गुजरात में 7वीं बार भाजपा सरकार

| Published on:

भूपेंद्र पटेल ने ली दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ
16 मंत्रियों ने भी ली शपथ

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद 12 दिसंबर, 2022 को श्री भूपेंद्र पटेल ने 18वें मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड मैदान में एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री सहित 16 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई। इसमें से आठ कैबिनेट मंत्री, दो राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं छह राज्य मंत्री हैं।

प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री एवं
मंत्रियों को शपथ लेने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री भूपेंद्रभाई पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “श्री भूपेंद्रभाई पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने मंत्रियों के रूप में शपथ ली है। यह एक ऊर्जावान टीम है, जो गुजरात को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री

गुजरात प्रगति व समृद्धि का
स्वर्णिम अध्याय लिखेगा: जगत प्रकाश नड्डा

शपथ ग्रहण समारोह के बाद श्री भूपेंद्र पटेल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई देते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, “श्री भूपेंद्र पटेल जी को पुनः गुजरात के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश प्रगति व समृद्धि का स्वर्णिम अध्याय लिखेगा। ”
श्री नड्डा ने आगे ट्वीट कर कहा, “आज (21 दिसंबर) गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल जी से भेंटकर उन्हें सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश विकास के शिखर पर पहुंचेगा।”

(संगठन) श्री बी.एल. संतोष सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे।

इसके साथ ही भाजपा एवं राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीगण— योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), श्री शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश), श्री बसवराज बोम्मई (कर्नाटक), श्री हिमंत बिस्वा सरमा (असम), श्री मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा), डॉ. प्रमोद सावंत (गोवा), श्री पुष्कर सिंह धामी (उत्तराखंड), श्री माणिक साहा (त्रिपुरा), श्री नेफियू रियो (नागालैंड), श्री एकनाथ शिंदे (महाराष्ट्र) एवं श्री देवेंद्र फडणवीस (उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र) शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।

नए मंत्रिमंडल में जिन नेताओं को जगह मिली है, उनमें से 11 पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं। विदित हो कि गुजरात में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे। यहां 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुए थे। 8 दिसंबर को घोषित हुए नतीजों में भाजपा ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत प्राप्त की थी। 17 सीटें कांग्रेस को और 5 सीटें आम आदमी पार्टी को मिली थीं।

हर वर्ग के कल्याण के प्रति पूरी निष्ठा व
समर्पण भाव से कार्य करें : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “श्री भूपेंद्र पटेल को पुनः गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई। गुजरात की जनता ने भाजपा की विकास की राजनीति को अभूतपूर्व समर्थन दिया है। मुझे विश्वास है कि नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भूपेन्द्र जी की डबल इंजन सरकार गुजरात के गौरव व विकास को नए शिखर पर ले जाएगी।”

उन्होंने कहा, “गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल जी से भेंट हुई। मुझे विश्वास है कि मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में गुजरात सरकार प्रदेश को प्रगति के नए शिखर पर ले जाएगी।”

एक सफल आगामी कार्यकाल की
शुभकामनाएं : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ट्वीट कर कहा, “दूसरे कार्यकाल के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए श्री भूपेंद्र पटेल जी को बधाई। मैं आश्वस्त हूं, वह राज्य को विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों तक आगे ले जाना जारी रखेंगे। एक सफल आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं।”

उन्होंने आगे कहा, “गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल से भेंट की। एक सफल आगामी कार्यकाल हेतु उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”

भूपेंद्र पटेल चुने गए विधायक दल के नेता

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने 10 दिसंबर, 2022 को श्री भूपेंद्र पटेल को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम’ में हुई बैठक में श्री पटेल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता घोषित किया गया। श्री पटेल ने 9 दिसंबर को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राज्य में नई सरकार के गठन से पहले अपना इस्तीफा दे दिया था।

‘कमलम’ में नवनिर्वाचित 156 विधायकों की बैठक हुई, जहां विधायक श्री कनु देसाई ने विधायक दल के नेता के रूप में श्री भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

“भाजपा ने संकल्प पत्र में जिन मुद्दों को शामिल किया है, उन तमाम मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य के लोगों ने भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर जो भरोसा किया है, उसे हम टूटने नहीं देंगे”

विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा संसदीय दल के सदस्य श्री बी.एस. येदियुरप्पा एवं केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल एवं पूर्व शिक्षा मंत्री श्री भूपेंद्र चूडासामा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जिन मुद्दों को शामिल किया है, उन तमाम मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य के लोगों ने भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर जो भरोसा किया है, उसे हम टूटने नहीं देंगे।

                                                          भूपेंद्र रजनीकांत पटेल
जीवन परिचय

श्रीभूपेंद्र रजनीकांत पटेल ने 12 दिसंबर, 2022 को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की कुल 182 सीटों में से 156 सीटों पर रिकॉर्ड जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही प्रदेश में लगातार 7वीं बार भाजपा सरकार बनी है।

श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने मेमनगर नगरपालिका के सदस्य के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी और 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र (अहमदाबाद) से विधायक चुने गए।

श्री पटेल अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे और उन्होंने वर्ष 2010 से 2015 तक थलतेज वार्ड के नगरसेवक के रूप अपने दायित्व को निभाया। श्री पटेल के पास एक व्यापक प्रशासनिक अनुभव है।

उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1995 में की, जब उन्हें मेमनगर नगरपालिका की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक नगरपालिका में अपनी सेवाएं दी, वह 1999-2000 और 2004-2006 के दौरान स्थानीय निकाय के अध्यक्ष रहे।
उन्होंने 2008 और 2010 के बीच अहमदाबाद नगर निगम स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। बाद में, वे 2010 से 2015 तक पार्षद रहे। अपने इस कार्यकाल के दौरान श्री पटेल अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रहे।

2015 में उन्हें अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
2017 में श्री पटेल घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से 1,17,000 मतों के बड़े अंतर से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा के सदस्य बने।

श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने 13 सितंबर, 2021 को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
15 जुलाई, 1962 को अहमदाबाद में जन्मे श्री पटेल के पास गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक और सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है।

‘स्वयं से पहले सेवा’ में दृढ़ विश्वास रखने वाले श्री पटेल कम उम्र से ही एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता बन गये थे। वे मेमनगर पंडित दीनदयाल पुस्तकालय के सक्रिय सदस्य भी रहे।

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी नई भूमिका में श्री भूपेंद्र पटेल गुजरात के नागरिकों की सेवा करने का एक बड़ा अवसर देखते हैं और वह प्रदेश में सुशासन के नए मानदंड स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

श्री पटेल को बैडमिंटन और क्रिकेट खेलना पसंद है। वे दादा भगवान द्वारा स्थापित अक्रम विज्ञान आंदोलन के अनुयायी रहे। श्री पटेल सरदार धाम और विश्व उमिया फाउंडेशन में ट्रस्टी के रूप में अपने दायित्व को निभा रहे हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मा. श्री भूपेंद्र पटेल जी व साथी मंत्रीगणों को हार्दिक बधाई! माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आप लोक कल्याण, गरीब उत्थान के संकल्प को साकार करते हुए विकास के नए प्रतिमान स्थापित करें, यही शुभकामनाएं देता हूं।
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

गुजरात में प्रचंड बहुमत के साथ पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री भूपेंद्र पटेल जी को बधाई! जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा में आस्था दिखाते हुए जो ऐतिहासिक जनादेश दिया है, वह गुजरात को दीर्घकालिक विकास एवं समृद्धि के पथ पर अग्रसर करेगा।
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा

श्री भूपेंद्र पटेल जी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की पुन: शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। यह जनसेवा के प्रति आपके समर्पण की पुष्टि है। मुझे विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आप गुजरात को विकास के पथ पर और आगे ले जाएंगे।
हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री भूपेंद्र पटेल जी को अनंत शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में डबल इंजन सरकार, गुजरात को दोगुनी गति से विकासपथ पर अग्रसर करेगी, आजादी के अमृतकाल में गुजरात से बह रही विकास की बयार सम्पूर्ण राष्ट्र में अबाध बहेगी।
प्रो. (डॉ.) माणिक साहा, मुख्यमंत्री, त्रिपुरा

Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) / Twitter

श्री भूपेंद्र पटेल जी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई! जैसा कि आप दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश गौरव प्राप्त करेगा और समृद्धि बनेगा। शुभकामनाएं!
पेमा खांडू, मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश

श्री भूपेंद्र पटेल जी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की पुनः शपथ लेने पर हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में गुजरात विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प की पूर्णता में महत्वपूर्ण सहयोगी सिद्ध होगा।
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

श्री भूपेंद्र पटेल जी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की पुनः शपथ लेने एवं उनके समस्त नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन व आपके ऊर्जावान नेतृत्व में गुजरात विकास के पथ पर अविराम गतिशील रहेगा। आप सभी को उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

श्री भूपेंद्र पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई, यह मुख्यमंत्री के रूप में आपका दूसरा कार्यकाल है और प्रदेश की सत्ता में एक दल के रूप में भाजपा का सातवां कार्यकाल है। यह उनके सुशासन और प्रशासन में गुजरात के लोगों के विश्वास का स्पष्ट प्रमाण है।
बसवराज बोम्मई, मुख्यमंत्री, कर्नाटक

गुजरात में शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ। श्री भूपेंद्र पटेल जी और आज शपथ लेने वाले मंत्रिपरिषद के सदस्यों को हार्दिक बधाई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
डॉ. प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा

श्री भूपेंद्र पटेल जी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली। मैं आपके और मंत्रिपरिषद के सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।
नेफियू रियो, मुख्यमंत्री, नागालैंड