आंध्र प्रदेश में एनडीए की दो-तिहाई बहुमत से ऐतिहासिक जीत

| Published on:

विधानसभा चुनाव परिणाम- 2024

एन. चंद्रबाबू नायडू बने नए मुख्यमंत्री

      राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के वरिष्ठ नेता एवं तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष श्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने 12 जून, 2024 को अपने मंत्रिपरिषद के 24 मंत्रियों के साथ आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। यह कार्यक्रम विजयवाड़ा में गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता इस शानदार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

 

श्री नायडू ने अपनी नयी कैबिनेट में जन सेना पार्टी को तीन मंत्रालय दिये हैं, जिसमें पार्टी के अध्यक्ष श्री पवन कल्याण को उपमुख्यमंत्री का पद भी शामिल है। भारतीय जनता पार्टी को एक मंत्री पद दिया गया है। श्री पवन कल्याण के अलावा, कैबिनेट में जन सेना पार्टी के अन्य नेताओं में श्री नादेंदला मनोहर और श्री कंडुला दुर्गेश शामिल हैं। भाजपा नेता श्री सत्य कुमार यादव ने भी श्री नायडू के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली।

इस कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह, श्री बंदी संजय एवं एनडीए गठबंधन के अन्य नेताओं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री नायडू ने एनडीए सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा, “धन्यवाद श्री नरेन्द्र मोदी जी! आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से मैं आपको लोकसभा एवं आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत के लिए बधाई देता हूं। आंध्र प्रदेश की जनता ने हमें शानदार जनादेश दिया है। यह जनादेश हमारे गठबंधन और राज्य के लिए हमारे विजन में जनता के भरोसे का प्रतिबिंब है। हम नागरिकों के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश का पुनर्निर्माण करेंगे और इसका गौरव पुनः स्थापित करेंगे।”
नवगठित एनडीए सरकार को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “आंध्र प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। श्री एन. चंद्रबाबू नायडू को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अन्य सभी लोगों को भी बधाई। टीडीपी, जनसेना और भाजपा सरकार आंध्र प्रदेश को गौरव की नई ऊंचाइयों पर ले जाने और प्रदेश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री एन. चंद्रबाबू नायडू जी और उपमुख्यमंत्री श्री पवन कल्याण जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में एनडीए सरकार आंध्र प्रदेश को अभूतपूर्व प्रगति एवं विकास की ओर अग्रसर करेगी। जनसेवा में आपका व्यापक अनुभव नि:स्संदेह राज्य को ‘विकसित आंध्र प्रदेश’ के दृष्टिकोण की ओर ले जाएगा और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकसित भारत@2047’ के मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देगा, जिससे यहां के लोगों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित होगा। सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री एन. चंद्रबाबू नायडू जी को बधाई। वह एक अनुभवी राजनेता एवं प्रभावी प्रशासक हैं। उनके नेतृत्व में राज्य अपनी पूर्ण क्षमता के साथ काम करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दोनों एनडीए सरकारें आंध्र प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सामूहिक रूप से और सामंजस्य के साथ काम करेंगी।”

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू जी, उपमुख्यमंत्री श्री पवन कल्याण जी और आज पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई। मेरा दृढ़ विश्वास है कि एनडीए सरकार आंध्र प्रदेश को समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और लोगों की आकांक्षाओं एवं आशाओं को पूरा करेगी।”

टीडीपी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 175 सीटों में से 164 सीटों पर जीत हासिल की। टीडीपी ने 144 सीटों पर चुनाव लड़कर और 135 सीटों पर विजयी रही, जबकि जन सेना पार्टी (जेएसपी) ने 21 सीटों पर चुनाव लड़कर सभी सीटें जीतीं और भाजपा ने 10 सीटों पर चुनाव लड़कर आठ सीटें जीतीं। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने केवल 11 सीटें जीतीं। जबकि टीडीपी को 45.60 प्रतिशत वोट मिले और भाजपा को 2.83 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए।