केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने 14 अक्टूबर, 2021 को कहा कि भाजपा गोवा में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटने के लिए तैयार है। श्री शाह ने तालेगांव में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अपने प्रवास के दौरान भाजपा विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की। उन्होंने दक्षिण गोवा के धारबंदोरा में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर के ‘भूमि पूजन’ के एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया।
श्री मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए श्री शाह ने कहा कि देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और श्री पर्रिकर को युगों-युगों तक याद रखेगा क्योंकि उनके नेतृत्व में हमारे सशस्त्र बल के जवानों को ‘वन रैंक-वन पेंशन’ की सौगात मिली थी।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कई वर्षों तक जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद एक आम बात थी, लेकिन जब पुंछ में हमला हुआ, तो पहली बार भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की गई और तत्कालीन रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भाजपा जयघोष के बीच श्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र और गोवा की भाजपा सरकार ने पिछले एक दशक में कई विकास कार्यों को पूर्ण किया है और राज्य को एक स्थिर सरकार दी है। उन्होंने कहा कि गोवा की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार राज्य के विकास में मदद करेंगी।
कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव अभी बहुत दूर है, लेकिन वह आज ही अपना मन बना लें। भाजपा सरकार को पूर्ण बहुमत से वापस लाओ, मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के विकास कार्यों पर मुहर लगाओ।
गोवा में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण
श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत की सराहना करते हुए कहा कि गोवा में पात्र आबादी को पहली खुराक देकर शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गोवा में कोविड-19 महामारी से निपटने का तरीका देश में सबसे अच्छा है।
गोवा सरकार ने हर चुनौती का बड़ी कुशलता से मुकाबला किया और कोरोना महामारी का बखूबी सामना किया। इस बीमारी का सामना करते हुए यह देश के अग्रणी राज्यों में से एक था। मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि मोपा हवाई अड्डा एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन का बनाने और राज्य में विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाएं विकास के प्रति भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।
एनएफएसयू परिसर का शिलान्यास
राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) की आधारशिला रखते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि गोवा में शुरू होने वाले फोरेंसिक विश्वविद्यालय का उद्देश्य दोषसिद्धि दर में सुधार करना, गोवा के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना और फोरेंसिक विज्ञान में जनशक्ति की कमी को पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि छह साल से अधिक की सजा वाले अपराधों में फोरेंसिक वैज्ञानिकों का दौरा अनिवार्य किया जाना चाहिए। इसके साथ ही, श्री शाह ने कहा कि देश के 600 जिलों में जिला स्तर पर फॉरेंसिक टीमें तैनात होनी चाहिए और मोबाइल फॉरेंसिक वैन भी होनी चाहिए। इसके लिए हमें 30,000-40,000 फोरेंसिक वैज्ञानिकों की जरूरत होगी। हम उन्हें कहां से लाएंगे? कुशल जनशक्ति की कमी है। केवल शिक्षा ही इसका उत्तर है और इसीलिए फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है।
उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में रोजगार भी मिलेगा। 10 साल में लोग कहेंगे कि ज्यादातर फॉरेंसिक वैज्ञानिक गोवा से आते हैं। उन्होंने कहा कि गोवा एनएफएसयू को पर्यटन, एनडीपीएस अधिनियम और तटीय पुलिसिंग जैसे गोवा से संबंधित मुद्दों को भी पूरा करना चाहिए।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के गोवा प्रभारी श्री देवेन्द्र फडणवीस, मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।