विकास के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजनवाली सरकार बनाएं : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 03 नवंबर, 2023 को मध्य प्रदेश में कई जनसभाओं और रोड शो को संबोधित किया और मध्य प्रदेश की जनता से विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजनवाली सरकार का गठन करने का आह्वान किया।

श्री नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारें जनता की नहीं, बल्कि केवल अपने परिवार हित, किसी विशेष जाति और अपनी पार्टी का भला सोचती हैं लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम करती है। मोदी सरकार ने गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला, युवा, किसानों को ताकत देने का काम किया है।

कांग्रेस पर हमले की धार को और तेज करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के राज में जनता को घोटाले मिले। एक तरफ घोटालों की कांग्रेस और दूसरी तरफ मोदीजी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है। मोदी सरकार में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। ये आज भारत की

एक तरफ कांग्रेस पार्टी की घोटालों वाली सरकार है, दूसरी तरफ मोदीजी के नेतृत्व में विकास की राह पर अग्रसर भारत वाली सरकार है

तस्वीर है। लंबे समय तक कांग्रेस और यूपीए की सरकार ‘महिला आरक्षण बिल’ पर बैठी हुई थी, लेकिन कोई पूछने वाला नहीं था। मोदीजी के नेतृत्व में संसद में ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ दो दिन के अंदर पास हो गया। मोदीजी की इच्छाशक्ति से ये बिल 2 दिन में पास हो गया और महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिल गया।

श्री नड्डा ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार को ‘घोटालों की सरकार’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने जनता को याद दिलाया कि कमलनाथजी के रिश्तेदारों और ओएसडी के घर से ढेर सारा काला धन निकला था। उन्होंने जनता से कहा कि कमलनाथ और उनके संगी साथियों के खिलाफ केस चलने चाहिए। कमलनाथ को घेरते हुए उन्होंने कहा कि ‘काजल की कोठरी में रहोगे, तो कालिख तो लगेगी ही।’ उन्होंने कहा कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मिस्टर बंटाधार सरकार थी। उस सरकार ने किस तरह मध्य प्रदेश में दुर्व्यवस्था फैलाई थी, यह मध्य प्रदेश की जनता जानती है। कांग्रेस की नीति थी कि वोट मांगो, लेकिन विकास मत करो। कांग्रेस के कार्यकाल में मध्य प्रदेश के लोगों को ‘कोयला घोटाला’, ‘कॉमन वेल्थ घोटाला’, ‘2G घोटाला’, ‘आदर्श घोटाला’ ऐसे अनेक घोटालों की बात कही। कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी की घोटालों वाली सरकार है, दूसरी तरफ मोदीजी के नेतृत्व में विकास की राह पर अग्रसर भारत वाली सरकार है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं, 5 किलो चावल, और 1 किलो दाल मुफ्त प्रदान की गई। इस योजना से 13.5 करोड़ गरीब लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में मदद मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर के 4 करोड़ गरीबों को घर देने का काम प्रधानमंत्री मोदीजी की सरकार ने किया है। मध्यप्रदेश में भी पीएम आवास योजना के तहत लाखों घरों का निर्माण किया जाना था, हालांकि कमलनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए 2 लाख घरों के लिए आवंटित धन को वापस कर दिया जिसके परिणामस्वरूप उस दौरान मध्य प्रदेश के गरीबों को आवास की सुविधा नहीं मिल सकी। उज्ज्वला योजना के तहत मध्यप्रदेश में 2.85 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला, जिससे उन्हें ताकत मिली। जल जीवन मिशन के तहत देशभर में 10 करोड़ लोगों के घरों में नल कनेक्शन लगाए गए, जिनमें से मध्यप्रदेश में 5.5 लाख और रीवा में 1.5 लाख शामिल हैं। हालांकि, कमलनाथ सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ के लिए आवंटित 248 करोड़ रुपये को 15 महीने के भीतर वापस भेज दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 52.5 लाख लोगों को शौचालय (इज्जत घर) आवंटित किए गए। ‘किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत देशभर में 94 लाख किसानों को लाभ मिल रहा है, जिनमें से रीवा के 2.60 लाख किसान शामिल हैं। आयुष्मान भारत में जहां 13 करोड़ परिवारों को लाभ मिल रहा है, वही 83 लाख परिवारों को मध्य प्रदेश में मिल रहा है। इसमें रीवा के 2 लाख परिवार भी शामिल हैं। रीवा में हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।