केंद्र की भाजपा सरकार दीनदयाल जी के बताये मार्ग पर ही आगे बढ़ रही है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 11 फरवरी को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में महान मनीषी, राष्ट्रभक्त एवं कुशल संगठनकर्ता श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी की 53वीं पुण्यतिथि ‘समर्पण दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और सभा में उपस्थित पार्टी के सभी राज्य सभा सांसदों एवं पार्टी पदाधिकारियों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी द्वारा दिखाए गए मार्ग को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने आज अंबेडकर इंटरनेशनल स्टेडियम में भी समर्पण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत किया और लोक सभा सांसदों से इस अवसर पर पंडित दीनदयाल जी के सिद्धांतों को आत्मसात करने का आह्वान किया। आज सुबह-सुबह माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

श्री नड्डा ने कहा कि आज हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 53वीं पुण्यतिथि मना रहे हैं। संसद सत्र होने के कारण हमनें तय किया कि हमारे सभी सांसद आज यहां उपस्थित होकर पुण्यतिथि मनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन हमें इस अवसर पर मिला। माननीय प्रधानमंत्री जी का संगठन के प्रति समर्पण और जब भी पार्टी ने उनसे कोई भी निवेदन किया, उसे उन्होंने स्वीकार भी किया और पार्टी को मजबूती देने एवं मार्गदर्शन करने के लिए वो हमेशा तैयार रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश भर में हम सब पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि को ‘समर्पण दिवस’ के रूप में याद भी कर रहे हैं और उनके बताएं रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं। 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना कालखंड में संसद में लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही अलग-अलग चलती है। इसलिए तय किया गया कि लोक सभा सांसदों का कार्यक्रम पूर्वाह्न में होगा और राज्य सभा सांसदों का कार्यक्रम शाम में होगा। हम सौभाग्यशाली हैं कि इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल जी के सिद्धांतों को आत्मसात कर राष्ट्र सेवा में तत्पर रहेगा। वे हमारे शिखर पुरुष थे। मैं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

श्री नड्डा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कोई राजनेता होता है, कोई विचारक होता, कोई संगठक होता है लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ‘थ्री इन वन’ थे। वे एक समर्पित राजनेता भी थे, महान विचारक भी थे और कुशल संगठक भी थे। बहुत कम समय में उन्होंने पार्टी को आगे ले जाने में भी सफलता प्राप्त की। उन्होंने भारतीय रीति, नीति और संस्कृति में अर्थ चिंतन और विकास के सिद्धांत को प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि अर्थ, भूख और पेट की शांति के साथ-साथ मन और विचार की भी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने एकात्म मानववाद के सिद्धांत के आधार पर अंत्योदय की बात की और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और आदिवासियों के कल्याण की बात की।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि अकेले खुशहाल होने से समाज का परिवर्तन नहीं होता और सबके खुशहाल होने से ही हम आगे बढ़ सकते हैं। उनका कहना था कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होगा, तब तक समाज आगे नहीं बढ़ता और जब तक समाज आगे नहीं बता तब तक समाज खुशहाल भी नहीं हो सकता।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हमारी सभी सरकारों की योजनाओं में अंत्योदय का मूल सिद्धांत रहा है चाहे वह केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें। हमारी सरकारों की हर योजनाओं में यह चिंतन होता है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की कैसे विकास की राह पर आगे बढ़ाया जा सकता है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बारे में कहते थे कि उनका मानना था कि राजनीति और राजनीतिक दल साध्य हो सकते हैं, साधन नहीं। ये माध्यम हो सकते हैं लेकिन यह अंतिम लक्ष्य नहीं हो सकता। हमें इस माध्यम का उपयोग अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के विकास के लिए करना है। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने पहले उद्बोधन में कहा था कि हमारी सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और आदिवासियों को समर्पित सरकार है। चाहे जन-धन योजना हो, आयुष्मान भारत हो, किसान सम्मान निधि हो, उज्ज्वला योजना हो, सौभाग्य योजना हो, ये सभी योजनायें गरीबों के सशक्तिकरण के लिए ही हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दो पॉलिसी राष्ट्रीय शिक्षा नीति और स्वास्थ्य नीति लेकर आये हैं। इन नीतियों को भी देखें तो इसमें भी यह बात निहित है कि संपूर्ण भारत का शिक्षा और स्वास्थ्य में किस तरह विकास हो सकता है। ये सभी कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के दिखाए मार्ग का अनुसरण करके ही बनाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन काल में हम सबने देखा कि किस तरह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत को जमीन पर उतारते हुए मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। जब दवाई की बात आई तो उन्होंने न केवल देश को उपलब्ध कराई बल्कि पूरी दुनिया को उपलब्ध कराई। इसी तरह टीकाकरण की बारी आई तो भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में भी उपलब्ध कराई गई। गरीब कल्याण योजना और आत्मनिर्भर भारत योजना के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश एक ओर तो गरीबों का सशक्तिकरण किया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने की बुनियाद रखी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में माननीय प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह से दुनिया का मार्गदर्शन किया, उसकी पूरे विश्व में सराहना हुई।

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन में सभी राजनीतिक दल लॉकडाउन की अवस्था में थी, वहीं भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी थी जिसके कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी से प्रेरणा लेकर और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बताये रास्ते पर समर्पित भाव से निकले और मानवता की सबसे बड़ी सेवा की।