मेरी काशी के साथ मेरा रिश्ता विशेष, अभिन्न एवं अतुलनीय है : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

वाराणसी, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो एवं नामांकन

त्तर प्रदेश के पवित्र शहर वाराणसी के निवासियों ने 13 मई, 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की पूर्व संध्या पर आयोजित शानदार रोड शो में प्रधानमंत्रीजी का जोरदार स्वागत किया। पांच किलोमीटर लंबे इस रोड शो की शुरुआत श्री मोदी द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर स्थित महामना पं. मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई, ढाई घंटे से अधिक चले इस रोड शो का समापन काशी विश्वनाथ धाम पर हुआ।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। जैसे ही यह काफिला सड़कों से गुजरा, लाखों लोग ‘हर-हर महादेव’, ‘भारत माता की जय’, और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्रीजी की एक झलक पाने के लिए एकत्रित हुए।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी बात साझा करते हुए कहा, ”बाबा विश्वनाथ की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का नमन और वंदन! आज मेरा रोम-रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है। रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है। मैं अभिभूत और भावविभोर हूं! आपके स्नेह की छांव में 10 वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।”

इस जीवंत माहौल को बयान करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, ‘बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक और महिलाओं से लेकर मेरे युवा साथियों तक, सभी उम्र और हर वर्ग के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने मेरे दिल पर एक अमिट छाप छोड़ी है।’

वाराणसी से नामांकन दाखिल किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 मई, 2024 को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुए, दशाश्वमेध घाट पर पूजा की और मां गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाई। इसी के साथ वाराणसी में आगामी चुनावी लड़ाई के लिए भी मंच तैयार हो गया है। वाराणसी में 1 जून को मतदान होना है, यह लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नामांकन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बीएल संतोष के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री श्री हेमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा और अन्य भाजपा नेतागण उपस्थित रहे।

वाराणसी भारत के राजनीतिक परिदृश्य में एक विशेष स्थान रखता है, यह भाजपा एवं स्वयं प्रधानमंत्री श्री मोदी का क्षेत्र है, जिन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की थी। 2019 के चुनावों में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वाराणसी में 63.6 प्रतिशत के प्रभावशाली वोट शेयर के साथ 6,74,664 से अधिक वोट हासिल करके जीत हासिल की। वहीं, 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी ने दो लोकसभा क्षेत्रों वडोदरा, गुजरात और वाराणसी, उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ा और दोनों में जीत हासिल की।

श्री मोदी ने अपने पिछले नामांकन की कुछ झलकियां साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा ‘मेरी काशी के साथ मेरा रिश्ता विशेष, अभिन्न और अतुलनीय है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है!