‘अपना पूरा जीवन मां भारती को हर दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लें’

| Published on:

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह प्रवास के दौरान 16 अक्टूबर, 2021 को पोर्ट ब्लेयर में कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी सम्मलेन को संबोधित किया और आह्वान किया कि आजादी के इस अमृत महोत्सव वर्ष में भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता स्वयं को भारत माता के प्रति पुनर्समर्पित करें और अपना पूरा जीवन मां भारती को हर दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लें।

श्री शाह ने कहा कि वीर सावरकरजी इसी अंडमान निकोबार की भूमि पर 10 वर्ष बिताये और यहां की सेल्युलर जेल में अपार यातनाएं झेलीं, लेकिन उन्होंने झुकने का नाम नहीं लिया।

जल जीवन मिशन में 66 हजार परिवारों को शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया गया है। स्वनिधि योजना यहां शत प्रतिशत पहुंची है। हर घर में बिजली पहुंचाई गई है

श्री शाह ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के लिए किये जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पर मोदीजी ने ढेर सारे विकास कार्य किये हैं। जल जीवन मिशन में 66 हजार परिवारों को शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया गया है। ‘स्वनिधि योजना’ यहां शत-प्रतिशत पहुंची है। हर घर में बिजली पहुंचाई गई है, एक राष्ट्र – एक राशन कार्ड यहां शत-प्रतिशत लागू हो चुका है। 129 स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना कर दी गई है। केरोसिन मुक्त अंडमान निकोबार के हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचा दिया गया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के हर घर में शौचालय का निर्माण हो चुका है। ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत 11,500 लोगों को 5 लाख रुपये की सुविधा का सारा फायदा पहुंचाने की शुरुआत हो चुकी है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 सालों तक कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या इस दौरान अंडमान निकोबार के हर घर में शौचालय पहुंचा पाए थे? हर घर में बिजली पहुंचा पाए थे क्या? गरीब व्यक्ति को ‘आयुष्मान भारत’ जैसी योजना का लाभ पहुंचा पाए थे क्या? केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 13 करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया। देश भर में 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय निर्मित कराने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया। जहां तक कनेक्टिविटी की बात है तो चेन्नई से अंडमान निकोबार तक सबमरीन केबल बिछाने का विचार क्या कांग्रेस के मन में आई भी थी क्या? प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में यह योजना शुरू की जो 2020 में समाप्त हो गई, आज अंडमान निकोबार में कनेक्टिविटी की सारी समस्याएं दूर हो चुकी हैं।

श्री शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस के समय एक सरकार सोचती थी, दूसरी सरकार योजना बनाती थी, तीसरी सरकार टेंडर निकालती थी, चौथी सरकार काम शुरू करती थी और पांचवीं सरकार आई तो उसका उद्घाटन करती थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक नई कार्य-संस्कृति बनाई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही किसी परियोजना का भूमिपूजन करते हैं और उसका लोकार्पण भी, यही वजह है कि विकास इतनी द्रुत गति से आगे बढ़ रहा है।

1,224 करोड़ रुपये की लागत से अंडमान निकोबार के 12 प्रमुख द्वीपों को जोड़ने की परियोजना समाप्त हो चुकी है। पोर्ट ब्लेयर में 200 जीबीपीएस और यहां के अन्य द्वीपों में 100 जीबीपीएस की कनेक्टिविटी आज उपलब्ध है। अंडमान निकोबार का फ्लैग पॉइंट, जहां सुभाष बाबू ने आजाद भारत का पहला तिरंगा फहराया और कहा था कि मैं अपने जीवन में आजाद भारत का तिरंगा फहराते देख लिया, मेरा जीवन सफल हो गया, उस जगह को भुला दिया गया था।

इस महत्वपूर्ण घटना के 75 वर्ष पूरे होने पर, 2018 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अंडमान निकोबार आए और 100 फिट का ऊंचा तिरंगा फहराकर सुभाष बाबू की स्मृति को पुनर्जीवित करने का काम किया। अंडमान निकोबार के तीन द्वीपों का पुनर्नामकरण किया गया- नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप, शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप। कांग्रेस को कभी भी इन सब चीजों का विचार नहीं आया। सुभाष बाबू के जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ का नाम देकर देश के बच्चों और युवाओं को सुभाष बाबू बनने की प्रेरणा देने का काम भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कर दिखाया।