भारत और अमेरिका ने महत्वपूर्ण रक्षा समझौते ‘बीईसीए’ पर किया हस्ताक्षर

| Published on:

भारत और अमेरिका ने एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौते ‘बीईसीए’ पर हस्ताक्षर किया जिसमें अत्याधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी, उपग्रह के गोपनीय डाटा और दोनों देशों की सेनाओं के बीच अहम सूचना साझा करने की अनुमति होगी।

दोनों देशों के बीच 27 अक्टूबर को नयी दिल्ली में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह समझौता हुआ और इसके साथ ही उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा संबंधों और रणनीतिक सहयोग को और बढ़ाने का फैसला किया।

विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी विदेश मंत्री श्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री श्री मार्क टी एस्पर के साथ 2+2 वार्ता के तीससे चरण के तहत बातचीत की।
श्री जयशंकर, श्री पोम्पिओ और श्री एस्पर के साथ संयुक्त रूप से मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना से सेना के स्तर पर अमेरिका के साथ हमारा सहयोग काफी अच्छे से आगे बढ़ रहा है और रक्षा उपकरणों के संयुक्त विकास के लिये परियोजनाओं को चिन्हित किया गया है।

श्री सिंह ने कहा कि हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करते हैं। श्री पोम्पिओ ने अपनी टिप्पणी में कहा कि यात्रा के दौरान वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सम्मान में बलिदान देने वाले शहीदों, जिनमें जून में गलवान घाटी में चीन की पीएलए द्वारा मारे गए 20 भारतीय सैन्यकर्मी भी शामिल हैं, को श्रद्धांजलि देने समर स्मारक भी गए।

श्री पोम्पिओ ने कहा कि भारत के लोग जब अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता पर खतरे का सामना करते हैं तो अमेरिका उनके साथ खड़ा होगा। श्री जयशंकर ने कहा कि भारत-अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा तालमेल में वृद्धि हुई है और हिंद-प्रशांत चर्चा का एक केंद्र था। अमेरिकी रक्षा मंत्री श्री एस्पर ने कहा कि द्विपक्षीय रक्षा सहयोग लगातार बढ़ रहा है। रणनीतिक संबंधों के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण ‘बीईसीए’ पर दस्तखत के साथ दोनों देशों के बीच चार महत्वपूर्ण करार को अंतिम रूप दे दिया गया। दोनों देशों ने जनरल सिक्युरिटी ऑफ मिलिट्री इनफॉर्मेशन एग्रीमेंट (जीएसओएमआईए) पर 2002 में दस्तखत किए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर को अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति सुश्री कमला हैरिस को जीत की बधाई दी।

अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि जो बाइडेन आपकी शानदार जीत पर बधाई! उप राष्ट्रपति के रूप में भारत-अमेरिकी संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण एवं अमूल्य रहा है। मैं भारत-अमेरिकी संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निकटतापूर्वक एक साथ मिलकर काम करने की फिर से आशा करता हूं।

श्री मोदी ने नव-निर्वाचित अमेरिकी उप राष्ट्रपति सुश्री कमला हैरिस को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कमला हैरिस को हार्दिक बधाइयां! आपकी सफलता अभूतपूर्व है और यह न केवल आपके चिट्टियों (तमिल में- मौसियों) के लिए, बल्कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी अत्यंत गर्व का विषय है। मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से सशक्त भारत-अमेरिकी संबंध और भी अधिक मजबूत होंगे।