भाजपा ने समग्र कर्नाटक का कल्याण करने की जिम्मेदारी ली है : अमित शाह

| Published on:

विजय संकल्प रथ यात्रा (कर्नाटक)

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 3 मार्च, 2023 को कर्नाटक में बीदर और देवनहल्ली से भाजपा के राज्यव्यापी तीसरे और चौथे विजय संकल्प रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी.एस. येदियुरप्पा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कटील सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता और बड़ी संख्या में जनता एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि मैं आज तीन चार दिन से कांग्रेस का बयान देख रहा हूं। कांग्रेस के पास विजय का कोई सूत्र ही नहीं है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। ये लोग क्या नारे लगा रहे हैं? ये लोग नारे लगा रहे है कि ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। आम आदमी पार्टी के नेता कहते हैं कि ‘मोदी, तुम मर जाओ’। अरे भाई! आपके कहने से क्या होता है? ऐसा कहने से ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा] क्योंकि देश की 130 करोड़ जनता अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती है।

कांग्रेस के अपशब्दों पर तीखा प्रहार करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सिद्धारमैया जी, डीके शिवकुमार जी सहित सभी कांग्रेस नेता सुन लें कि आप जितना कीचड़ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर उछालोगे, उतना ही कमल खिलकर बाहर आएगा क्योंकि कमल का कीचड़ के बीच में सुगंध फैलाना ही सहज स्वभाव है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने समग्र कर्नाटक का कल्याण करने की जिम्मेदारी ली है। भाजपा की सरकार में अनुच्छेद 371-J का अनुपालन हुआ है। हमारी सरकार ने कल्याण कर्नाटक रिजन डेवलपमेंट बोर्ड के लिए पहले 3,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया था। इस बजट में मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी ने 5,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। मै पूछता हूं सिद्धारमैया जी आपने क्या किया था? आपने केवल और केवल दिल्ली के एक परिवार के लिए एटीएम बनकर भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली पहुंचाया।