पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह एवं वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की घोषणा

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 फरवरी, 2024 को घोषणा कर बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव और श्री चौधरी चरण सिंह एवं प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक श्री एमएस स्वामीनाथन को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की घोषणा की। उन्होंने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरसिम्हा राव का कार्यकाल महत्वपूर्ण उपायों का प्रतीक था, जिसने भारत को वैश्विक बाजारों के लिए खोल दिया, जिससे आर्थिक विकास के एक नए युग को बढ़ावा मिला।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह को भी सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न देने की घोषणा की।

उन्होंने श्री चौधरी चरण सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था।

इनके साथ ही हरित क्रांति में अहम भूमिका के लिए मशहूर डॉ. एमएस स्वामीनाथन को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन के दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल भारतीय कृषि को बदल दिया है, बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा और समृद्धि भी सुनिश्चित की है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्री पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न देने के फैसले की सराहना की।