उत्तराखंड में भारी बहुमत से भाजपा सरकार का बनना तय है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आयोजित जन-सभा को संबोधित किया और उत्तराखंड की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इससे पहले श्री नड्डा ने बागेश्वर में बाबा बागनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन किया और उत्तराखंड में सुख, शांति, समृद्धि और सुरक्षा की मंगलकामना की।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड की जनता के साथ विश्वासघात किया है। इन्होंने उत्तराखंड में जाति-पाति और धर्म के नाम पर झगड़ा करवाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड को विकास और निवेश के एक प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया है। अगला दशक उत्तराखंड का है – इस लक्ष्य के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकास की नई कहानी लिख रहा है। उत्तराखंड की जनता भी कांग्रेस की नकारात्मक और गरीब विरोधी राजनीति को तिलांजलि देते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा के साथ चलते रहने का मन काफी पहले ही बना लिया है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में जब कांग्रेस सत्ता में आती है तो एक परिवार का विकास करती है, भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड कायम करती है लेकिन भाजपा को जब जनता का आशीर्वाद मिलता है तो उत्तराखंड की तस्वीर और तक़दीर बदलती है, विकास जन-जन तक पहुंचता है। मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूँ कि उनके नेता 15 मिनट भी बोल कर दिखाएँ कि उनकी सरकार में उत्तराखंड के विकास के लिए क्या-क्या कार्य हुए।

श्री नड्डा ने बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून की जनता से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि आप ये समझ कर मतदान कीजिएगा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में क्या कृत्य किये हैं। कांग्रेस ने सदैव उत्तराखंड में विकास को अनदेखा किया। वो तो बस उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना चाहती हैं, उन्हें उत्तराखंड की जनता की भलाई से कोई लेना-देना नहीं है।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों को स्पेशल स्टेटस कैटेगरी के तहत मिलने वाले बजटीय आवंटन को रोक दिया था जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फिर से इसे बहाल किया। ग्रामीण सड़क योजना के तहत पहले 1,000 से अधिक की आबादी वाले गाँवों में ही सड़कें बनाई जाती थी। वाजपेयी सरकार ने इस संख्या को घटा कर 500 कर दिया। अब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस मानदंड को और भी सरल करते हुए वैसे गाँवों में भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लागू किया जिनकी आबादी 250 से भी कम है।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति स्थापित की है। इसके बाद सभी पार्टियों को विकास पर बात करना पड़ रहा है। इससे कभी काम न करने वाली कांग्रेस पार्टी की पोल भी लगातार खुल रही है क्योंकि उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ है ही नहीं। ये भारतीय जनता पार्टी है जो अपने कार्य को लेकर जनता के बीच जाती है, अपने कार्य का लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है और इसके आधार पर जनता से आशीर्वाद मांगती है। किसी और पार्टी में यह संभव ही नहीं है कि वो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाए। वो तो बस झूठे वादे और झूठे नारे गढ़ कर जनता को गुमराह करना चाहती है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर बाकी सभी पार्टियों में वंशवाद और परिवारवाद है। बाकी सभी पार्टियां बस परिवार की पार्टी बन कर रह गयी है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए पार्टी ही परिवार है। कभी राष्ट्रीय पार्टी रही कांग्रेस भी अब भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। ये भाजपा है जो गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं की चिंता करती है, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल केवल और केवल अपने परिवार की चिंता करती है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि क्या कारण है कि आजादी के 70 साल बाद भी देश के केवल पौने तीन करोड़  लोग ही बैंकिंग सिस्टम से जुड़ पाए थे? क्या कारण है कि महिलायें खुले में शौच के लिए विवश थीं? क्या कारण है कि गरीब माताओं के पास गैस का सिलिंडर तक नहीं था? क्या कारण है कि देश के गरीबों के पास कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं था? क्या कारण है कि देश के लगभग 18 हजार गाँवों और करोड़ों घर बिजली से आजादी के 70 साल बाद भी वंचित रहे? ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने विगत सात वर्षों में लगभग 45 करोड़ जन-धन खाते खुले, स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग 10 करोड़ शौचालय बने, उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 9 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया और लगभग ढाई करोड़ घरों में बिजली भी पहुंचाई गई। उत्तराखंड में भी लगभग ढाई लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई, पांच लाख से अधिक शौचालय बनाए गए, लगभग 3.65 लाख गैस कनेक्शन दिए गए और लगभग 9 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया गया। आयुष्मान भारत अभियान के तहत उत्तराखंड में हर परिवार को आयुष्मान कार्ड दिया गया है। अब तक इस पर उत्तराखंड में लगभग 464 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सरकार में आने के एक वर्ष में ही वन रैंक, वन पेंशन को लागू किया। इससे सबसे अधिक लाभ उत्तराखंड के जवानों को हुआ है। साथ ही, उत्तराखंड की सीमाओं पर भी इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया गया है। देश की सीमाओं को चाक-चौबंद करने का काम भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में हुआ है। कांग्रेस की सरकार में तो ऐसे रक्षा मंत्री भी रहे जो यह दलील देते रहे कि सीमा पर विकास नहीं करना उनकी नीति है। कांग्रेस के एक नेता उत्तराखंड में आकर कहते हैं कि टैंक खरीदने से, प्लेन खरीदने से, हेलीकॉप्टर खरीदने से देश मजबूत नहीं होता। क्या ऐसे लोग उत्तराखंड को, देश की सीमाओं को सुरक्षित रख सकते हैं?

श्री नड्डा ने कहा कि आज राफेल, चिनूक, होवित्जर, सबमरीन सहित कई अत्याधुनिक हथियार शामिल कर सेना के तीनों अंगों को मजबूत किया जा रहा है, उनका आधुनिकीकरण किया जा रहा है। ये कितने दुर्भाग्य की बात है कि हमारी सेना के पास पर्याप्त बुलेट प्रूफ जैकेट्स भी नहीं हुआ करते थे, हमें इसका आयात करना पड़ता था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम बुलेट प्रूफ जैकेट के उत्पादन में न केवल आत्मनिर्भर हुए हैं, बल्कि हम आज इसका निर्यात भी कर रहे हैं। चीन और पाकिस्तान से सटी सीमा पर लगभग 14,000 किमी लंबी सड़क बनाई गई है। साथ ही, माननीय प्रधानमंत्री जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से दुनिया को भी यह संदेश दिया है कि भारत अपनी सीमओं की रक्षा के लिए किस तरह कटिबद्ध है।

इस बार के बजट की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगले एक साल में लगभग 20,000 करोड़ रुपये की लागत से 25,000 किमी हाइवे बनाया जाएगा। गति शक्ति योजना और प्रोडक्ट लिंक इंसेंटिव के माध्यम से लगभग 60 लाख नए रोजगार सृजित करने की योजना बनी है। लगभग 48,000 करोड़ रुपये की लागत से इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए घर बनाये जायेंगे। 7,000 करोड़ रुपये की लागत से इस वर्ष लगभग चार करोड़ घरों में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। पहाड़ी राज्यों में इस वर्ष 60 किमी का रोपवे तैयार किया जाएगा। उत्तराखंड में चार रोपवे मार्ग का निर्माण चल रहा है। 12 किमी का एक रोपवे रानीबाग-हनुमानगढ़-नैनीताल मार्ग बनाया जा रहा है। एक रोपवे गौरीकुंज से केदारनाथ तक बनाया जा रहा है जो लगभग 8.5 किमी लंबी है। लगभग 8.8 किमी लंबा एक और रोपवे गोविंद घाट से बनाया जा रहा है। एक रोपवे जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक बनाया जा रहा है। चार धाम को जोड़ने वाला मार्ग भी इसी वर्ष बन कर तैयार हो जाएगा।

श्री नड्डा ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी सरकार है जिसके शासनकाल में ऋषिकेश में एम्स बना। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उधम सिंह नगर में एम्स का सैटेलाईट सेंटर स्थापित कर रहे हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग और टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन पर काम चल रहा है। नमामि गंगे के तहत लगभग 521 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। केदारनाथ के पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है। डोईवाला से लेकर यमुनोत्री तक 30,000 करोड़ रुपये की लागत से एक और रेलमार्ग परियोजना पर काम चल रहा है। आज उत्तराखंड में लॉ यूनिवर्सिटी बन रही है, प्लास्टिक इंजीनियरिंग का संस्थान बन रहा है, कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट सेंटर बन रहा है, नेचुरल फाइबर का संस्थान अल्मोड़ा में बन रहा है, उधम सिंह नगर में नया एयरपोर्ट बन रहा है और बद्रीनाथ धाम का भी विकास हो रहा है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गेस्ट शिक्षकों का वेतन 15,000 रुपये से बढ़ा कर 25,000 रुपये प्रति महीना कर दिया है। साथ ही 10वीं और 12वीं के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप और टेबलेट दिए जा रहे हैं। बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार करने के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन चलाया है। उत्तराखंड में इस मिशन को जमीन पर उतारने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एक नया उत्तराखंड खड़ा हो रहा है।

श्री नड्डा ने कहा कि जो लोग प्रभु श्रीराम को काल्पनिक कहते थे, प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर को अटकाने, लटकाने और भटकाने में लगे रहे, वे लोग आज चंदन लगा कर भाषण दे रहे हैं, गंगा आरती कर रहे हैं। बचपन से लेकर आज तक जो लोग मंदिर नहीं गए, उन्हें भी भारतीय जनता पार्टी ने मंदिर जाना सिखा दिया है। कांग्रेस के नेताओं को ये तक नहीं मालूम कि आचमन करने और चरणामृत लेने में क्या अंतर है। ऐसे लोग आज भाषण दे रहे हैं। यही तो बदलता हुआ भारत है। ये हमारे रास्ते को ही मजबूत कर रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उत्तराखंड को बनाया था, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तराखंड को संवार रहे हैं। बागेश्वर में हुए विकास को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में बागेश्वर में लगभग 9600 इज्जत घर बने, किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 34,000 किसानों को हर वर्ष छः-छः हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है और लगभग 6,760 घरों में बिजली पहुंचाई गई। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बागेश्वर में 2381 युवा ट्रेनिंग में पास हुए और इनमें से 1523 को रोजगार मिल चुका है।

पिथौरागढ़ में हुए विकास पर चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पिथौरागढ़ में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग 8,000 शौचालय बने हैं, लगभग 10,080 घरों में बिजली पहुंची और लगभग 293 करोड़ रुपये की लागत से यहाँ एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। पिथौरागढ़ में लगभग 5,700 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।