पश्चिम बंगाल: बलात्कार मामला
हंसखली गैंगरेप और हत्याकांड मामले पर भारतीय जनता पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने 20 अप्रैल, 2022 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी। श्री नड्डा द्वारा गठित इस कमेटी में पांच सदस्य शामिल थे;
••• श्रीमती रेखा वर्मा, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद
••• श्रीमती बेबी रानी मौर्य, उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री
••• श्रीमती वानथी श्रीनिवासन, भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष और तमिलनाडु विधायक
••• श्रीमती खुशबू सुंदर, विशेष आमंत्रित, एनईसी, महाराष्ट्र, और
••• श्रीमती रूपमित्र चौधरी, पश्चिम बंगाल विधायक
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कमेटी की सदस्य श्रीमती रूपमित्र चौधरी ने कहा, “हमने जमीन पर जो कुछ भी देखा, उसके बारे में हमने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा को एक प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है। हमने इस पर चर्चा की और उन्होंने मामले की जानकारी ली। हम उन्हें एक व्यापक रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपेंगे।”
पीड़िता के घर से मिटाए सबूत
श्रीमती चौधरी ने आगे कहा, “इस मामले में प्रशासन द्वारा पीड़िता के घर से लेकर श्मशान घाट तक के सारे सबूत मिटा दिए गए हैं। पुलिस काम नहीं कर रही है और गांव के लोगों में डर का माहौल है। मृतक के परिजनों को यह भी नहीं पता कि पीड़िता जली है या नहीं। आरोपी पक्ष द्वारा परिवार के सदस्यों को धमकाया जा रहा है।
श्रीमती चौधरी ने कहा, ‘‘प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। पश्चिम बंगाल में आए दिन हिंसा हो रही है। हालांकि, हमें उम्मीद है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।’’
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हंसखली में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के बाद 14 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने मामले में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत नेता के बेटे पर आरोप लगाया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है।