वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदीजी को लगातार तीसरी ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

| Published on:

अमेरिकी राष्ट्रपति श्री जोसेफ आर. बाइडेन, रूसी संघ के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री ऋषि सुनक, जर्मन चांसलर श्री ओलाफ शोल्ज और दर्जनों अन्य वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने पर बधाई दी। यूरोपीय संघ, यूक्रेन के राष्ट्रपति श्री वोलोडिमिर जेलेंस्की, इजराइली राष्ट्रपति श्री बेंजामिन नेतन्याहू और चीनी सरकार की ओर से भी बधाई संदेश भेजे गए। भारत के पड़ोसी और विस्तारित पड़ोसी देशों के नेताओं ने भी बधाई संदेश भेजे। श्रीलंका, मालदीव, ईरान व सेशेल्स के राष्ट्रपतियों और नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार व मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों ने अपनी शुभकामनाएं भेजीं। नाइजीरिया, केन्या और कोमोरोस के राष्ट्रपतियों ने अपने बधाई संदेश भेजे हैं, जबकि कैरेबियाई देशों— जमैका और बारबडोस के नेताओं ने तीसरी बार सत्ता में आने पर बधाई दी है। इटली, जापान के प्रधानमंत्रियों, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और जी-20 देशों के नेताओं ने भी नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। दक्षिण पूर्व एशिया से सिंगापुर और मलेशिया के प्रधानमंत्रियों ने भी बधाई दी

अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति श्री जोसेफ आर. बाइडेन ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करेंगे। श्री बाइडेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और National Democratic Alliance (राजग) को जीत पर बधाई और साथ ही इस ऐतिहासिक चुनाव में लगभग 65 करोड़ मतदाताओं को भी बधाई। हमारे देशों की मित्रता और भी बढ़ रही है और इसकी एक बड़ी वजह है कि हम असीमित संभावनाओं वाले साझे भविष्य का द्वार खोल रहे हैं।

फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हुए लिखा, “भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हो गया है। मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी को बधाई। हम साथ मिलकर भारत और फ्रांस को एकजुट करने वाली रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती देंगे।”

रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रूसी संघ के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत हुई और राष्ट्रपति श्री पुतिन ने प्रधानमंत्री को आम चुनावों में सफलता के लिए हार्दिक बधाई और ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने सभी क्षेत्रों में भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने 2024 के दौरान रूस द्वारा ब्रिक्स की अध्यक्षता जारी रखने के लिए राष्ट्रपति श्री पुतिन को अपनी शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनके पुनः निर्वाचित होने पर बधाई दी। श्री नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, “मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई देता हूं। भारत और इजरायल के बीच दोस्ती नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ती रहे। बधाई हो!”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है और उन्हें उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर कहा कि यूके और भारत के बीच सबसे घनिष्ठ दोस्ती है। हम साथ मिलकर इस दोस्ती को आगे बढ़ाएंगे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति श्री वोलोडिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को चुनावों में मिली सफलता के लिए बधाई दी। श्री जेलेंस्की ने लिखा कि भारत में विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों के सफलतापूर्वक आयोजन का अभिवादन करता हूं। भारत के संसदीय चुनावों में लगातार तीसरी जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा और उनके नेतृत्व वाले राजग को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भारत के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना करता हूं। मुझे हमारे देशों के बीच निरंतर सहयोग की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि भारत और यूक्रेन के साझा मूल्य और समृद्ध इतिहास है। हमारी साझेदारी आगे भी बढ़ती रहे और हमारे राष्ट्रों के लिए प्रगति व आपसी समझ पैदा करती रहे। विश्व में हर कोई वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका के महत्व को स्वीकार करता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी राष्ट्रों के लिए न्यायसंगत शांति सुनिश्चित करने के लिए मिलकर परिश्रम करें। इस संबंध में हम भारत को शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए देखने के लिए भी उत्सुक हैं।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने श्री मोदी को लगातार तीसरी बार जीतने पर बधाई दी और ‘एक्स’ पर कहा, “चुनाव में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इटली और भारत की मित्रता को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे तथा विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को और मजबूत करेंगे।”

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को उनकी जीत पर बधाई दी। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैं अपने मित्र नरेन्द्र मोदी को हालिया चुनावों में उनकी जीत के लिए बधाई देता हूं तथा भारत को प्रगति और विकास की ओर ले जाने में उनकी सफलता की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि भारत और यूएई के बीच ‘गहरी रणनीतिक साझेदारी’ है और वे दोनों देशों के साझा विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर सहयोग की आशा करते हैं।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग

सिंगापुर के प्रधानमंत्री श्री लॉरेंस वोंग ने श्री मोदी को शुभकामनाएं दीं। श्री वोंग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राजग गठबंधन की जीत को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा कि वह अगले वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत के अपने समकक्ष के साथ मिलकर काम करने के आकांक्षी हैं।

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे

भूटान के प्रधानमंत्री श्री शेरिंग तोबगे ने श्री मोदी और एनडीए को लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। श्री तोबगे ने बधाई देते हुए लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी और एनडीए को बधाई। जैसे-जैसे वह भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’

नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने भारत में हाल ही में संपन्न आम चुनावों में तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “लोकसभा चुनावों में भाजपा और एनडीए की लगातार तीसरी बार चुनावी सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई। हमें यह जानकर खुशी हो रही है कि दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया भारत के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।”

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे

श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री रानिल विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को चुनावी जीत पर बधाई दी और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता की समृद्धि और प्रगति का विश्वास जताया। श्री विक्रमसिंघे ने एक्स पर लिखा, “मैं भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को उसकी जीत पर हार्दिक बधाई देता हूं।” उन्होंने कहा कि निकटतम पड़ोसी के रूप में श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर है।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति श्री मोहम्मद मुइज्जू ने भी प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई दी। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपानीत एनडीए को 2024 के भारतीय आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिलने पर बधाई। उन्होंने कहा कि मैं दोनों देशों की साझी समृद्धि और स्थिरता के लिए और साझे हितों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ

मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने श्री मोदी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। श्री जगन्नाथ ने अपने बधाई संदेश में लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए आपकी प्रशंसनीय जीत पर बधाई। आपके नेतृत्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति हासिल करना जारी रखेगा। मॉरीशस-भारत विशेष संबंध हमेशा बने रहें।”