भाजपा कार्यकर्ताओं ने मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 6 अप्रैल, 2022 को पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी झंडे का ध्वजारोहण किया और तत्पश्चात् देश की एकता एवं अखंडता के अग्रदूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने भाजपा कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन से पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री नड्डा ने उनका इस कार्यक्रम में अभिनंदन किया और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में देश के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने विचारधारा, राष्ट्रसेवा एवं जन सेवा को समर्पित विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं, सभी मंडल, जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों और बूथ कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उनके जीवन में आगे बढ़ते रहने की मंगलकामना की।

मैं एक ही बात कहूंगा कि– “तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें या ना रहें।” इसी मंत्र को लेकर हमारे करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बताये रास्ते पर चल रहे हैं और चलते रहेंगे

उन्होंने कहा कि यह हम लोगों के लिए अपार हर्ष का अवसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया है। हम सबका जिन्होंने हमेशा मार्गदर्शन किया है और विषम परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की राह दिखाई है, ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्रीजी का आज के पावन दिन हम सभी को संबोधन और मार्गदर्शन मिलनेवाला है। मैं अपनी ओर से और आप सभी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं। स्थापना से लेकर आज तक, श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जीजी, पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयीजी, श्रद्धेय सुंदर सिंह भंडारीजी, आदरणीय कुशाभाऊ ठाकरेजी, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणीजी जैसे मनीषी महापुरुषों ने पार्टी को सींचा है और इन्हीं मनीषी महापुरुषों के त्याग, तपस्या और बलिदान के बल पर हमने लोक सभा में 2 सांसदों से 303 तक की यात्रा की है।

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में दोबारा पहले से भी अधिक बहुमत के साथ हमारी सरकार बनी है जो जन-जन के कल्याण और गरीबों की सेवा के भाव से ओतप्रोत है। आज देश के 17 राज्यों में भाजपा और भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं, लोक सभा और राज्य सभा मिलाकर पार्टी के 400 से अधिक सांसद हैं और 1300 से अधिक विधायक हैं। यह हम सबके लिए गौरवमय अवसर है और हमारा परम सौभाग्य भी कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को लगातार आगे बढ़ता हुआ देख रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी को केवल एक राजनैतिक दल के रूप में ही नहीं जाना जाता है, बल्कि इसका सामाजिक और मानवीय पक्ष भी उजागर हुआ है। कोरोना काल में प्रधानमंत्रीजी के सेवा ही संगठन के आह्वान को धरातल पर उतारकर हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं ने मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमारे कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कोरोना काल में हर जरूरतमंद की हरसंभव मदद की। पूरी दुनिया में भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने कोरोना काल में जन-जन की सेवा कर स्पष्ट कर दिया कि भाजपा का लक्ष्य ‘सेवा’ है। भाजपा ने इस बात को पूरी दुनिया में स्थापित किया कि राजनैतिक दल का कार्य सेवा भी होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की छवि में बहुत बड़ा अंतर आया है। भाजपा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत तो थी ही, अब यह गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, किसानों, युवाओं, महिलाओं सहित अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति की पार्टी है, उनके आंसू पोछनेवाली पार्टी है, उनका सशक्तिकरण करते हुए देश को आगे बढ़ाने वाली पार्टी है। भाजपा की पहचान और छवि यही है।