एनडीए सहयोगी एसकेएम ने सिक्किम में सरकार बनाई

| Published on:

प्रेम सिंह तमांग ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

एनडीए सहयोगी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने सिक्किम में सरकार बनाई और श्री प्रेम सिंह तमांग ने 10 जून, 2024 को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने पलजोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान श्री प्रेम सिंह तमांग और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई।

श्री तमांग ने एसडीएफ के सोम नाथ पौड्याल को हराकर रेनॉक विधानसभा सीट से चुनाव जीता है। 56 वर्षीय श्री तमांग लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीटें जीतकर, राज्य में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, जिसने 2019 तक लगातार 25 साल तक राज्य पर शासन किया था, केवल एक सीट ही जीत सका।

सिक्किम में 32 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल, 2024 को पहले चरण में लोकसभा चुनाव के साथ ही हुआ था। यह तीसरी बार है, जब सिक्किम में किसी राजनीतिक पार्टी को भारी जीत मिली है, इससे पहले 1989 और 2009 में सिक्किम संग्राम परिषद् और एसडीएफ को भी इसी तरह के नतीजे मिले थे। 2019 के विधानसभा चुनावों में एसकेएम ने 32 सीटों में से 17 सीटें जीतीं, जबकि एसडीएफ को 15 सीटें मिलीं। 2014 में एसकेएम ने 10 सीटें जीतीं थीं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री प्रेम सिंह तमांग को बधाई दी तथा उनके सफल कार्यकाल की कामना की। श्री मोदी ने कहा, “सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री प्रेम सिंह तमांग को बधाई। उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं तथा सिक्किम की प्रगति के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”