भाजयुमो ने आयोजित किया पंचायती राज एवं नगरपालिकाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन

| Published on:

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने 24 अप्रैल को युवा प्रधानों, बीडीसी सदस्यों और जिला स्तर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों और पूरे भारत के सभी जिलों में पार्षदों के लिए कार्यक्रम और सम्मेलन आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और विकेंद्रीकृत शासन और सामाजिक सक्रियता में पंचायती राज और नगरपालिकाओं के महत्व को सामने रखा।

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पंचायती राज और नगरपालिका संस्थाएं भारतीय लोकतंत्र की आत्मा हैं। राजनीतिक दलों सहित सभी हितधारकों को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने और सामाजिक स्तर पर भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उपाय शुरू करने चाहिए। इस प्रकार भाजयुमो अपने प्रयासों को जारी रखते हुए यह सुनिश्चित करेगा कि अधिक से अधिक युवा जमीनी लोकतांत्रिक संस्थानों के माध्यम से अपनी जिम्मेदारी को महसूस करें।

श्री सूर्या ने जमीनी स्तर पर विकास की पहल और स्थानीय संस्थानों को मजबूत करने पर जोर देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। जम्मू-कश्मीर में विकास की पहल के लिए 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा देना लोकतंत्र की नई सुबह के लिए महत्वपूर्ण क्षण है।