छत्तीसगढ़ : परिवर्तन यात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 15 सितंबर, 2023 को जशपुर, छत्तीसगढ़ के रंजीता स्टेडियम ग्राउंड से राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया और परिवर्तन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय, छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनाव प्रभारी श्री ओम माथुर, छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, छत्तीसगढ़ के भाजपा सह प्रभारी श्री नितिन नबीन सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने कहा कि देश की आदिवासी बेटी और महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया द्रौपदी मुर्मू जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को जी-20 की बैठक के दौरान रात्रि भोज के लिए निमंत्रण दिया। किंतु, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उस निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया। क्या जनजाति से संबंध रखने वाली महामहिम राष्ट्रपति के प्रति भूपेश बघेल का यही सम्मान है? क्या आपकी इज्जत भारत की महामहिम राष्ट्रपति से ज्यादा है? जी-20 में राष्ट्रपति के रात्रि भोज में भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में जाना क्या उनका कर्तव्य नहीं था? कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी 15 अगस्त को लाल किले में उपस्थित नहीं होते हैं। क्या ऐसे लोगों को हटाकर छत्तीसगढ़ में परिवर्तन नहीं लाना चाहिए?
भूपेश बघेल सरकार पर जोरदार हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में 2,161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ, लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का चावल घोटाला हुआ। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में कोयला घोटला, यूरिया घोटाला, गोइंठा घोटाला, गोबर घोटाला हुआ। जिसने गौ माता को नहीं छोड़ा, वह राज्य की जनता का क्या भला करेगी? एक मुख्यमंत्री सीडी कांड पर बेल पर है और उसका निजी सचिव जेल में है। ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कांगेस पार्टी ने 5 साल में सिर्फ छलावा किया। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भूमिहीन लोगों को जमीन देने का वादा किया, अब तक पूरा नहीं हुआ। भूपेश बघेल के दिखाने के दांत और खाने के और हैं। खाने के लिए भ्रष्टाचार और दिखाने के लिए नौजवानों को भत्ता, महिलाओं को सिलेंडर देने
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार की नाकामियों, घोटालों और बदहाल क़ानून-व्यवस्था को राज्य के जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा 1261 किलोमीटर का सफर तय करके बिलासपुर पहुंचेगी। जशपुर से शुरू होने वाली द्वितीय परिवर्तन यात्रा 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान कई आम सभाएं, स्वागत सभाएं और रोड शो भी होंगे।
की बात करते हैं। ये परिवर्तन यात्रा इसलिए निकाली जा रही है क्योंकि हमने पहले भी छत्तीसगढ़ की सेवा की है और आगे भी काम करना चाहते हैं। प्रधानमंत्रीजी ने विकास और जन-कल्याण की जिन-जिन योजनाओं का सूत्रपात किया है, वे सभी काम छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने पर होगा। किसानों, आदिवासियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठाये जाएंगे।
श्री नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग 26.5 लाख घरों में ‘जल जीवन मिशन’ के तहत नल से जल पहुंचाया जा रहा है। राज्य में लगभग 34.5 लाख इज्जत घर बने हैं। छत्तीसगढ़ के 36 लाख परिवार को आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ कवर मिल रहा है। पीएम आवास योजना के तहत 14.80 लाख घरों को बनाने की स्वीकृति दी गई है लेकिन भूपेश बघेल जी ने गरीबों के इन 14.80 लाख लोगों के आवेदन में में से 12 लाख लोगों के आवेदन को दिल्ली पहुंचने से रोक दिया है। कांग्रेस की सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ में 12 लाख लोग आवास से वंचित हो गए हैं। क्या छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार को रहने देना चाहिए?