असम में भाजपा ने केएएसी की सभी 26 सीटें जीतीं कांग्रेस नहीं खोल पायी खाता

| Published on:

कांग्रेस नहीं खोल पायी खाता

त्तर-पूर्वी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 12 जून, 2022 को घोषित असम के कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद् (केएएसी) के परिणामों मे सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। इन 26 सीटों के लिए 08 जून को मतदान हुआ था।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की प्रचंड जीत की सराहना की और लोगों को आश्वासन दिया कि पार्टी असम की प्रगति के लिए काम करती रहेगी। “कार्बी आंगलोंग में ऐतिहासिक परिणाम! मैं लोगों को भाजपा में उनके निरंतर विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि हम असम की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयास उत्कृष्ट रहे हैं। उन्हें प्रणाम!”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, “केएएसी चुनावों में इस शानदार जीत के लिए सभी असम भाजपा के सदस्यों और कार्यकर्ताओं को बधाई। यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के विजन में लोगों के विश्वास और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस जनादेश के लिए लोगों को धन्यवाद।”

मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हम लगातार दूसरी बार केएएसी चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कार्बी आंगलोंग के लोगों के समक्ष नतमस्तक हैं।” श्री सरमा ने कहा कि शहरी निकाय और जीएमसी चुनावों में जीत के बाद, यह विशाल जीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ के विजन में जनता के भरोसे को दिखाता है।

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2021 में कार्बी आंगलोंग जिले के पांच उग्रवादी समूहों के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद केएएसी के लिए यह पहला चुनाव था। पिछले साल ‘कार्बी आंगलोंग समझौते’ की मोदी सरकार की इस ऐतिहासिक पहल के बाद 1,000 से अधिक उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था, साथ ही कार्बी क्षेत्रों के लिए 1,000 करोड़ रुपये के ‘विशेष विकास पैकेज’ की घोषणा भी हुई थी।

महाराष्ट्र विधान परिषद् चुनाव में भाजपा ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की

हा विकास अघाड़ी गठबंधन को एक बड़ा झटका देते हुए भाजपा ने 20 जून, 2022 को संपन्न हुए महाराष्ट्र विधान परिषद् के चुनाव में पांच सीटें जीतीं, जबकि सत्तारूढ़ शिवसेना और राकांपा को दो-दो सीटें मिलीं। भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीण दारेकर, श्री राम शिंदे, श्री श्रीकांत भारतीय, श्री उमा खापरे और श्री प्रसाद लाड ने जीत दर्ज की।

दूसरी ओर, सत्तारूढ़ गठबंधन को क्रॉस वोटिंग के बाद हार का सामना करना पड़ा। सत्तारूढ़ एमवीए के लिए दो सप्ताह के भीतर यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले भाजपा ने 10 जून को राज्यसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी।

भाजपा ने पांच उम्मीदवार जबकि एमवीए ने 10 एमएलसी सीटों के लिए छह उम्मीदवार उतारे। संख्या कम होने के बावजूद भाजपा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने में सफल रही।

जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमारे सभी पांच उम्मीदवार चुनकर आये हैं। राज्यसभा में भाजपा को 123 वोट मिले। परिषद् चुनाव में हमें 134 वोट मिले। हमारे पांचवें उम्मीदवार को जीताने के लिए हमारे पास संख्या बल नहीं था, लेकिन फिर भी हमें कांग्रेस के दो उम्मीदवारों से ज्यादा वोट मिले।”