अमित शाह ने केन्द्रीय गृह मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया

| Published on:

श्री अमित शाह ने 11 जून को केन्द्रीय गृह मंत्री व केन्द्रीय सहकारिता मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। केन्द्रीय गृह मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गृह मंत्रालय देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होकर निरंतर कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि मोदी 3.0 में देश की सुरक्षा नीतियों एवं प्रयासों को नई ऊंचाइयां मिलेगी और भारत आतंकवाद व नक्सलवाद के खिलाफ एक मजबूत शक्ति बनकर उभरेगा।

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में श्री शाह ने कहा,“सहकारिता मंत्रालय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन के अनुसार किसानों को सशक्त बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में निरन्तर कार्य करता रहेगा। हमारी सरकार सहकारिता के विचार को शक्ति देते हुए इस क्षेत्र से जुड़े करोड़ों लोगों को नए अवसर प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध है। मोदी 3.0 में आज पुनः सहकारिता मंत्री का कार्यभार संभालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

श्री अमित शाह पिछली मोदी सरकार में भी केंद्रीय गृह मंत्री रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम पारित कराने में अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में श्री शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से शानदार जीत हासिल की। उन्होंने 10,10,972 वोट हासिल किए और कांग्रेस उम्मीदवार को 7,44,716 वोटों के भारी अंतर से हराया।

नितिन गड़करी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

श्री नितिन गडकरी ने 12 जून को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। श्री अजय टम्टा और श्री हर्ष मल्होत्रा ने भी राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

श्री गडकरी ने मोदी 3.0 में इस भूमिका को फिर से सौंपने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत में तेजी से विश्वस्तरीय और आधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास होगा।

कार्यभार संभालने के बाद श्री नितिन गडकरी ने अपने संदेश में कहा, “सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल रहा हूं, साथ ही राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा जी और श्री हर्ष मल्होत्रा जी भी हैं। मोदी 3.0 में मुझे यह भूमिका फिर से सौंपने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक आभार। आपके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत तीव्र गति से विश्व स्तरीय, आधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित होगा।”

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव श्री अनुराग जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने परिवहन भवन परिसर में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा और श्री हर्ष मल्होत्रा का स्वागत किया।