारोपण, श्रमदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। इनका उद्देश्य जन कल्याण है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘स्वच्छता ही सेवा, एक बार उपयोग में आने वाले प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन’ के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से भाजपा के सभी सदस्य प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सेवा सप्ताह का आयोजन कर रहे हैं, इस वर्ष भी भाजपा के सभी कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इसको आगे ले जाएंगे। भाजपा ने ‘सेवा सप्ताह’ मनाने के लिये एक समिति का गठन किया है। सेवा सप्ताह में मुख्य फोकस स्वच्छता व सेवा कार्यक्रमों पर रहा। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण व आंख जांच शिविर, दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर, जरूरतमंदों को राहत व मदद कार्यक्रम आदि के आयोजन किए गए।

वहीं, श्री अमित शाह ने भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बीएल संतोष सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया गया है। इसमें अन्य विषयों के अलावा एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में मोदी के कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में मोदी और गुजरात, वैश्विक दृष्टि, प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यों को रेखांकित किया गया है।

जन्मदिन पर मां का लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल रहा। वे स्वयं उस दिन अपने गृहराज्य गुजरात के प्रवास पर रहे। अहमदाबाद में उनके कई कार्यक्रम हुए। श्री मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां हीराबेन से भी मिले और उनका आशीर्वाद लिया। श्री मोदी नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचे। यहां वो सरदार सरोवर बांध पहुंचे और नर्मदा नदी की पूजा और आरती की। इसके बाद वो गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर गए। उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। विदित हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था।

मोदीजी के जन्मदिन पर इंडिया गेट पर काटा गया 69 किलो का लड्डू केक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारी ने 17 सितंबर को रात 12 बजे इंडिया गेट पर लड्डू केक काटा।

श्री मोदी के 69वें जन्मदिन पर श्री मनोज तिवारी ने युवा मोर्चा की टीम के साथ 69 किलो के लड्डू का केक इंडिया गेट पर काटा। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि रात 12 बजे इंडिया गेट पर युवा मोर्चा की टीम के साथ और कवर करने आए पत्रकार, रिपोर्टर, कैमरामैन व एंकर भाइओ-बहनों के साथ 69 किलो का लड्डू केक काटा और अपने समाज सुधारक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु की कामना की। इस दौरान भाजपा के कई नेता उपस्थित रहे।