भाजपा सरकार हरियाणा के विकास के लिए कृतसंकल्पित है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को अंबाला में लगभग 72 करोड़ रुपये की राशि से बने ‘अटल कैंसर केयर सेंटर’ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा सरकार के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ और स्थानीय सांसद रतनलाल कटारिया सहित कई भाजपा सांसद, विधायक, प्रदेश सरकार में मंत्री भी उपस्थित थे। इससे पहले श्री नड्डा आज एक आम यात्री के रूप में शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच सफर कर अंबाला पहुंचे। 2 हजार से अधिक बाइक के काफिले के साथ-साथ रेलवे स्टेशन से आयोजन स्थल तक माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पर फूलों से वर्षा कर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद श्री नड्डा का अंबाला का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे अंबाला में शहीद मेजर अमित आहूजा के आवास गए थे और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी। अंबाला छावनी में 50 बिस्तरों वाले इस केयर सेंटर की स्थापना के लिए हरियाणा सरकार ने भारत सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे वर्ष 2017 में अनुमोदित कर दिया गया। इसकी आधारशिला जुलाई 2018 में रखी गई थी।

श्री नड्डा ने कहा कि आज अंबाला में अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन हुआ है। यह अत्याधुनिक उपकरण के साथ सुसज्जित है। पीजीआई चंडीगढ़ के बाद सबसे अधिक अत्याधुनिक मशीनें इस कैंसर केयर सेंटर में लगी हैं। अटल कैंसर केयर सेंटर के शुरू होने से पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड आदि के कैंसर रोगियों को भी सुलभ, सस्ती और व्यापक उपचार मिलने में सहायता मिल सकेगी। कैंसर के इलाज में अटल कैंसर केयर सेंटर बहुत ही प्रभावी भूमिका निभाएगी। उत्तर भारत का एक बड़ा कैंसर केयर सेंटर आज अंबाला में जनता को समर्पित हुआ है, इसके लिए मैं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज जी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी को बधाई देता हूं।

माननीय रष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की हरियाणा के विकास पर विशेष नजर रही है। लगभग 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना 710 वाले बेड का देश का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर हरियाणा के ही झज्जर में स्थापित हुआ है। अब हमारी सरकार 30 वर्ष की उम्र वाले लोगों की भी पॉपुलेशन बेस्ड स्क्रीनिंग कर रही है ताकि पहले ही स्टेज में कैंसर की बीमारी का पता लगाया जा सके। हरियाणा की भाजपा सरकार ने कैंसर रोगियों को प्रति माह 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, साथ ही रोगियों को आवागमन में सहूलियत देने के उद्देश्य से बस में फ्री यात्रा की भी सुविधा देने की शुरुआत हुई है जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 1.50 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। 2018 में छत्तीसगढ़ के बीजापुर से इसकी शुरुआत हुई थी। आज देश में लगभग 1.18 हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर बन चुके हैं। हरियाणा में भी अब तक 1,148 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बन चुके हैं और काम कर रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ आज पूरे देश के अस्पताल मेडिकल ऑक्सीजन की दृष्टि से आत्मनिर्भर बन गए हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पीएम केयर के तहत केवल 112 दिनों में ही लगभग 2,500 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स लग चुके हैं। आज भारत में लगभग 3,324 टन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है ताकि कोई भी रोगी बिना ऑक्सीजन के नहीं रह सके।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अमृत (AMRIT – Affordable Medicines and Reliable Implants for Treatment) के तहत देश में स्वास्थ्य के लिए एक बहुत बड़ा कार्यक्रम चल रहा है। चाहे कोई उपकरण लेना हो या शरीर में कोई मशीन इम्प्लांट करना हो, तो भारत सरकार ने इन उपकरणों पर 50% कम कीमत पर देने की व्यवस्था की है। ऐसे 225 सेंटर देश भर में है। हरियाणा में भी अमृत के तहत 5 सेंटर चल रहे हैं। यह कार्यक्रम 2015 से शुरू हुआ है और अभी तक लगभग 2.93 करोड़ मरीजों ने इसका लाभ उठाया है। अमृत योजना के तहत मरीजों को 4,512 करोड़ रुपये की दवाई 2,324 करोड़ रुपये में उपलब्ध कराई गई है। इससे स्पष्ट होता है कि देश भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना बड़ा परिवर्तन आया है।

श्री नड्डा ने कहा कि देश में जब तक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार नहीं आई, तब तक देश में केवल एक ही ऑल इंडिया मेडिकल सायंस (एम्स) था। श्रद्धेय अटल जी की सरकार में देश में 6 एम्स बने। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में कोई एम्स नहीं बन पाया। जब केंद्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो देश में पुनः अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए एम्स का निर्माण शुरू हुआ। आज देश में 16 और एम्स बने हैं और कई बन रहे हैं। एक एम्स हरियाणा के लिए भी मंजूर किया गया है। मनेठी में एम्स के लिए भूमि उपलब्ध हो गई है और जल्द ही माननीय प्रधानमंत्री जी एम्स का शिलान्यास करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने छाती ठोक कर अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा है। किसी और पार्टी के नेता में जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रखने की हिम्मत नहीं है क्योंकि उन्होंने जनता के लिए कुछ किया ही नहीं है। भाजपा जो कहती है, कर के दिखाती है। हम जो कहेंगे, उसे भी पूरा कर के दिखाएँगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा में देश में बदलाव की संस्कृति आई है। पहले भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद और संप्रदायवाद की राजनीति होती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस तरह की राजनीति का अंत कर विकासवाद की राजनीति प्रतिष्ठित की है।

विपक्ष पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के विभाजन के बाद से ही अंबाला विकास को तरस रहा था। अंबाला को विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार और श्री अनिल विज एवं श्री मनोहर लाल खट्टर का इंतजार करना पड़ा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार और हरियाणा में डबल इंजन वाली सरकार प्रो-रिस्पोंसिव और प्रो-रिस्पोंसिबल सरकार है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में बेहतरीन कोरोना प्रबंधन की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले किसी भी बीमारी का टीका देश में आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन इस बार 9 महीने से भी कम समय में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से देश में दो-दो स्वदेशी वैक्सीन डेवलप हुए। इतना ही नहीं, हमने दुनिया के 100 देशों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध भी कराया। आज भारत लेने वाले के रूप में नहीं बल्कि देने वाले राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। समय पर लॉकडाउन, वैक्सीनेशन और गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 135 करोड़ लोगों को सुरक्षा कवच दिया। अब तक देश में 190 करोड़ से अधिक कोविड वैस्कीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। इतना ही नहीं, कोरोना के विषम काल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम किया। मार्च 2020 के बाद से अब तक विगत दो वर्षों से देश के 80 करोड़ लोगों को गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। आज विश्व स्वास्थ्य संगठन भी यह स्वीकार कर रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना प्रबंधन के साथ-साथ देश के अर्थतंत्र की गति को भी धीमी नहीं पड़ने दिया। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यापक आर्थिक सुधारों से भारत में लगभग 12.3% लोग अत्यधिक गरीबी की रेखा से बाहर निकले हैं और भारत अत्यंत गरीबी को 1% के भीतर रखने में सफल रहा है।

श्री नड्डा ने रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत के ‘ऑपरेशन गंगा’ की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन से 23,000 देशवासियों (जिसमें अधिकतर छात्र थे) की सकुशल स्वदेश वापसी कराई जबकि दुनिया के किसी भी देश ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने की इस तरह की पहल नहीं की। पूरे बचाव अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लगातार छात्रों के परिजनों के संपर्क में रहे और उनकी हौसला-अफजाई की। अपने नागरिकों को सकुशल यूक्रेन से निकलने के लिए सेफ कॉरिडोर के निर्माण हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत की। हरियाणा के भी लगभग 1,700 छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस निकला गया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत श्री नरेन्द्र मोदी सरकार देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है वहीं हरियाणा में भी 1.80 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार केंद्र सरकार की सहयता के अतिरिक्त राज्य के किसानों को 4,000 रुपये अलग से दे रही है। किसानों के लिए जितने कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है, उतना आज तक किसी ने भी नहीं किया। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। हरियाणा में भाजपा की मनोहर लाल खट्टर जी की सरकार 1.80 लाख रुपये सालाना से कम आमदनी वाले सभी लोगों को आर्थिक मदद दे रही है।

हरियाणा की भाजपा सरकार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि महिला समृद्धि योजना, स्मॉल बिजनेस प्लान, छात्रवृति योजना, महिला सशक्तिकरण, मेरा परिवार मेरी पहचान योजना, मेरा पानी मेरी विरासत योजना – ये सभी योजनायें हरियाणा में विकास की प्रतीक बनी हैं। हरियाणा की भाजपा सरकार ने 37 विभागों की लगभग 485 योजनाओं को डिजटल कर इन सबसे भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म किया है। अब सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिल रहा है, इसमें कोई बिचौलिया नहीं है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार गरीबों के आंसू पोंछने वाली सरकार है। हमारी सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार है।

इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज जनता की सेवा का सपना साकार हो रहा है। हर साल 28 हजार मरीज हरियाणा में आते हैं। अब हम स्‍वास्‍थ्‍य तकनीकी की मदद से उनकी जान बचाई जा सकती है। हरियाणा के कैंसर के मरीजों को अब भटकना नहीं होगा। उनके साथ आने वाले मरीजों के अटेंडेंट के लिए भी हॉस्‍टल बनेगा। हरियाणा सरकार की ओर से तीसरी व चौथी स्टेज के कैंसर रोगी और थेलीसीमिया से पीड़ित मरीजों को प्रति माह 2,500 रुपये पेंशन दी जायेगी तथा इन मरीजों को फ्री यात्रा की भी सुविधा मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना में अटल कैंसर केयर सेंटर को भी शामिल किया जाएगा।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का मंच पर स्वागत करते हुए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का कल्याण होना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अंतिम व्यक्ति तक हमारी सरकार गरीब कल्याण योजनाओं को पहुंचा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सकुशल सोच से कोविड काल में 135 करोड़ देशवासियों की रक्षा की। अब प्रदेश के हर जिले में आधुनिक चिकित्सा उपलब्ध होगी। हर जिले में डायलिसिस, पांच जिलों में एमआरआई, चार जिलों में पैथ लैब और हर जिले में आईसीयू बनाया गया है। इतना ही नहीं, हर जिले में क्रिटिकल सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि हर बीमारी का जिला स्तर पर उपचार किया जा सके। सरकार प्रदेशभर में मैपिंग करा रही है। कहां अस्पताल होना चाहिए, कहां पीएचसी होनी चाहिए, कहाँ सीएचसी होना चाहिए और कहां 200 बेड का अस्पताल हो, इसकी व्यवस्था की जा रही है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दिशा-निर्देशन में श्री मनोहर लाल खट्टर सरकार हरियाणा के विकास के लिए प्रतिबद्ध भाव से काम कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के नेतृत्व में अंबाला सहित पूरे हरियाणा के स्वास्थ्य क्षेत्र में अमूल-चूल परिवर्तन हो रहा है।

इस ऐतहासिक कार्यक्रम में अंबाला से भाजपा विधायक श्री असीम गोयल, हरियाणा विधान सभा के स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर, कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, सामाजिक न्याय मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री रवीन्द्र राजू, प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री मोहनलाल बडोली, प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री वेदपाल एडवोकेट, अंबाला जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश बतौरा, राज्य सभा सांसद श्री डीपी वत्स और भाजपा के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट श्री राजीव जेटली और प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी श्री संजय शर्मा भी उपस्थित थे।