मोहन यादव ने ली मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ

| Published on:

मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह

जगदीश देवड़ा व राजेन्द्र शुक्ला बने उपमुख्यमंत्री

हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत हुई और पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकारें बनाईं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में भाजपा विधायक दल के नेता और उज्जैन दक्षिण से विधायक श्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 13 दिसंबर, 2023 को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में एक भव्य समारोह में उन्हें मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तीन बार के भाजपा विधायक श्री यादव राज्य के 19वें मुख्यमंत्री हैं।

मल्हारगढ़ से विधायक श्री जगदीश देवड़ा और रीवा से विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ला को भी राज्यपाल ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी।

इस समारोह में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए। ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से वातावरण गूंज उठा। समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर और सड़कों पर नृत्य करके राज्य भर में जश्न मनाया।

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बीएल संतोष सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस एवं श्री अजित पवार, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्रीगण उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले श्री मोहन यादव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय जाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मोहन यादव चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता

इससे पहले, 08 दिसंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने मध्य प्रदेश में विधायक दल के नेता के चयन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर, भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य एवं ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के. लक्ष्मण एवं भाजपा राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती आशा लाकड़ा को पार्टी का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

11 दिसंबर को पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में निवर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए श्री मोहन यादव का नाम प्रस्तावित किया। श्री मनोहर लाल खट्टर ने नए मुख्यमंत्री के रूप में श्री मोहन यादव के नाम की घोषणा की। उज्जैन से तीन बार विधायक रहे श्री मोहन यादव को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। यह भी निर्णय लिया गया कि दो उपमुख्यमंत्री होंगे— श्री जगदीश देवड़ा और श्री राजेन्द्र शुक्ला तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे।

नाम की औपचारिक घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री मोहन यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। श्री चौहान ने विश्वास जताया कि श्री यादव मध्य प्रदेश को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

श्री मोहन यादव ने कहा, “मैं पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं। मैं आप सभी को, प्रदेश नेतृत्व को, केन्द्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री श्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं। आपके प्यार और समर्थन से मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने की कोशिश करूंगा।”

उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं अन्य सभी क्षेत्रों में विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

मध्य प्रदेश में भाजपा के लिए यह एक विशिष्ट अवसर था, क्योंकि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी ने मध्य प्रदेश में पांचवीं बार दो तिहाई बहुमत के साथ शानदार जीत दर्ज करके एक नया इतिहास रचा, जिसके लिए मतगणना 03 दिसंबर को हुई थी। 230 सीटोंवाली विधानसभा में भाजपा को 48.55 प्रतिशत मतों के साथ 163 सीटें मिलीं। राज्य में कांग्रेस को 66 सीटें मिलीं, जबकि भारत आदिवासी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली।

भाजपा सरकार आपके जीवन को आसान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी : नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और श्री जगदीश देवड़ा एवं श्री राजेन्द्र शुक्ल को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “देश के हृदयस्थल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर डॉ. मोहन यादव जी और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी एवं राजेन्द्र शुक्ला जी को हार्दिक बधाई! मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन सरकार दोगुने जोश के साथ काम करेगी और विकास के नए प्रतिमान गढ़ेगी। इस अवसर पर यहां के अपने सभी परिवारजनों को भी मैं ये भरोसा देता हूं कि भाजपा सरकार आपके जीवन को आसान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।”

‘विकसित मध्य प्रदेश’ का संकल्प साकार होगा : जगत प्रकाश नड्डा

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं दोनों उपमुख्यमंत्रियों को बधाई देते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, “श्री मोहन यादव को मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री और श्री राजेन्द्र शुक्ला व श्री जगदीश देवड़ा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश के अनवरत विकास को तेज गति प्रदान करेगी। ‘विकसित मध्य प्रदेश’ का हमारा संकल्प आपके नेतृत्व में साकार होगा।”

मध्य प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचायेंगे : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री मोहन यादव को हार्दिक बधाई। वे ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं और सरकार में काम करने का उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में वे अपने कुशल नेतृत्व के माध्यम से मध्य प्रदेश को विकास और सुशासन की नई बुलंदियों तक पहुंचायेंगे। आज उनके साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले श्री जगदीश देवड़ा और श्री राजेन्द्र शुक्ला को भी बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।”

गरीब कल्याण के संकल्प को चरितार्थ करेंगे : अमित शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने बधाई देते हुए कहा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री मोहन यादव जी और उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला व श्री जगदीश देवड़ा जी को बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि आप सभी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की नयी भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गरीब कल्याण और विकास के संकल्प को चरितार्थ करने का काम करेगी। साथ ही, पिछले दो दशक से जिस समर्पण से भाजपा सरकार प्रदेश की जनता की सेवा कर रही है, उसे और गति एवं ऊर्जा मिलेगी।”

डॉ. मोहन यादव: जीवन वृत्त

• डॉ. मोहन यादव 13 दिसंबर, 2023 से मध्य प्रदेश के 19वें और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
• 25 मार्च, 1965 को उज्जैन, मध्य प्रदेश में श्री पूनमचंद यादव (पिता) और श्रीमती लीलाबाई यादव (मां) के घर जन्म।
• उज्जैन विश्वविद्यालय से स्नातक (बीएससी) की डिग्री प्राप्त की और उसी विश्वविद्यालय से एलएलबी, एमए, एमबीए और पीएचडी की उपाधियां प्राप्त कीं।
• उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के साथ काम करना शुरू किया और 1984 में वह माधव साइंस कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष बने।

• वह 2013 से मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
• श्री यादव की सक्रिय राजनीतिक यात्रा 2013 में विधायक के रूप में उनके पहले चुनाव के साथ शुरू हुई और उसके पश्चात् वह 2018 और 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर से चुने गए।
• उन्होंने 2 जुलाई, 2020 को श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
• हाल ही में 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में श्री मोहन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ भारी अंतर से जीतकर उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में अपनी सीट बरकरार रखी।
• श्री यादव ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि सीमा से अधिक और समय सीमा के इतर लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया और साथ ही, खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रदेश के भीतर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया।
• मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्हें 2011-2012 और 2012-2013 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।