आज देश में वैचारिक पृष्ठभूमि पर काम करने वाला एकमात्र राजीतिक दल भाजपा है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को राजकोट, गुजरात में भाजपा के भव्य ‘जन-प्रतिनिधि सम्मेलन’ को संबोधित किया और जन-प्रतिनिधियों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा के माध्यम से लोगों का दिल जीतते हुए आम जनता का सशक्तिकरण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गुजरात से भाजपा के सांसद, विधायक तथा जिला परिषद्, नगरपालिका, बीडीसी एवं महानगरपालिका के चुने हुए जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस जन-प्रतिनिधि सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ भारतीय श्याल, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वजुभाई वाला, पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपाणी, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान में गुजरात सरकार में मंत्री श्री जीतूभाई वाघानी भी उपस्थित रहे।

श्री नड्डा ने कोरोना के खिलाफ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जन-प्रतिनिधियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वैक्सीन पर विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को जिस तरह से देशवासियों ने आईना दिखाया और कोरोना की लड़ाई में माननीय प्रधानमंत्री जी के हाथ मजबूत किये, वह जन-भागीदारी की अद्भुत मिसाल है। पिछले वर्ष आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर ढाई करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन हुआ था जो कि एक रिकॉर्ड था। पिछले वर्ष की ही भांति इस बार भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को देशवासियों ने ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया और हम सब 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं। इस बार 17 सितंबर को आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर देश में 15 दिवसीय रक्तदान अभियान शुरू हुआ। पहले ही दिन लाख से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया, जो ‘विश्व रिकॉर्ड’ है। मैं इसके लिए सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ और भाजपा के आप सभी जन-प्रतिनिधियों सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूँ। आजादी का अमृत काल चल रहा है। मैं पार्टी के सभी जन-प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सदैव अपना आशीर्वाद दिया है। लोक सभा चुनाव और विधान सभा चुनावों में लगातार जीत तो छोड़िये, यहाँ की जनता ने तो स्थानीय निकाय के चुनावों में भी भाजपा को ऐतिहासिक समर्थन दिया है। नगरपालिका की 2720 सीटों में से भाजपा को 2085 सीटों पर विजय मिली। भाजपा ने अहमदाबाद में 199 में से 169, बड़ोदरा में 76 में से 69, सूरत में 120 में से 93, गांधीनगर में 44 में से 41, भावनगर में 52 में से 44, जामनगर में 64 में से 50, राजकोट में 72 में से 68 और जूनागढ़ में 60 में से 54 सीटों पर भाजपा को बंपर जीत मिली। इसी तरह जिला पंचायत की सभी 31 की 31 सीटों पर भाजपा विजयी हुई। इसके तहत 979 में से 800 सीटों पर भाजपा का परचम लहराया। तालुका की भी 4,771 में से 3,551 सीटें भाजपा के खाते में आई। लोकसभा की 26 की 26 सीटें गुजरात की जनता ने भाजपा की झोली में डाल दी। विधान सभा चुनावों में भाजपा को यहाँ लगातार अपार जन-समर्थन मिलता है। ये है जनता का आशीर्वाद और पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम का नतीजा। केवल गुजरात ही नहीं, कच्छ से लेकर कामरूप तक और जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश की जनता का पूरा आशीर्वाद भाजपा और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिलता रहा है। लद्दाख हिल डेवलपमेंट चुनाव हों, जम्मू कश्मीर में बीडीसी चुनाव हों, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, यूपी, गोवा या हरियाणा में हुए स्थानीय निकायों के चुनाव हों, भाजपा को हर जगह ऐतिहासिक समर्थन के साथ जीत मिली है। तेलंगाना में तो भाजपा ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। देश में हर तरफ, चहुँ ओर कमल ही कमल खिल रहा है। यह सब पार्टी कार्यकर्ताओं और आप सब जन-प्रतिनिधियों के मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है।

श्री नड्डा ने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी विकास की अवधारणा लेकर चले हैं। हमें आम लोगों की समस्या की तह में जाकर उसका पूर्णकालिक समाधान देना है। हम सबको मिल कर सतत विकास के रास्ते बनाने हैं। राजनीति में सत्ता हमारे लिए जनता की सेवा का एक माध्यम है, हमारा लक्ष्य है गरीबों, महिलाओं, आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों और युवाओं का सशक्तिकरण। जन-सेवा ही हमारा संकल्प है और देश का विकास हमारा लक्ष्य है। 

भाजपा अध्यक्ष ने आज सुबह महापौर सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन को उद्धृत करते हुए कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हम सबका मार्गदर्शन करते हुए हमें आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने ईज ऑफ़ लिविंग की चर्चा की, इस बात पर चर्चा की कि किस तरह नगरपालिका अच्छे से अच्छा काम करे, किस तरह गरीबों के मकान बनें। हमें इसके लिए काम करने की जरूरत है। हमें जनता की भलाई के लिए प्रो-एक्टिव, प्रो-रेस्पोंसिव और ट्रांसपेरेंट रहना है। हमें तकनीक का उपयोग करते हुए मॉनिटरिंग सिस्टम भी तैयार करना है। हमें डेवलपमेंट के नए फ्रेमवर्क पर भी काम करने की जरूरत है। डिजिटाइजेशन के जरिये हमें नागरिक सुविधाओं को और सरल बनाना चाहिए। याद रखिये, हमें बदलाव का वाहक बनना है।

सौराष्ट्र क्षेत्र और गुजरात की विकास कहानी को तथ्यों के साथ प्रस्तुत करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भुज में लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत से विकास योजनाओं पर काम चल रहा है। कच्छ में सरदार सरोवर कैनाल के ब्रांच का उद्घाटन हो रहा है। कच्छ में सिंचाई और ड्रिंकिंग वाटर के लिए हजारों करोड़ रुपये की योजना पर काम चल रहा है जो इस क्षेत्र के 948 गाँवों और 10 शहरों को कवर करेगी। दाहोद में लगभग 840 करोड़ रुपये की लागत से दाहोद जिला रीजनल वाटर सप्लाय की योजना शुरू हुई है। दाहोद स्मार्ट सिटी पर 335 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। अहमदाबाद में लगभग 632 करोड़ रुपये की लागत से ओलंपिक लेवल का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है। अहमदाबाद में रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। जामनगर में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) के तत्वाधान में सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखी गई है। वलसाड में पोर्टेबल वाटर की एक बड़ी योजना पर काम हो रहा है जो लगभग साढ़े चार लाख लोगों को कवर करेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजकोट को एम्स की सौगात दी है जिस पर लगभग 1,195 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। राजकोट में 112 करोड़ रुपये की लागत से लाइटहाउस बन रहा है। गुजरात देश का ऐसा पहला प्रदेश है जहां सेन्ट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर – विद्या समीक्षा केंद्र बनने जा रहा है जो लगभग तीन लाख शिक्षकों, लगभग एक करोड़ छात्रों और लगभग 54 हजार विद्यालयों की कार्यविधि को मॉनिटर करेगा। यह शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति की तरह है। राजकोट में लगभग 2500 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट बन रहा है। गांधीनगर में देश का पहला बुलियन एक्सचेंज स्थापित हो रहा है। साबरमती रिवर फ्रंट पर अटल फुटओवर भी बना है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें आम जनता के जीवन उत्थान के लिए नीतियों पर आधारित काम करना है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात एक ऐसा प्रदेश है जिसने लगातार आम लोगों के जीवन को आसान बनाने वाली पॉलिसी पर काम किया है। गुजरात ने इंडस्ट्री, टूरिज्म, ई-व्हीकल, लॉजिस्टिक पार्क, स्पोर्ट्स, सेमी कंडक्टर के उत्पादन आदि पर स्टेट-ऑफ-आर्ट पॉलिसी बनाई है। इन नीतियों को आगे बढ़ाना हमारा काम है। सूरत में डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल सिटी बनाया जा रहा है। कच्छ में स्मृति वन मेमोरियल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। ग्रीन पावर जेनरेशन में गुजरात देश में दूसरे स्थान पर है। वह समय दूर नहीं, जब गुजरात इस क्षेत्र में पहले स्थान पर काबिज होगा। इसी तरह गुजरात ने अपनी सोलर पावर पॉलिसी भी बनाई है। 18,563 करोड़ रुपये की लागत से सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन स्कीम के तहत सात जिलों की भूमि को सिंचित करने और लगभग एक करोड़ लोगों तक ड्रिंकिंग वाटर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना में लगभग 1250 गाँव और 25 शहर कवर होंगे। गुजरात 100% ओडीएफ घोषित हो चुका है। अमृत मिशन और पीएम आवास योजना में गुजरात ने उल्लेखनीय कार्य किया है। अब गुजरात गार्बेज फ्री सिटी और वेस्ट टू वेल्थ (Waste to Wealth) के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। गुजरात में हैरिटेज सिटी पर भी काम चल रहा है। गुजरात में मेट्रो रेल का निर्माण 250 किमी से बढ़ कर 776 किमी तक पहुंचा है। कई एयरपोर्ट्स का भी निर्माण हो रहा है। यह है बदलता गुजरात।

श्री नड्डा ने जन-प्रतिनिधियों से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि हम कुर्सी पर बैठने नहीं आये हैं। हम सत्ता के लिए बने नहीं हैं। हमारा लक्ष्य गुजरात का विकास है, देश के सभी राज्यों का विकास है और आम जन का सशक्तिकरण करते हुए भारत को विश्वगुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित करना है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात भाजपा की संगठन दृष्टि को भी जमीन पर साकार कर रहा है। हमारा संगठन पन्ना प्रमुख से पन्ना कमिटी तक पहुंचा। अब हम सभी प्रदेश में इसे लागू कर रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि मैं विपक्षी दलों पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता लेकिन इतना मैं जरूर करना चाहता हूँ कि आज देश में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो वैचारिक पृष्ठभूमि पर काम करने वाला एकमात्र राजीतिक दल है। आप कोई ऐसी पार्टी बता दीजिये जो अपनी स्थापना के बाद से आज तक एक नियम और नीति पर कायम रहा हो। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत 8 वर्षों में गरीब कल्याण, देश सेवा और राष्ट्र की सुरक्षा से संबंधित जो अविस्मरणीय कार्य किये हैं, उसने आम जनमानस पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इसलिए देश भर में एंटी-इनकम्बेंसी के बजाय हमारे लिए अब प्रो-इनकम्बेंसी की बात होती है। गुजरात में भाजपा इस बार दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को ख़त्म किया और आतंकवादियों पर सर्जिकल तथा एयर स्ट्राइक किया, ट्रिपल तलाक का खात्मा हुआ और अब अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भी भव्य मंदिर बन रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के दर्शन को आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चरितार्थ कर दिखाया है।

श्री नड्डा ने कहा कि आज हमारी लड़ाई हर जगह परिवारवादी पार्टियों से है। पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर जगह परिवारवादी पार्टियों से ही हमारी लड़ाई है। इन परिवारवादी पार्टियों ने देश को खोखला बना दिया है। परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। रीजनल पार्टी के रूप में बनी सपा, बसपा, टीआरएस, राजद, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके सहित ये सभी पार्टियां आज एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है। कांग्रेस के बारे में क्या ही बात की जाय? कांग्रेस न तो इंडियन है, न नेशनल और न ही ये कांग्रेस रह गई है। ये तो भाई-बहन की पार्टी है। आज कल ‘भारत जोड़ो’ की ये लोग बात कर रहे हैं, अरे भाई, पहले पार्टी तो जोड़ लो। क्या कारण है कि पांच-पांच दशक तक अपना खून-पसीना पार्टी में देने के बाद लोग कांग्रेस को गुडबाय कर रहे हैं? हम विचार प्रधान पार्टी हैं। हम दिन-चार रहें न रहें, तेरा वैभव अमर रहे माँ – यह हमरे आगे बढ़ने का मंत्र रहा है। आपातकाल के दौरान हमारी विचारधारा के लगभग 70,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हमें अपने लक्ष्य से नहीं डिगना है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी दिन-रात तप करते हुए गुजरात सहित समस्त भारत का मान दुनिया में बढ़ा रहे हैं। हमें भी उनके बताये रास्ते पर अपने-अपने क्षेत्र, प्रदेश और राष्ट्र के विकास में अपनी आहुति देनी है और आम लोगों के लिए काम करना है।