भाजपा, अपना दल (सोने लाल) और निषाद पार्टी के साथ सभी विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में राजग की उत्तर प्रदेश इकाई की बैठक 19 जनवरी, 2022 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर एकजुट होकर चुनाव लड़ने और जनता के आशीर्वाद से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की भी उपस्थिति रही। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा, अपना दल (सोने लाल) की अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल, उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद एवं उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। बैठक के पश्चात् उत्तर प्रदेश राजग की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी संबोधित किया।

भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ चली

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अपना दल (सोने लाल) और निषाद पार्टी के साथ राजग गठबंधन में उतरी है। हमने लोक सभा चुनाव

डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास का मोमेंटम दिया है। इसके कारण प्रदेश में जमीनी स्तर में गरीबों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के जीवन-स्तर में उत्थान हुआ है और प्रदेश में विकास की नई कहानी दिखने को मिली है

भी साथ में लड़ा था। विगत दो-तीन दिनों में राजग की सहयोगी दलों के साथ विस्तार में चर्चा हुई है। भारतीय जनता पार्टी, अपना दल (सोने लाल) और निषाद पार्टी के साथ प्रदेश की सभी 403 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

श्री नड्डा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ चली है और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने इस मंत्र को जमीन पर उतारा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास की नई छलांग लगाई है। डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास का मोमेंटम दिया है। इसके कारण प्रदेश में जमीनी स्तर में गरीबों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के जीवन-स्तर में उत्थान हुआ है और प्रदेश में विकास की नई कहानी दिखने को मिली है। चाहे रोड कनेक्टिविटी हो, मेट्रो हो या हवाई मार्ग— हर जगह उत्तर प्रदेश में विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोशल इंडिकेटर्स और विशेषकर मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने काफी प्रगति की है।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टमेंट का एक प्रमुख डेस्टिनेशन बन चुका है। पहले निवेशक अपना इन्वेस्टमेंट वापस ले रहे थे, आज वे निवेश कर रहे हैं। पलायन रुका है और गरीब कल्याणकारी योजनाएं घर-घर पहुंची हैं। चाहे उजाला योजना हो, उज्ज्वला योजना हो, आयुष्मान भारत हो, सौभाग्य योजना हो, गरीब कल्याण अन्न योजना हो, किसान सम्मान निधि हो, प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार योजना हो— हर योजना ने विकास को एक नई गति दी है।

योगी आदित्यनाथ सरकार में कानून-व्यवस्था सुदृढ़

श्री नड्डा ने कहा कि महिलाओं और युवाओं के विकास को केंद्र में रखकर डबल इंजन की सरकार में काम हुआ है। पिछले पांच वर्षों में योगी आदित्यनाथ सरकार में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और कानून का शासन कायम हुआ है। पांच साल पहले उत्तर प्रदेश की जो स्थिति थी, उससे हम सभी परिचित हैं। पहले उत्तर प्रदेश की जनता पलायन को मजबूर थी, आज पलायन कराने वालों का पलायन हो रहा है। सपा-बसपा के कार्यकाल में शाम के बाद जिंदगी थम जाती थी। अपहरण और माफियाराज ने पूरे उत्तर प्रदेश को जकड़ लिया था। माफिया और सरकार का एक नेक्सस हुआ करता था सपा-बसपा सरकार में। पांच साल में उत्तर प्रदेश में माफिया राज का अंत हुआ है। आज उत्तर प्रदेश में आम आदमी चैन से जी सकता है, काम कर सकता है और आगे बढ़ सकता है। भाजपा ने जो कहा है, उसे पूरा कर के दिखाया है। सोच ईमानदार है, काम असरदार है।

भाजपा-अपना दल (सोनेलाल) गठबंधन की यात्रा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ी है: अनुप्रिया पटेल
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अपना दल (सोने लाल) की अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और अपना दल (सोने लाल) के गठबंधन की यात्रा 2014 से निरंतर एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ी है। इस गठबंधन को उत्तर प्रदेश की जनता का अपार भरोसा प्राप्त हुआ है। राजग की डबल इंजन की सरकार में सामाजिक न्याय की अवधारणा और प्रबल हुई है। यूपी में राजग का गठबंधन विकास और सामाजिक न्याय का गठबंधन है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत राजग सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी। साथ ही, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूल में दाखिले में भी आरक्षण दिया गया। ओबीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा को भी बढ़ाया गया। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को नीट (NEET) में एआईक्यू के तहत आरक्षण देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूरा लागू किया। इतना ही नहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार ने आरक्षण में तमाम विसंगतियों का भी समाधान किया है।

विपक्ष पर हमला करते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि ये मोदी सरकार है जिसने राज्यों को ओबीसी सूची के निर्धारण का भी अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली से लेकर कर्मस्थली का भी पुनरुद्धार कराया और पंचतीर्थ के रूप में इसका विकास किया। हमारी सरकार ने वन उत्पादों पर भी एमएसपी का लाभ दिया है और दलितों को मिलने वाली सहायता राशि भी हमारी सरकार ने ही बढ़ाई है।

डबल इंजन की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास किया : डाॅ. संजय निषाद

निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने राजग का सहभागी बनते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को नीचे तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया था, हम उसी संकल्प पथ पर अडिग भाव से आगे बढ़ रहे हैं। मैं पूर्ण विश्वास के साथ यह कहना चाहता हूं कि राजग उत्तर प्रदेश में इस बार भी भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस, सपा, बसपा— सब दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने का दम भरा करती थी लेकिन कभी भी उनकी भलाई के लिए इन पार्टियों ने कुछ भी नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास किया। प्रधानमंत्रीजी ने अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाया, मछुआरों को टेक्नोलोजी से जोड़ा और मछुआरों के कल्याण के लिए अलग से बजट का प्रावधान करते हुए अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी सुरक्षा के लिए प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में राजग को लगातार आशीर्वाद मिल रहा है। हमने जिस तरह 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश में जीत दर्ज की थी, उसी तरह इस बार भी राजग भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहा है। डबल इंजन की सरकार की हर योजना का लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिला है।