भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात प्रवास

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 14 जुलाई, 2023 को हिमाचल प्रदेश के पंडोह, मंडी, कुल्लू, बड़ा भुही और मनाली में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से चर्चा भी की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और भाजपा की ओर से पूरा सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिया।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल भी श्री नड्डा के साथ रहे। मंडी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अनुराग ठाकुर भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ थे। कुल्लू में उन्होंने ब्यास नदी में आई बाढ़ और भारी बारिश से हुए भयावह नुकसान का आकलन किया और त्रासदी से प्रभावित लोगों के साथ मुलाक़ात भी की। मनाली में उन्होंने सासे और आलू ग्राउंड और उसके आसपास के इलाकों में प्राकृतिक आपदा के कारण आई भीषण तबाही का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह लगातार हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जिस तरह बिना समय गंवाए िबना एनडीआरएफ की 13 टीमों को वहां राहत व बचाव कार्यों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लगाया है, वह देवभूमि के प्रति भारत सरकार की संवेदनशीलता को दिखाता है। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के तहत गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को 180.40 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है, जिसका लाभ राहत-बचाव व पुनर्वास कार्यों को मिलेगा। स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के तहत भी केंद्र सरकार ने 42 करोड़ 80 लाख रुपये जारी किये हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि गृह मंत्रालय ने 1 PARA SF के 01 Column, 02 MI-17 V हेलिकॉप्टर और 205 आर्मी एवियेशन स्क्वाड्रन को भी राहत और बचाव कार्यों के लिए हिमाचल प्रदेश में तैनात किया है। हजारों लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।