‘तमिलनाडु में कमल खिलने जा रहा है’

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का तमिलनाडु प्रवास

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा 22 सितंबर, 2022 को अपने दो दिवसीय प्रवास पर तमिलनाडु पहुंचे, जहां पहले दिन उन्होंने कराईकुडी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, मदुरै में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपतियों एवं प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ बैठक की और अन्य कई बैठकों में हिस्सा लिया। श्री नड्डा ने तिरुपत्तूर में महान स्वतंत्रता सेनानियों ‘मरुधु बंधुओं’ को भी श्रद्धांजलि दी।

कराइकुडी में रैली

कराईकुडी रैली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तमिलनाडु में कमल खिलने वाला है। श्री मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है और आज हम दुनिया में सबसे तेज विकास करने वाले देशों में शामिल हैं।

भाजपा एकमात्र विचारधारा आधारित पार्टी है

श्री नड‌्डा ने कहा कि आज भाजपा ही देश में एकमात्र दल है जो विचारधारा पर आधारित है। भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है जो क्षेत्रीय आकांक्षाओं का ध्यान रखती है। आज हम किसी विचारधारा पर आधारित पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उन क्षेत्रीय दलों से लड़ रहे हैं जो विशुद्ध रूप से परिवारवाद और वंशवाद पर आधारित हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक हम इस समस्या को देखते हैं। नेशनल कांफ्रेंस से लेकर समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआरसीपी, टीआरएस से लेकर डीएमके तक— ये सभी परिवार आधारित पार्टियां हैं, जहां परिवार राज करते हैं और कार्यकर्ता ताली बजाते हैं। ये दल न तो राज्य के लिए और न ही राष्ट्र के लिए कोई योगदान करते हैं।

डीएमके’ समाज को बांटती है

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में डीएमके विकास की बात करने की हिम्मत नहीं कर सकती। डीएमके में ‘डी’ का मतलब डायनेस्टी, ‘एम’ का मतलब ‘मनी’ और ‘के’ का मतलब कट्टा पंचायत है। यह डीएमके की सच्चाई है। वे सिर्फ क्षेत्रवाद की बात करते हैं, लेकिन यह भाजपा है जिसने तमिलनाडु के लोगों की क्षेत्रीय आकांक्षाओं का ध्यान रखा है। भाजपा ने तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति, कला और साहित्य को बढ़ावा देने और संरक्षित करने में बहुमूल्य योगदान दिया है, लेकिन डीएमके का क्या योगदान है? डीएमके सिर्फ नफरत की राजनीति में विश्वास करती है। डीएमके समाज को बांटती है। डीएमके और कांग्रेस ने कभी भी लोगों की क्षेत्रीय आकांक्षाओं का ध्यान नहीं रखा।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और तमिलनाडु प्रभारी श्री सी.टी. रवि, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष श्री के अन्नामलाई, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री एल मुरुगन, विधानसभा के नेता श्री नागेंद्र और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

मदुरै में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बातचीत

मदुरै में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा तमिलनाडु के लोगों की चिंता की है और मोदी सरकार तमिल भाषा एवं संस्कृति को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
• प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।
• हमारी नीतियां गरीब समर्थक, किसान समर्थक, महिला समर्थक, बुनियादी ढांचा समर्थक और उद्योग समर्थक रही हैं।
• हमने महिलाओं को सशक्त बनाया है और युवाओं को कौशल प्रदान किया है।
• बेहतर औद्योगिक प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए पिछले 8 वर्षों में लगभग 32,000 अनावश्यक अनुपालनों को हटा दिया गया है।
• प्री-जीएसटी कराधान 23 प्रतिशत हुआ करता था; अब इसे घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। एमएसएमई सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी कई गुना बढ़ गई है।
• विश्व बैंक के निष्कर्षों के अनुसार सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल से 75 प्रतिशत से अधिक एमएसएमई लाभान्वित हुए हैं।
• 2013-14 के बाद से भारतीय फार्मा के निर्यात में 103 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। यह फार्मा सेक्टर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्यात प्रदर्शन है।
• आईएमएफ ने पाया है कि भारत में अत्यधिक गरीबी का स्तर अभी 1 प्रतिशत से नीचे है। विश्व बैंक ने पाया है कि 2011 से 2019 में भारत की अत्यधिक गरीबी में 12.3 प्रतिशत की गिरावट आई है।
• पहले, राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण औसतन प्रतिदिन केवल 12 किलोमीटर होता था, अब यह बढ़कर औसतन 37 किलोमीटर प्रतिदिन हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है।