असम उपचुनाव में भाजपा की जीत

| Published on:

भाजपा ने माजुली (एसटी) विधानसभा पर फिर एक बार जीत हासिल की। भाजपा प्रत्याशी भुबन गम ने एजेपी के संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार चित्तरंजन बसुमतारी को 42,141 वोटों से हराया और 69.86 प्रतिशत मत हासिल किये। भाजपा प्रत्याशी को जहां 67,242 मत मिले, वहीं विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार को 25,101 मत ​प्राप्त हुए। ऐसे ही एसयूसीआई (सी) के भाटी रिचोंग को 2,265 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे। इस उपचुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए गए।

कांग्रेस ने इस उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था और यह सीट एजेपी के लिए छोड़ दी ​थी।

इस विधासभा सीट के लिए 7 मार्च को मतदान हुआ था। असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सत्तारूढ़ गठबंधन में विश्वास जताने के लिए माजुली द्वीप के लोगों को धन्यवाद दिया। श्री सरमा ने ट्वीट किया कि माजुली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भुबन गम की बड़ी जीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के उनके दृष्टिकोण में जनता के विश्वास को दर्शाती है।

126 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के पास अब 79 विधायक हैं, जिसमें भाजपा के 63, अगप के नौ और यूपीपीएल के सात हैं। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस के 27, एआईयूडीएफ के 15, बीपीएफ के तीन, माकपा के एक और एक निर्दलीय सदस्य हैं।