जनता के आशीर्वाद से उतर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा 300 पार: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज उत्तर प्रदेश के कोंच, उरई और माधोगढ़ में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः 300 से अधिक सीटों के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी विधयाक, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री को चुनने का चुनाव नहीं है, बल्कि अगले 25 सालों तक उत्तर प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है, उत्तर प्रदेश के विकास के लिए लंबी छलांग लगाने का वक्त है।

जन-सभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीति की कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है और रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति स्थापित की है। पंचायत से लेकर देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तक, सभी अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखते हैं और उसी के आधार पर जनता के बीच भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगने जाते हैं। ये केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो गर्व से कह सकती है कि हमने जो कहा था, वह किया है और जो कहेंगे, उसे भी पूरा कर के दिखाएँगे। दूसरे दल जनता के सामने बोल ही नहीं सकते कि उन्होंने जो कहा, वह किया। क्या सपा, बसपा और कांग्रेस ने कभी अपने काम गिनाये हैं? वे ऐसा कर भी नहीं सकते। वे तो जनता के सामने ये बोलेंगे कि उन्होंने जो वादा किया था, वह नहीं किया और जो नहीं कहा, वही करते रहे। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार है जिसने उत्तर प्रदेश के विकास को एक नया आयाम दिया है। पहले उत्तर प्रदेश में केवल 15 मेडिकल कॉलेज थे, अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ कर 59 हो गई है। उत्तर प्रदेश में दो-दो एम्स बने हैं, अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी स्थापित हुई है। पहले यहाँ केवल दो एयरपोर्ट होते थे, आज पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, 8 और एयरपोर्ट बन रहे हैं। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। पिछले 5 वर्षों में 5 एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं। यह एक्सप्रेस-वे सिर्फ सड़क नहीं, फोर-लेन और सिक्स-लेन हाइवे नहीं है बल्कि बल्कि यह उत्तर प्रदेश के विकास की गंगा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार में विकास की एक नई कहानी शुरू हुई है। फर्क साफ़ है, काम दमदार है, सोच ईमानदार है और काम असरदार है। यूपी (UP) का U और P, यूपी के लिए बहुत हैं उपयोगी (UPयोगी)।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दो दिन पहले केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने बजट पेश किया। गति शक्ति योजना के तहत और प्रोडक्ट लिंक इंसेंटिव जैसी योजना से 60 लाख नए रोजगार सृजित किये जाने का प्रावधान इस बजट में किया गया है। इस बजट में 25,000 किलोमीटर नेशनल हाइवे बनाने की योजना बनाई गई गई है। 2022-23 में इस पर लगभग 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हित की चिंता विगत पांच सात वर्षों में जितनी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की है, उससे अधिक आजादी के 70 सालों में किसी ने भी नहीं किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी किसान सम्मान निधि के तहत अब तक देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के एकाउंट में 1.80 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुके हैं। एमएसपी पर धान और गेहूं की खरीद के लिए इस बजट में 2.37 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जल जीवन मिशन पर 60 हजार करोड़ रुपये खर्च कर लगभग चार करोड़ लोगों के घरों में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस बजट में 80 लाख और गरीबों के घर बनाए जायेंगे। बुंदेलखंड में पानी की हमेशा से समस्या रही है। इस समस्या का सबसे बड़ा समाधान केन-बेतवा लिंक परियोजना है जिसे पूरा करने के लिए इस बजट में प्रावधान किये गए हैं। इस पर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने लगभग 44 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। 2022-23 में इस पर 1400 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे जिससे 9.8 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। क्या यह बदलता हुआ उत्तर प्रदेश नहीं है?

श्री नड्डा ने कहा कि सपा-बसपा के कार्यकाल में शाम सात बजे के बाद महिलाओं को घर से बाहर निकलने में डर लगता था। आम लोगों का जीना दूभर हो गया था। आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। जहाँ सपा है, वहां गुंडागर्दी होगी ही। गुंडागर्दी और समाजवादी पार्टी, ये दोनों एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं। अखिलेश यादव की सरकार में रेत माफिया, खनन माफिया, अपहरण माफिया, लैंड माफिया – इन सबकी चलती थी। अपहरण उद्योग का हर जगह साम्राज्य कायम हो गया था उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार में। आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूँ कि उत्तर प्रदेश में अपराध में भारी कमी आई है। पिछली सपा सरकार के मुकाबले योगी सरकार में डकैती में 70%, लूट में 69%, हत्या में 29%, अपहरण में 35% और बलात्कार के मामलों में 52% की कमी आई है। योगी सरकार में गुंडों और माफिया पर लगाम लगा। मैं पूछना चाहता हूँ कि आज क्या मजबूरी है अखिलेश यादव की कि सपा के उम्मीदवार जेल से चुनाव लड़ रहे हैं। ये सपा और बसपा की मजबूरी है कि जेल में और बेल पर रहने वाले माफिया और अपराधियों से इनकी दोस्ती छूटे नहीं छूटती है। यही लोग सपा के नेता और कार्यकर्ता हैं। जब सपा-बसपा की सरकार बनती थी तो जिला, तहसील और थाना बांट कर ये माफिया उत्तर प्रदेश को लूटते थे। ये माफिया और अपराधी आज बेरोजगार हो गए हैं, यही लोग सपा को सरकार में लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में यदि अपराधियों और माफियाओं को जेल में रखना है और विकास को आगे बढ़ाना है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार पुनः बनानी होगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो देशद्रोह करते हैं, वे लोग सपा के साथ खड़े होते हैं। ये मैं नहीं, सपा का इतिहास और सपा के कारनामें बोल रहे हैं। सपा के लोग आतंकियों के साथ खड़े हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को मालूम है कि काम करने वाले कौन हैं और लोगों का हक छीनने वाले कौन हैं? गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे जिसमें कई लोग हताहत हुए थे। पाकिस्तान और बांग्लादेश के आतंकी संगठनों से इस बम ब्लास्ट के तार जुड़े थे। एनआईए ने पकड़ा। उत्तर प्रदेश से भी तारिक कासिम और खालिद जो आजमगढ़ और जौनपुर का रहने वाला था, पकड़ा गया। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि उस समय के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन दोनों के खिलाफ केस को विदड्रा किया और कहा कि सामाजिक सौहार्द्र रखने के लिए केस वापस ले रहा हूँ। वो तो भला हो इलाहाबाद हाईकोर्ट का कि उसने अखिलेश यादव की इस सिफारिश को अस्वीकार कर दिया कि मुख्यमंत्री केस वापस नहीं ले सकते क्योंकि यह आतंकवाद से जुड़ा मामला है। बाद में सुनवाई पूरी होने पर दोनों आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई लेकिन अखिलेश यादव ने आतंकियों को जेल से छुड़ाने की भरपूर कोशिश की थी। आप समझिये कि यदि मुख्यमंत्री पद पर बैठा व्यक्ति ऐसा काम करता हो तो उस प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी। जब रक्षा करने वाला ही भक्षक बन जाए तो उत्तर प्रदेश की जनता सुरक्षित रहेगी क्या? एक और घटना है रामपुर में सीआरपीएफ के कैंप पर आतंकी हमला हुआ, इसमें सात सीआरपीएफ के जवानों की मृत्यु हुई। तब भी एनआईए ने आतंकी शहाबुद्दीन को नेपाल से पकड़ा। पूछताछ हुई तो सात आतंकी और पकड़े गए। आश्चर्य होगा आपको कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अखिलेश यादव ने इनके ऊपर से केस वापस ले लिए। जो आज कल जेल से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके कहने पर अखिलेश यादव ने आतंकियों के ऊपर से केस हटाने का फैसला किया था। सपा आतंकियों को संरक्षण देती है, भाजपा आतंकियों, अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

श्री नड्डा ने उत्तर प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप तो किसान हैं, आप तो चावल के एक दाने से चावल को पहचान लेते हैं तो फिर नेता की एक हरकत से आप नेता की नीयत क्यों नहीं पहचान सकते। यह उत्तर प्रदेश की सत्ता की लड़ाई नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करने का विषय है। अखिलेश यादव की सरकार में 300 दंगे हुए लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में यूपी में विगत पांच वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ। यदि उत्तर प्रदेश को सुरक्षित रखना है तो एक बार पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार बनानी जरूरी है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करने आये हैं, वे मेवा खाने आये हैं। हम गरीबों के आंसू पोंछने के लिए आये हैं, वे गरीबों का हक मारने आये हैं। हम गरीबों, पिछड़ों, वंचितों और दलितों का सशक्तिकरण करने आये हैं, वे केवल अपने परिवार का भला करना चाहते हैं।