भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ : त्रिपुरा के विकास का रोडमैप

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 9 फरवरी, 2023 को रबींद्र भवन, अगरतला में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के निमित्त भाजपा ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा-गठबंधन की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में राज्य में हुए विकास कार्यों को उल्लेखित करते हुए विश्वास व्यक्त किया और कहा कि अगले पांच वर्षों में हम त्रिपुरा को एक समृद्ध प्रदेश बनायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ त्रिपुरा के विकास का रोडमैप है। कार्यक्रम में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री विप्लब देब, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव भट्टाचार्य, नॉर्थ-ईस्ट के भाजपा कोऑर्डिनेटर डॉ. संबित पात्रा, को-कोऑर्डिनेटर श्री ऋतुराज सिन्हा, श्री महेश शर्मा एवं प्रदेश के चुनाव प्रभारी श्री महेंद्र सिंह और संकल्प पत्र समिति के चेयरमैन श्री अशोक सिन्हा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और त्रिपुरा सरकार में मंत्री व विधायक उपस्थित थे।

प्रमुख संकल्प: ‘उन्नत त्रिपुरा – श्रेष्ठ त्रिपुरा’ संकल्प पत्र 2023

त्रिपुरा के लिए भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख घोषणाओं को उद्धृत करते हुए श्री नड्डा ने कहा—

●• महिला सशक्तीकरण: हम बालिका समृद्धि स्कीम लाएंगे। घर में लक्ष्मी आने पर वित्तीय रूप से गरीब हर परिवार को 50,000 रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना के तहत कॉलेज जाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी। उज्ज्वला के लाभार्थियों को हर साल दो गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा।
●• ● शिक्षा: महाराजा वीर बिक्रम माणिक्य यूनिवर्सिटी स्थापित की जायेगी। इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ बेम्बू टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी। त्रिपुरा टाइबल एरिया ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल द्वारा हर ब्लॉक में एक एकलव्य विद्यालय खोला जाएगा। युवाओं के लिए त्रिपुरा कौशल विकास यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी, जिसमें लगभग दो लाख आदिवासी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
●• आवास एवं भोजन: 2025 तक प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण और शहरी के तहत सभी पंजीकृत लाभार्थियों को किफायती आवास उपलब्ध कराएंगे। सभी योग्य भूमिहीन नागरिकों को भूमि पट्टे का वितरण करेंगे। हर महीने सभी योग्य पी.डी.एस (PDS) लाभार्थियों को मुफ्त चावल और गेहूं का आवंटन एवं वर्ष में चार बार रियायती दर पर खाद्य तेल उपलब्ध कराएंगे।
●• ● त्रिपुरा जनजाति विकास योजना: त्रिपुरा जनजाति विकास योजना के तहत आदिवासी भाइयों के परिवार को सालाना 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। समाजपतियों को मिलने वाले ऑनरेरी मानदेय को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया जाएगा।
●• ● कृषि एवं किसान कल्याण: श्री नरेन्द्र मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। हमने यह निर्णय लिया है कि त्रिपुरा में आने वाली भाजपा सरकार अपने स्तर पर किसानों को हर साल 2,000 रुपये देगी। इस तरह त्रिपुरा के किसानों को हर साल पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 8,000 रुपये मिला करेंगे। साथ ही, भूमिहीन किसान विकास योजना के तहत भूमिहीन किसानों को सालाना 3,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। मत्स्य सहायक योजना के तहत मछुआरों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
● ●• स्वास्थ्य: ‘आयुष्मान भारत’ के तहत कार्ड धारक को हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। हमारी सरकार बनने पर त्रिपुरा में आयुष्मान कार्ड धारकों को अब 10 लाख रुपये तक का इलाज सालाना मुफ्त मिलेगा।
●• ● निवेश एवं उद्योग: त्रिपुरा के विकास के लिए निवेश को आकर्षित करेंगे। अगले पांच साल में हम त्रिपुरा में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश लायेंगे।
●• गुड गवर्नेंस एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट: गुड गवर्नेंस 2.0 के तहत हर घर सुशासन पहुंचाने के लिए मतलब अच्छे तरीके सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक सभी घरों में नल का पानी पहुचाएंगे। अगले 5 वर्षों में राज्य में सड़क के बुनियादी ढांचे के उन्नयन और आधुनिकीकरण के लिए ₹1,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ त्रिपुरा रोड मेंटेनेंस एंड अपग्रेडेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे। ग्रामीण बुनियादी ढांचे को और विकसित करने के लिए त्रिपुरा उन्नत ग्राम कोष में ₹600 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
●• कला एवं पर्यटन: झारखंड में देवघर और उत्तर प्रदेश में गोरखनाथ के लिए रियायती ट्रेन यात्रा, आवास और भत्ता सहित एक विशेष पैकेज की शुरुआत करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ योजना शुरू जिसमें अयोध्या, वाराणसी, उज्जैन आदि के लिए ट्रेन यात्रा, आवास और भत्ता सब्सिडी देंगे।