‘अंत्योदय योजना को गोवा की जमीन पर सफलतापूर्वक उतारा गया है’

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 16 अप्रैल, 2023 को दक्षिण गोवा के फरमागुडी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से गोवा में विकास की गति बनाये रखने एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी शासन व्यवस्था के लिए एक बार पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की अपील की।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत द्वारा परिकल्पित स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लिए गोवा सरकार को बधाई देते हुए कहा कि स्वयंपूर्ण गोवा के दस सूत्री कार्यक्रम का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अब सभी के लिए नल का पानी, सभी के लिए बिजली, सभी के लिए स्वच्छता, सभी के लिए स्वास्थ्य, सभी के लिए आवास, सभी के लिए पीएम किसान कार्ड, दिव्यांग को सहायता, वरिष्ठ नागरिकों का सहायता आदि कार्यों के लिए दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्रीजी वीडियो कांफ्रेंसिंग से अधिकारियों को उन जगहों पर भेजते हैं और वहीं पर उनके काम पूरे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं देशभर का दौरा करता हूं। भाजपा की 15 राज्यों में इस समय सरकारे हैं। किसी सरकार ने ऐसा कार्य नहीं किया है, जो भाई प्रमोद ने किया है। यह बॉटम अप स्कीम है अर्थात् नीचे रह गए लोगों को ऊपर उठाने की योजना है। भारतीय जनता पार्टी की अन्त्योदय योजना और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरीब कल्याण योजना की अवधारणा को गोवा की जमीन पर सफलतापूर्वक उतारा गया है। गोवा सरकार ने अपने इस बार के बजट में हाई मोबिलिटी, नवीनीकरण ऊर्जा, पर्यटन, नए पुल, नए फ्लाईओवर, नयी सड़कें, लाडली लक्ष्मी योजना, गर्भवती महिलाओं की योजनाओं के लिए 27,000 करोड़ आवंटित किये हैं। इतने छोटे से प्रदेश के लिए इतनी सारी कल्याणकारी योजनाओं का समावेश केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है।

देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित रखने का काम किया है। कांग्रेस के जमाने में आए दिन पाकिस्तान वाले सरहद में घुसकर हमारे जवानों का सिर काटकर ले जाते थे और उसे कोई जवाब नहीं देता था। केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद आतंकवादियों पर सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक किया गया और भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया।