चिकित्सा बीमा पालिसी खरीदने वालों में महिलाओं की हिस्सेदारी में वृद्धि

| Published on:

पिछले कुछ समय में चिकित्सा बीमा खरीदने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है। एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में चिकित्सा बीमा खरीदारों में महिलाओं की हिस्सेदारी महज नौ प्रतिशत थी जो वित्त वर्ष 2018-19 में बढ़कर 19 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

बीमा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के एक सर्वेक्षण के अनुसार, अब हर 10 में से छह महिलायें अपने लिये चिकित्सा बीमा खरीद रही हैं और ये महिलायें पांच लाख रुपये या इससे अधिक का प्लान चुन रही हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार चिकित्सा बीमा खरीदने वाली महिलाओं की संख्या वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 में 57 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान पांच लाख से 10 लाख रुपये तक का प्लान खरीदने वाली महिलाओं की संख्या 80 प्रतिशत तथा 10 लाख रुपये से अधिक का प्लान खरीदने वाली महिलाओं की संख्या 61 प्रतिशत बढ़ी है।