पहले तेलंगाना में बीआरएस भ्रष्टाचार करती थी और अब कांग्रेस कर रही है : अमित शाह

| Published on:

आदिलाबाद और निजामाबाद (तेलंगाना)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 5 मई, 2024 को तेलंगाना के आदिलाबाद और निजामाबाद में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले तेलंगाना में बीआरएस भ्रष्टाचार करती थी और अब कांग्रेस कर रही है। इस कार्यक्रम में आदिलाबाद लोकसभा प्रत्याशी श्री गोदाम नागेश, निजामाबाद से लोक सभा प्रत्याशी श्री अरविंद धर्मपुरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित रहे।

श्री शाह ने कहा कि तेलंगाना में ए, बी, सी के माध्यम से वर्ग विशेष का तुष्टीकरण होता है जिसमें A का अर्थ ओवैसी, B का अर्थ बीआरएस और C का अर्थ कांग्रेस है। ये लोग भगवान राम की शोभायात्रा पर प्रतिबंध लगाते हैं, हैदराबाद विमोचन दिवस नहीं मनाते, सीएए तथा यूसीसी का विरोध करते हैं और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा देते हैं। केसीआर को शराब घोटाले में तेलंगाना की जनता के पैसै के साथ हुई लूट का हिसाब देना होगा। बीआरएस ने तेलंगाना को बर्बाद कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने शासन में आते ही तेलंगाना को कांग्रेस का एटीएम बना दिया है। पहले तेलंगाना में बीआरएस भ्रष्टाचार करती थी और अब कांग्रेस कर रही है। कांग्रेस ने प्रदेश में कई परियोजनाओं को डुबा दिया और आदिलाबाद में पेपर फैक्ट्रियों को भी बंद करवा दिया, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस आदिलाबाद को अपने 130 आकांक्षी जिलों में शामिल किया है। भाजपा ने कांग्रेस द्वारा वर्ग विशेष को दिए गए असंवैधानिक आरक्षण को समाप्त कर एससी, एसटी और ओबीसी को उनके अधिकार वापस देने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तीन तलाक समाप्त किया, लेकिन राहुल गांधी सत्ता में आने पर तीन तलाक बहाल करने की बात करते हैं। कांग्रेस देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करना चाहती है।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस हैदराबाद विमोचन दिवस नहीं मनाती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने हर वर्ष हैदराबाद विमोचन दिवस मनाने की घोषणा कर दी है। ओवैसी से डरने वाली कांग्रेस तेलंगाना का भला नहीं कर सकती, तेलंगाना का भला सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं।

___________________________________________________________________________________________________________

 

‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी 23 वर्षों से बेदाग सरकार चला रहे हैं’

जालना (महाराष्ट्र)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 8 मई, 2024 को महाराष्ट्र के जालना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस, केन्द्रीय मंत्री श्री भागवत करार, महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री श्री अतुल सावे, महाराष्ट्र भाजपा महामंत्री श्री संजय केनेकर, राज्यसभा सांसद श्री अजीत गोपछडे और जालना सांसद श्री रावसाहेब दानवे पाटिल सहित और अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
श्री शाह ने कहा कि आगामी चुनाव देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण चुनाव है। एक ओर, राहुल गांधी के नेतृत्व में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले करने वाला इंडी गठबंधन है, जिसके झारखंड के एक मंत्री घर से 30 करोड़ रुपए नगद जब्त किए गए हैं और इससे पहले कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए और ममता बनर्जी के मंत्री के ठिकानों से 50 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जो 23 वर्षों से बेदाग और बिना किसी भ्रष्टाचार के आरोप के राज्य और केन्द्र सरकार चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना जैसी महामारी में सभी देशवासियों को नि:शुल्क टीका लगवाकर, सभी को सुरक्षित किया। एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लोगों की जान बचा रहे थे, दूसरी ओर कोरोनाकाल में उद्धव ठाकरे के साथी कोरोनाकाल में मरीजों के लिए आए खिचड़ी के पैसों की मलाई खा रहे थे। जालना का स्टील उद्योग न केवल महाराष्ट्र नहीं, बल्कि पूरी भारत की शान है, यहां से पूरे देश भर में स्टील भेजा जाता है। मोदी सरकार के नेतृत्व में महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस के कुशल प्रयासों से जालना के स्टील को पूरी दुनिया में भेजा जा रहा है। जिन (उद्धव ठाकरे) विपक्षी पार्टियों ने औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखे जाने पर सदैव विरोध किया, आज वे सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस और शरद पवार के चरणों में पड़े हुए हैं। छत्रपति संभाजी के नाम से औरंगाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव, राम मंदिर बनाने के निर्णय, धारा 370 को हटाना, तीन तलाक को हटाना, इन सभी मुद्दों पर उद्धव ठाकरे चुप्पी साध लेते हैं। उद्धव ठाकरे उस पार्टी का समर्थन कर रहे हैं जो तीन तलाक वापस लाना चाहते है और शरिया के आधार पर इस देश को चलाना चाहते हैं।