‘एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण के साथ कभी कोई खिलवाड़ नहीं करने दूंगा’

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के दरभंगा में 4 मई, 2024 को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमने इस चुनाव में अगले 5 साल के लिए विकास का रोडमैप और 25 साल का विजन देश के सामने रखा है। दूसरी ओर कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, जिसके एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे ने बिहार को अपनी जागीर समझ रखा है। दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे ही हैं। इनके रिपोर्ट कार्ड में सिवाए घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि याद कीजिए, कैसे बिहार में अपहरण उद्योग चलता था। बड़े-बड़े घोटालों से बिहार के खजाने को लूटा जाता था। नौकरी देने के पहले जमीन लिखा ली जाती थी। इस राज्य में शाम होते ही हमारी बहन-बेटियां घर से निकलने में डरती थीं। आज नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार के चौतरफा विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है। इसलिए पूरा बिहार कह रहा है— फिर एक बार, मोदी सरकार!

आरजेडी का इतिहास सामाजिक न्याय का मुखौटा लगाकर हमेशा से तुष्टीकरण करने का रहा है। जब गोधरा में कारसेवकों को जिंदा जलाया गया था, आरजेडी मुखिया और रेलमंत्री के निर्देश पर दोषियों को बचाने के लिए फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार की गई थी

मिथिला की पुण्य भूमि को नमन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यहां इतनी विशाल संख्या में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद मिलना बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि सदियों बाद हमारा इंतजार समाप्त हुआ है। हमारे पूर्वजों को पता था कि कभी तो कोई बेटा आएगा, जो राम मंदिर के पांच सौ साल के इंतजार को खत्म करेगा। हम अपने जीवनकाल में ये शुभ समय देख रहे हैं, ये बहुत बड़ी बात है।

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि वे हमारी सरकार की योजनाओं की प्रेरणा रहे हैं। पिछले 10 सालों में बिहार में हमने 40 लाख गरीबों को पक्के घर दिए हैं। करीब सवा करोड़ गैस कनेक्शन दिए हैं। आज गरीबों को मुफ्त राशन-मुफ्त इलाज मिल रहा है। अब मोदी ने ये भी तय किया है कि 70 साल के ऊपर के हर बुजुर्ग को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। हमने बिहार में महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंक के माध्यम से 42 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। दरभंगा-मधुबनी में 11 लाख महिलाएं इन समूहों से जुड़ी हैं। दरभंगा में बहनों ने शिल्पग्राम की शुरुआत की है और मधुबनी पेंटिंग का प्रचार तो खुद मोदी पूरी दुनिया में करता है। यहां दरभंगा के आईटी पार्क से युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे। मिथिला में मखाना, लीची और आम खूब होता है। यहां के मखाने को दुनिया तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार ने इसको जीआई टैग भी दिया है।

कांग्रेस की साजिश पर चोट करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आपको पता है कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रावधान ही नहीं है। बाबासाहेब ही नहीं, नेहरू भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन आज कांग्रेस ओबीसी कोटे को कम करके, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने की साजिश रच रही है। 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुस्लिमों को कोटा देने की बात कही थी। रेलमंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे अधिकारियों को कहा था कि मुस्लिमों के लिए कोटे का इंतजाम किया जाए। मैंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन से धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देने की बात लिखित में देने को कहा है, लेकिन इनके पेट में पाप है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है, एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण के साथ कभी कोई खिलवाड़ नहीं करने दूंगा।

श्री मोदी ने अपने भाषण के अंत में कहा कि आरजेडी का इतिहास सामाजिक न्याय का मुखौटा लगाकर हमेशा से तुष्टीकरण करने का रहा है। जब गोधरा में कारसेवकों को जिंदा जलाया गया था, आरजेडी मुखिया और रेलमंत्री के निर्देश पर दोषियों को बचाने के लिए फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार की गई थी। पूरी दुनिया को पता था कि कारसेवकों को जिंदा जलाया गया, लेकिन तब फर्जी जांच रिपोर्ट से कारसेवकों पर ही दोष मढ़ने की साजिश रची गई। यही इनका इतिहास है। इन्होंने ऐसी रिपोर्ट बनवाई ताकि 60 कारसेवकों को जलाने वाले छूट जाएं।