राष्ट्र के विकास एवं अंत्योदय के प्रति संकल्पित भाजपा

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रांची, झारखंड में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर अपने संबोधन में उन सभी जनजातीय योद्धाओं का स्मरण किया, जिन्होंने राष्ट्र के स्वतंत्रता आंदोलन की बलिवेदी पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। विदेशी दासता से मुक्ति के लिए चले स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय योद्धाओं की वीरता आज भी पूरे राष्ट्र को प्रेरित करती है तथा उनकी समृद्ध विरासत देश के युवाओं को दिशा दिखा रही है। देश के हर भाग में जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी शासन के विरुद्ध अपने रक्त एवं पसीने से प्रेरणादायी संघर्ष किया है। उनका संघर्ष देश के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। देश के इन जनजातीय राष्ट्रीय नायकों के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता एवं सम्मान व्यक्त करने के लिए ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ष भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाने का आह्वान किया है।

महिला, अनु.जाति, अनु.जनजाति, समाज के पिछड़े एवं वंचित वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं के साथ भाजपा जनता को भ्रष्टाचार-मुक्त शासन देने के लिए कृतसंकल्पित है

जहां मध्य प्रदेश में 77 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, वहीं छत्तीसगढ़ में मतदान के दूसरे चरण में 75 प्रतिशत से अधिक मत डाले गए हैं। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने राज्य को ‘बीमारू राज्यों’ की श्रेणी से बाहर निकालकर व्यापक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त किया है। परिणाम यह है कि आज देश में तेजी से विकास कर रहे राज्यों में मध्य प्रदेश को गिना जाता है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मध्य प्रदेश के लिए जारी ‘दृष्टि पत्र’ में किसान, मजदूर, युवा, महिला, अनु.जाति, अनु.जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अन्य वंचित समुदायों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से राज्य के उज्ज्वल भविष्य की रूपरेखा रखी है। जहां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि राज्य में किसानों की समृद्धि को सुनिश्चित करते हैं, वहीं न्यूनतम समर्थन मूल्य से किसानों को अपनी उपज का लाभदायक मूल्य प्राप्त होगा। हर संभाग में आईआईटी एवं आईआईएम जैसे प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा महाविद्यालयों के खुलने से युवाओं के लिए अनेक प्रकार के नए अवसरों का निर्माण होगा। ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’, 450 रुपए में उज्ज्वला लाभार्थियों को गैस सिलिंडर, गरीबी रेखा के नीचे के परिवार की महिलाओं को स्नातकोत्तर निःशुल्क शिक्षा’, लाडली लक्ष्मी एवं लखपति दीदी योजना, अटल मेडिसिटी, हर जनजातीय जिले में नए चिकित्सा महाविद्यालय तथा जबलपुर एवं ग्वालियर में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था जैसे अनेक जनकल्याणकारी कदम से निश्चित ही मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयों को छुएगा।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा राजस्थान के लिए जारी ‘दृष्टि पत्र’ महिलाओं के लिए स्नातकोत्तर तक निःशुल्क शिक्षा एवं किसानों की नीलाम हुई भूमि की उचित मुआवजा सुनिश्चित करता है। जहां ‘मातृ वंदन’ योजना की राशि को 4000 रुपए से बढ़ाकर 6000 रुपए किया जाएगा, वहीं उज्ज्वला लाभार्थी महिलाओं को मात्र 450 रुपए में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा। यह ‘दृष्टि पत्र’ राजस्थान के हर संभाग में आईआईटी एवं आईआईएम की तर्ज पर प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा महाविद्यालय खोलकर नई पीढ़ी के लिए अनेक नए अवसरों का सृजन करेगा। ‘लाडली प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत मेधावी युवतियों को 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्कूटी देने का भी प्रावधान किया गया है। आज जब राजस्थान को एक नारी विरोधी कुशासन वाली कांग्रेस सरकार से संघर्ष करना पड़ रहा है, भाजपा हर जिले में महिला पुलिस चौकी, हर पुलिस चौकी में महिला डेस्क तथा एंटी-रोमियो स्क्वाॅड गठितकर राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

तेलंगाना के लिए भाजपा ‘दृष्टि पत्र’ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा जारी किया गया। इस दृष्टि पत्र में राज्य में हर वर्ष 17 सितंबर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ तथा हर वर्ष 27 अगस्त को ‘रजाकार विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने का संकल्प है। राज्य में महिला, अनु.जाति, अनु.जनजाति, समाज के पिछड़े एवं वंचित वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं के साथ भाजपा जनता को एक भ्रष्टाचार-मुक्त शासन देने के लिए कृतसंकल्पित है। आज हर राज्य में भाजपा ने एक ऐसे जनांदोलन का रूप ले लिया है जो न केवल ‘अंत्योदय’ के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर समाज में गरीब से गरीब, अंतिम पायदान के व्यक्ति की सेवा करते हुए विकसित भारत के निर्माण को समर्पित है। राष्ट्र के लिए अपने स्वप्नों को साकार करने के लिए जनता आज भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दे रही है।

                                                                 shivshaktibakshi@kamalsandesh.org