भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम महाजन, सांसद (लोकसभा) ने औपचारिक रूप से विजय लक्ष्य 2019 अभियान का शंखनाद किया।
गत 17 जनवरी को श्रीमती पूनम महाजन ने स्वयं अरुणाचल प्रदेश के छोटे से शहर तवांग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 200 से अधिक स्थानों पर उपस्थित 50 लाख से अधिक युवाओं से सीधा संवाद किया और देश के विकास की गति सुनिश्चित करने के लिए श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। भाजयुमो दिल्ली के अध्यक्ष सुनील यादव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शिवम छाबड़ा, रोहित चहल, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव सागर मिश्रा, राष्ट्रीय प्रभारी अध्ययन मण्डल दिग्विजय सिंह, अनंत प्रकाश, मनमोहन ठाकुर आदि, दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
यह वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम किसी भी राजनीतिक दल द्वारा आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग के माध्यम से किया जाने वाला सबसे बड़ा युवा संवाद कार्यक्रम है। देशभर के 20 से अधिक स्थानों से दोतरफा संवाद किया गया और लगभग 180 से अधिक स्थानों से एकतरफा संवाद किया गया। जिन स्थानों पर दोतरफा बातचीत हुई उनमें जम्मू-कश्मीर के लेह, अमृतसर के वाघा बार्डर, गुजरात का कच्छ, राजस्थान का जैसलमेर, पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग, तमिलनाडु का कन्याकुमारी, छत्तीसगढ़ का बस्तर, लोकतक और कन्याकुमारी शामिल थे। युवा कार्यकर्ताओं ने इस अनूठे अवसर का पूर्ण लाभ उठाया और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम महाजन से सीधा संवाद किया।
नमो ब्रांड की टी-शर्ट्स और टोपियां पहनकर हज़ारों युवाओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम में संवाद किया। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने भाजयुमो को 2019 के आम चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए विजय लक्ष्य 2019 अभियान का नेतृत्व करने का अवसर दिया है।
श्रीमती पूनम महाजन ने देश भर के युवा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शानदार प्रयास हैं, जिसके माध्यम से देश के कोने-कोने और दूर-दराज के हिस्सों से 50 लाख युवाओं ने एक साथ एक ही समय पर संवाद स्थापित किया। डिजिटल इंडिया ने संचार-संवाद को सरल बना दिया है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया जैसी योजनाएं युवाओं के लिए एक वरदान साबित हुई हैं। भारत सरकार की इन योजनाओं ने युवाओं को दुनिया के लिए रोजगार पैदा करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि नए भारत के निर्माण के ध्वजधारक ऐसे हों जो देश में रोज़गार के अवसर का निर्माण कर सकें। भारत का प्रतिभाशील युवा रोज़गार के अवसर को निर्मित करने के योग्य हैं। यह अत्यंत गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सतत मार्गदर्शन में इस देश की 130 करोड़ आबादी की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।