छत्तीसगढ़ आकंठ भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

परिवर्तन महासंकल्प रैली, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों— मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा सरकार बनाने का आह्वान कर रहे हैं—

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 सितंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में परिवर्तन महासंकल्प रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर कहा कि यह आह्वान बता रहा है कि छत्तीसगढ़ ने इस बार परिवर्तन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता ने इस बार भाजपा को सरकार में लाने का मन बना लिया है। इसके साथ ही श्री मोदी ने कहा कि आज मैं ये गारंटी देने आया हूं कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। छत्तीसगढ़ के हर परिवार का सपना तभी साकार होगा, जब यहां भी भाजपा की सरकार बनेगी।

पिछले 5 वर्षों में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ रुपये दिए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने क्या किया इसका कोई हिसाब नहीं

अपने संबोधन के दौरान श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के निर्माण में अटलजी के योगदान के बारे में कहा, “अटलजी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस प्रदेश का निर्माण किया था। छत्तीसगढ़ का हाईकोर्ट बिलासपुर में है, ये काम भी भाजपा ने ही किया। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे का मुख्यालय भी यहीं है जो राजस्व की दृष्टि से भारत के सबसे बड़े रेलवे जोन में से एक है। इसकी स्थापना भी अटलजी की सरकार के दौरान हुई थी। यानी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा निरंतर समर्पित रही है।” कांग्रेस सरकार तो केंद्र सरकार के प्रयास को हमेशा विफल करने में जुटी रहती है। पिछले 5 वर्षों में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ रुपये दिए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने क्या किया इसका कोई हिसाब नहीं। यहां हजारों करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट कांग्रेस सरकार के कारण या तो रुके पड़े हैं या फिर देरी से चल रहे हैं। अगर कांग्रेस सरकार का यही रवैया रहा तो प्रदेश की जनता का भला कैसे किया जा सकता है।

गरीबों के साथ कांग्रेस के अन्याय पर प्रधानमंत्री ने कहा, “जितना अन्याय कांग्रेस ने गरीबों के साथ किया उतना कभी किसी और ने नहीं किया। जब देश पर कोरोना का संकट आया, तब गरीब के इस बेटे ने तय किया कि अपने हर गरीब भाई-बहन को संकट की इस घड़ी में मुफ्त राशन दूंगा। इसके लिए गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इसमें भी घोटाला कर दिया।” उन्होंने कहा कि किसी सरकार की इससे बड़ी असफलता भला क्या हो सकती है? जिसके राज्य में अनेक छोटे-छोटे बच्चों की कुपोषण से मौत हो जाए, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस खौफनाक सच्चाई को भी छिपाए रखा। कांग्रेस के नेताओं को आपके बच्चों के जीवन से कोई लेना-देना नहीं है, वो तो अपने बच्चों की जिंदगी बनाने में लगे हैं। भाजपा की केंद्र सरकार का प्रयास है कि प्रदेश से निकलने वाली खनिज संपदा का एक हिस्सा यहीं के विकास में लगे। इसके लिए बनाए गए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत छत्तीसगढ़ को करोड़ों रुपए दिए गए, लेकिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के इस पैसे पर भी डाका डाल दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस ने शराब तो शराब, गोबर को भी नहीं छोड़ा। दोनों के घोटाले से करोड़ों रुपये कमाए।

श्री मोदी ने प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस द्वारा दिए गए धोखे के बारे में कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को क्या-क्या सपने नहीं दिखाए थे, लेकिन सत्ता में आते ही सारे सपने भुलाकर उन्हें सिर्फ धोखा ही दिया। पीएससी घोटाला तो एक उदाहरण है, कांग्रेस की कुनीति की वजह से प्रदेश में जिनकी नौकरी लगी, उसके साथ भी अन्याय और जिनको बाहर किया गया, उनके साथ भी अन्याय हुआ है। इसके साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार के बनते ही उनके साथ किए गए अन्याय के जो दोषी हैं, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने सिर्फ युवाओं को ही नहीं बल्कि किसानों को भी धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ का ऐसा सिस्टम बनाया है कि पैसा सीधे किसानों के खातों में पहुंचता है। छत्तीसगढ़ के हर लाभार्थी किसान के खाते में 28 हजार रुपये तक पहुंचे हैं। अगर कांग्रेस सरकार के दौरान जो व्यवस्था थी वो आज रहती तो वह बीच में ही उसे लूट लेती।