‘बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में बाबासाहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि व महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
बाबासाहेब डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर केन्द्रीय कार्यालय में पुष्पांजलि व “भारतीय संविधान और सामाजिक चेतना’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता श्री जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री थावरचन्द गेहलोत, केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार व कार्यक्रम के अतिथि श्री सोमप्रकाश, केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद सोनकर, सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा, भाजपा ने की।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता श्री जगत प्रकाश नड्डा ने बाबासाहेब जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर जी का विराट व बहुआयामी व्यक्तित्व है। बाबासाहेब पत्रकार, लेखक, दार्शनिक, विधिज्ञाता, विचारक, सामाजिक आन्दोलनकारी, आधुनिक भारत के निर्माता थे। बाबासाहेब विपरीत परिस्थितियों में काम करते हुए स्वतन्त्र भारत को एक सूत्र में बांधने वाला संविधान तैयार किया। बाबासाहेब के द्वारा तैयार किया गया संविधान भारत का मार्ग प्रशस्त करता है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री थावरचन्द गेहलोत ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार ही बाबासाहेब अम्बेडकर जी के सपनों को पूरा कर रही है। गत 50 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने बाबासाहेब को अपमानित व उपेक्षित करने का कार्य किया। मोदी सरकार ने ही बाबासाहेब के प्रत्येक प्रतीक चिन्ह जन्मभूमि, दीक्षा भूमि, चैत्य भूमि, शिक्षा भूमि व महापरिनिर्वाण स्थल 26 अलीपुर रोड सभी को भव्य स्मारक बनाने का कार्य किया। बाबासाहेब के स्मृति में डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र जनपथ दिल्ली, 21 विश्वविद्यालयों में अम्बेडकर चेयर की स्थापना की, इस प्रकार बाबासाहेब को सम्मानित करने का लगातार प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद सोनकर ने की व स्वागत में श्री जगत प्रकाश नड्डा, श्री थावर चन्द गहलोत व श्री सोमप्रकाश को संविधान की प्रति भेंट की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा 26 नवम्बर संविधान दिवस से 6 दिसम्बर परिनिर्वाण दिवस तक इस पखवाड़े में देश भर के जिलास्तर पर संविधान दिवस व महा परिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये गये। देश के 26 प्रदेशों में जिलास्तर पर संविधान दिवस व परिनिर्वाण दिवस के सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित हुये। मंच का संचालन प्रो. राजकुमार फलवारिया ने किया।

राष्ट्र ने डॉ. बीआर अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 6 दिसंबर को संसद भवन लॉन में आयोजित समारोह में राष्ट्र की ओर से भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. बी आर अम्बेडकर के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

डॉ. अम्बेडकर को उपराष्ट्रपति तथा राज्यसभा के सभापति श्री एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने भी पुष्पांजलि अपर्ति की। महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब को पुष्पांजलि अर्पित करने वाले नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, केन्द्रीय सामाजिक तथा न्याय अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलौत, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री राम दास अठावले, श्री कृष्ण पाल गुर्जर तथा अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल थे। समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत स्वशासी संगठन अम्बेडकर फाउंडेशन ने किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा “सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने संविधान के रूप में देश को अद्वितीय सौगात दी, जो हमारे लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।”