गोवा की भाजपा सरकार सही दिशा में समर्पित भाव से काम कर रही है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज, रविवार को गोवा में अपने दो-दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन पणजी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और गोवा के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि गोवा की जनता, भारतीय जनता पार्टी के साथ है और उनका आशीर्वाद एवं समर्थन भाजपा को लगातार मिलता रहेगा। प्रेस वार्ता में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सदानंद तनावड़े, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री श्री श्रीपद यसो नायक, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं गोवा के प्रभारी श्री सी टी रवि और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद श्री सैयद जफ़र इस्लाम भी उपस्थित थे।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कल, शनिवार से गोवा के दो-दिवसीय प्रवास पर हैं। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान गोवा भाजपा के सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, पार्टी प्रवक्ताओं, जिला अध्यक्षों, महासचिवों, मंडल अध्यक्षों, प्रदेश मोर्चा अध्यक्षों, प्रदेश मोर्चा महासचिवों एवं मंडल प्रभारियों के साथ-साथ गोवा भाजपा की कोर टीम के साथ बैठक की। उन्होंने गोवा सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी बैठक की और गोवा में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। आज माननीय अध्यक्ष जी ने प्रातः पोंडा तालुका में मोंगरी पहाड़ी के बीच बने ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध श्री मंगेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात् वे तपोभूमि मठ कुंदेम गए जहां उन्होंने सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्या जी के साथ वृक्षारोपण किया और सद्गुरु जी का सान्निध्य प्राप्त किया। तत्पश्चात् वे डॉन बॉस्को स्कूल, पणजी में वैक्सीनेशन सेंटर गए और वहां का जायजा लिया। उन्होंने आज 11:00 बजे (पूर्वाह्न), बूथ नंबर 21 स्थित साई मंदिर, पणजी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुना और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। 

श्री नड्डा ने सर्वप्रथम असामयिक बाढ़ की त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण जान-माल की व्यापक क्षति हुई है और गोवा की जनता को काफी कुछ सहना पड़ा है। मैंने राहत कार्यों पर विस्तार से मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत जी से बात की है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी श्री प्रमोद सावंत जी से इस विषय में बात की है और गोवा को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। श्री सावंत से आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की भी बात हुई है और गोवा को हर जरूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है। भारत सरकार गोवा के साथ हर कदम पर तैयार है। मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि पूरी ताकत के साथ वे बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत कार्य चलायें। मुख्यमंत्री जी ने भी बाढ़ प्रभावित राहत कार्यों की व्यापक समीक्षा बैठक की है और हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अपने दो दिनों के प्रवास में मैंने संगठन की दृष्टि से मंडल से लेकर प्रदेश तक के नेताओं के साथ हर स्तर पर चर्चा की है और मुझे इस बात का संतोष है कि गोवा भाजपा और गोवा की भाजपा सरकार सही दिशा में समर्पित भाव से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में गोवा भाजपा ने काफी लंबा सफ़र तय किया है और भाजपा अब गोवा में पहले से अधिक मजबूत और प्रभावी हुई है। मैंने भाजपा के सभी विधायकों से बात की, उनका हौसला काफी बुलंद है और वे जनता की सेवा में सदैव तत्पर हैं। हमारा एक ही उद्देश्य है और वह है – गोवा का सर्वांगीण विकास। कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियों से बड़ी संख्या में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है क्योंकि जनता यह जान चुकी है कि यह केवल और केवल भाजपा है जो जनता के हित के लिए लगातार काम करती रहती है और जहां वंशवाद, जातिवाद या तुष्टिकरण की राजनीति नहीं है। इन लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भाजपा में आकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने अपने आप को भाजपा के साथ आत्मसात करते हुए पार्टी की कार्य शैली और कार्य-संस्कृति को सराहा है। पार्टी की कोर कमिटी भी दूरगामी सोच के साथ काम कर रही है। मुझे इस बात का संतोष है कि हम गोवा में सही दिशा में और सही दृष्टि के साथ आगे बढ़ रहे हैं। 

गोवा के विकास पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कोविड की अप्रत्याशित महामारी के बावजूद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत जी के नेतृत्व में गोवा ने विकास की दृष्टि से लंबी छलांग लगाई है। डॉ प्रमोद सावंत जी के नेतृत्व में काफी प्रो-एक्टिव तरीके से हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। गोवा में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हुआ है, कनेक्टिविटी मजबूत हुई है, इन्फ्रास्ट्रक्चर के कई प्रोजेक्ट्स पर काम हुआ है। गोवा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम 2022 तक पूरा हो जाने की आशा है। गोवा को फार्मास्युटिकल हब बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। नॉलेज बेस इंडस्ट्री यहाँ फल-फूल रही है। बायोटेक्नोलोजी के क्षेत्र में गोवा में काफी विकास हुआ है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गोवा पर कैपिटा इनकम मामले में देश में सबसे आगे है। इसके साथ ही ह्यूमन डेवलपमेंट की रैंकिंग में गोवा देश में तीसरे स्थान पर है जबकि पिछले साढ़े चार सालों में आर्थिक गतिविधियों में देश में 7वे से चौथे स्थान पर आ गया है। मुझे संतोष है कि मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत जी, उनकी मंत्रिपरिषद एवं उनकी पूरी टीम ने कोविड मैनेजमेंट के साथ-साथ गोवा की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। मैं मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत जी, उनकी पूरी टीम, मंत्रिमंडल के सदस्य और गोवा भाजपा को इसकी बधाई देता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में भी गोवा की जनता का आशीर्वाद और समर्थन इसी तरह भाजपा को मिलता रहेगा।

माननीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वैक्सीनेशन की दृष्टि से गोवा ने काफी बढ़िया कार्य किया है और एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। मुझे बताया गया है कि 31 जुलाई तक गोवा में वैक्सीनेशन के फर्स्ट डोज का काम पूरा हो जाएगा। 31 अक्टूबर, 2021 तक गोवा में वैक्सीनेशन के सेकंड डोज का भी काम पूरा हो जाएगा। गोवा में अब तक 12.50 लाख से अधिक डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं।   

श्री नड्डा ने कहा कि चाहे गरीब कल्याण अन्न योजना हो, किसान सम्मान निधि हो या आयुष्मान भारत, हर क्षेत्र में गोवा ने काफी अच्छा कार्य किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की कल्पना को जमीन पर उतारने के लिए गोवा की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत जी के नेतृत्व में ‘स्वयंपूर्ण गोवा’ के नाम से एक मिशन शुरू किया है जो गोवा की अर्थव्यवस्था में ‘Deep rooted change’ लाएगा। आत्मनिर्भर भारत की सभी योजनाओं का अच्छा समन्वय और क्रियान्वयन गोवा में हुआ है। डॉ प्रमोद सावंत जी के नेतृत्व में गोवा की भाजपा सरकार ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काफी अच्छा कार्य किया है। हम गोवा में उनके ही नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।

पत्रकारों द्वारा कांग्रेस पर पूछे गए एक सवाल का उत्तर देते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस बिना पतवार की एक ऐसी नाव है जिसके नाविकों को यह पता ही नहीं है कि यह नाव कहाँ जायेगी और किस दिशा में कैसे नाव को ले जाया जाए। पेगासस जासूसी की फर्जी खबर पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में श्री नड्डा ने कहा कि पेगासस जासूसी का मुद्दा बस झूठ का पुलिंदा है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष के पास जनता के सरोकारों से जुड़ा हुआ कोई मुद्दा नहीं है जो वे उठा सकें। उन्होंने कहा कि हम सदन में हर मुद्दे पर सार्थक बहस के लिए तैयार हैं लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता। सदन में चर्चा करने के लिए विपक्ष के पास न तो कोई मुद्दा है और न ही इच्छाशक्ति। कांग्रेस तो इतनी हताश और निराश हो गई है कि उनके नेताओं को समझ ही नहीं आ रहा है कि उन्हें क्या करना है। संसद में विपक्ष द्वारा बाधा उत्पन्न किये जाने के बावजूद सदन ने काफी अच्छा कार्य किया है। विपक्ष मुद्दाविहीन है, इसलिए उनका एजेंडा अटकाने, लटकाने और भटकाने है जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम जनता की भलाई और देश के विकास के लिए काम करते रहने के प्रति संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का मतलब विकास है जबकि कांग्रेस का मतलब ही है विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करना। कांग्रेस की संस्कृति घोटाला और कमीशन की रही है। विकास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है। आम आदमी पार्टी के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि जनता को गुमराह कर उनके वोट लेना ही इस पार्टी की राजनीति रही है। इस पार्टी के हथकंडों से गोवा की जनता भलीभांति परिचित है, इसलिए यहाँ की जनता ऐसी पार्टी के बहकावे में नहीं आनेवाली।