नरेन्द्र मोदी सर्वसम्मति से एनडीए के नेता चुने गए

| Published on:

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा में एनडीए को लगातार तीसरी बार स्पष्ट जनादेश मिलने के पश्चात् 05 जून, 2024 को प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक प्रधानमंत्रीजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में एनडीए के 16 पार्टियों के प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वप्रथम जनता-जनार्दन का आभार प्रकट किया और एनडीए को लगातार तीसरा कार्यकाल देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत के संकल्प को आगे लेकर चलना चाहते हैं और इसके लिए आगे भी अटूट निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी एनडीए के नेताओं के समक्ष प्रधानमंत्री पद के लिए श्री नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका

                                                             प्रस्ताव

     भारत के 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है। बहुत लंबे अंतराल लगभग 6 दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है।
      हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता। हम सभी एनडीए के नेता आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं।
      श्री मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी।
   नई दिल्ली में 05 जून, 2024 को संपन्न एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ।

टीडीपी के अध्यक्ष श्री चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख श्री नीतीश कुमार और शिव सेना प्रमुख श्री एकनाथ शिंदे सहित एनडीए के सभी नेताओं ने समर्थन किया।

बैठक में एनडीए के सभी नेताओं ने एक स्वर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की भूरि-भूरि सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में ही एनडीए को लगातार तीसरी बार स्पष्ट जनादेश मिला है। एनडीए के सभी नेताओं ने कहा कि एनडीए की जीत में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की चमत्कारिक छवि और उनके परिश्रम की पराकाष्ठा का विशेष योगदान है और इसने राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी एनडीए को बड़ी जीत दिलाने में ठोस आधार प्रदान किया है।

बैठक में एनडीए के सभी नेताओं ने कहा कि जनता का निर्णय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जल्द से जल्द शपथ लें और एनडीए सरकार का गठन हो, ताकि इन 10 वर्षों में उनके नेतृत्व में गरीब, दलित, पिछडे और वंचित समुदाय मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनके उत्थान के लिए एनडीए सरकार द्वारा जो कल्याणकारी कार्य शुरू किये गए हैं, वह अविरल चलता रहे। सभी ने एकमत से कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत दस वर्षों में किए गए लोक कल्याणकारी कार्यों के कारण ही जनता ने अकेले भाजपा को पूरे विपक्षी गठबंधन से अधिक सीटों पर विजयी बनाया है और एनडीए को सरकार बनाने का स्पष्ट बहुमत दिया है।

बैठक में एनडीए नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी की ऊर्जा देश के युवाओं को उत्साह प्रदान करती है, जो बिना थके काम करते हैं। देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर फिर एक बार विश्वास जताया है। हम सब मिलकर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करेंगे।

इस बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, टीडीपी के अध्यक्ष श्री चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख श्री नीतीश कुमार, शिव सेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख श्री एचडी कुमारास्वामी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष श्री चिराग पासवान, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष श्री जीतन राम मांझी, जन सेना के अध्यक्ष श्री पवन कल्याण, एनसीपी से श्री सुनील तटकरे, अपना दल (सोने लाल) की प्रमुख श्रीमती अनुप्रिया पटेल, आरएलडी अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी, एनसीपी से श्री प्रफुल पटेल, यूपीपीएल से श्री प्रमोद बोरो, असम गण परिषद् से श्री अतुल बोरा, एसकेएम से श्री इंद्रा हंग सुब्बा, एजेएसयू के अध्यक्ष श्री सुदेश महतो, जेडीयू से श्री राजीव रंजन सिंह और श्री संजय झा उपस्थित रहे।