बदायूं (उत्तर प्रदेश)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि हमारा बहुमत आने वाला है, बहुमत आया तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन गठबंधन वालों का नेता कौन है। बोले- गठबंधन की सरकार बनी तो सोमवार को ममता दीदी, मंगलवार को मायावती, बुधवार को चंद्रबाबू नायडू, गुरुवार को देवगौड़ा, शुक्रवार को स्टालिन, शनिवार को मुलायम सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे और रविवार को सरकार छुट्टी पर चली जाएगी। यानी हर दिन नया प्रधानमंत्री। साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर खदेड़ा जाएगा।
बदायूं में 13 अप्रैल को श्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के समर्थन में इस्लामिया इंटर कॉलेज में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करने आए थे। यहां उन्होंने न केवल विरोधियों पर जमकर प्रहार किए, बल्कि केंद्र की योजनाओं को भी जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो आतंकवादी हमारे जवानों का सिर काटकर ले जाते थे, कोई जवाब नहीं दिया जाता था, लेकिन इस बार जब आतंकवादियों ने पुलवामा में हमला किया तब नरेंद्र मोदी की सरकार थी।
हमले के 13 वें दिन ही 40 जवानों के बदले हमारे रणबांकुरे पाक के घर में घुसकर आतंकवादियों के अड्डों पर बमबारी करके उनके पुर्जे-पुर्जे उड़ाकर वापस आ गए। इस दिन पूरे देश में पटाखे छोड़े जा रहे थे, मिठाइयां बांटी जा रहीं थीं, लेकिन दो जगह मातम था। एक तो पाकिस्तान में और दूसरा बुआ-भतीजा और राहुल बाबा के यहां था। बोले- राहुल बाबा, आपकी पार्टी को आतंकवादियों से ईलू-ईलू करना है तो करो, यह हमारा काम नहीं है। पाकिस्तान से अगर गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि कश्मीर के अंदर चुनाव चल रहा है। राहुल बाबा के साथ नेशनल कांफ्रेंस ने गठबंधन किया है। उसके नेता उमर अब्दुल्ला ने स्टेटमेंट दिया कि कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए। जनता से सवाल किया कि बताओ, क्या एक देश में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए।
वहीं, शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में हुई चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर खदेड़ा जाएगा। घुसपैठियों से देश की सुरक्षा को भारी खतरा बना हुआ है। मोदीजी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जब असम में 40 हजार घुसपैठियों को चिह्नित किया, तो विरोधी दल इकट्ठे होने लगे और राग अलापने लगे कि ये सब कहां जाएंगे, कैसे रहेंगे। ऐसा लगा कि घुसपैठिए इन सभी के चचेरे भाई हैं।
श्री शाह ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जब सेना ने पड़ोसी देश के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा तो राहुल बाबा एंड कंपनी साक्ष्य मांगने लगे। वह चाहते हैं कि जवानों को मारने वालों के साथ ईलू-ईलू खेला जाए, लेकिन मोदी जी ने कहा कि पाक से गोली आएगी तो भारत से गोला जाएगा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा चाहते हैं कि देशद्रोह कानून खत्म कर खुली छूट दे दी जाए कि जिसे जो करना है, वह खुलकर करे। भाजपा देशद्रोहियों को सबक सिखाना चाहती है और सिखाकर रहेगी।