भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा एससी मोर्चा की बैठक को संबोधित किया

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज भाजपा की एससी मोर्चा बैठक को वर्चुअली संबोधित किया और मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए उठाये गए क़दमों को जन-जन तक पहुंचाएं कि हमारी केंद्र सरकार उनके कल्याण के लिए कटिबद्ध है।

श्री नड्डा ने कहा कि सामाजिक न्याय और सामाजिक समरसता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए केवल कहने – सुनने की बात नहीं है, बल्कि यह हमारा एक कमिटमेंट है। गरीबों, वंचितों, पिछड़ों, आदिवासियों को सम्मान और समान अधिकार दिलाना बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का सपना था, हम उन्हीं के सपनों को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी सरकार, बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए, सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि भारतीय जनता पार्टी अगर आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हुई है तो उसका प्रमुख कारण है कि जातिवाद से जर्जर हो चुके समाज में सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी थी और है जिसने अपनी स्थापना से लेकर आज तक कभी भी जाति-भेद को स्वीकार नहीं किया और न ही कभी जातिवाद की राजनीति की। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही सर्वांगीण विकास की, सामाजिक उत्थान की, देश की महान संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव को स्थापित करने की और राष्ट्र को सशक्त एवं समृद्ध बनाने की राजनीति की। उन्होंने कहा कि भाजपा जब-जब और जहां-जहां शासन में रही, उसने यह करके दिखाया जिसके परिणामस्वरूप इन सभी वर्गों का आशीर्वाद भी स्वाभाविक तौर पर हमें प्राप्त हुआ।

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘ईज ऑफ लिविंग’ का विचार दिया ताकि भेदभाव से मुक्त समाज में पिछड़े लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र और सस्ती दर पर उपलब्ध करायी जा सके। अब एससी वर्ग को भी लगने लगा है कि केंद्र में उनके लिए काम करने वाली सरकार है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास’, देश के प्रगति का मूल मंत्र बना। अनेकों जन-कल्याणकारी नीतियाँ व योजनायें गरीबों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों एवं शोषित वर्गों के विकास को केंद्र में रख कर बनी। अंत्योदय योजनाओं का अधिकांश लाभ इन्हीं वर्गों को प्राप्त हुआ है। दलित वर्ग के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत उद्यमिता का वातावरण बनाया गया ताकि वे खुद काम शुरू कर सकें, साथ ही अपने समाज के दूसरे लोगों को भी काम पर लगा सकें।

श्री नड्डा ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक संगठन की नीतियों एवं विचारधारा को पहुंचा कर उसे संगठन से जोड़ने और सरकार की जन-हितकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। मैं इसके लिए अनुसूचित जाति मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं भाजपा की सभी राज्य सरकारों में अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रतिनिधित्व लगातार बढ़ा है। वर्तमान में अनुसूचित जाति से लोक सभा में 45 सांसद हैं, केंद्र सरकार में 12 मंत्री हैं और तीन राज्यपाल हैं। उन्होंने कहा कि जन-धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुद्रा योजना जैसी अंत्योदय की योजनाओं से सबसे अधिक लाभ एससी और गरीब वर्ग को ही हुआ है।

श्री नड्डा ने कहा कि बासाहेब को दिल से किसी ने सम्मान दिया है और उनके सपनों को जमीन पर उतारा है, तो वह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। उनके नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार बाबासाहेब के हर सपने को साकार करने के लिए संकल्प भाव से काम कर रही है। पंचतीर्थ का विकास और समरसता दिवस मनाने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया है। पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर यूएनओ ने बाबासाहेब की 125वीं जयंती मनाई। डॉ. अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपये और 10 रुपये के स्मारक सिक्के जारी किए गए।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बाबासाहेब चाहते थे कि देश के विभाजन के कारण जो दलित लोग पाकिस्तान में रह गए हैं, वे भारत आएं। मुझे दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज तक कांग्रेस की सरकारों ने उनके पुनर्वास के लिए कोई कदम नहीं उठाये। यह मोदी सरकार है जिसने नागरिकता संशोधन क़ानून लागू किया। इससे काफी संख्या में दलित वर्ग के नागरिकों को नागरिकता दी गई है। जम्मू-कश्मीर में नई डोमिसाइल नीति से दशकों से जम्मू-कश्मीर में बसे शेष भारत के शरणार्थियों और अनुसूचित जाति के श्रमिकों को सभी वंचित अधिकार मिलेंगे जो सब के लिए समानता और सम्मान की हमारी नीति के अनुरूप है।

श्री नड्डा ने कहा कि दलित वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में पहली बार कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की है जिसने उनके जीवन में उत्थान की राह दिखाई है। पहली बार दलित युवाओं के लिए वेंचर कैपिटल फंड की शुरुआत की, ताकि स्टार्ट अप शुरू कर सके। साथ ही, SC/ST और महिला उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना शुरू की। पहली बार सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा 4% सामान SC/ST उद्यमियों से खरीदारी की नीति बनाई गई। स्वयं प्रधानमंत्री जी ने सार्वजनिक उपक्रम को अपनी खरीदारी का 4 प्रतिशत% एससी/एसटी उद्यमियों से खरीदने का निर्देश दिए।

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यदि एससी कम्युनिटी के लिए शिक्षा के अवसर के ऊपर बात करें तो, यह मोदी सरकार है जिसने केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों की सीधी भर्ती में 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को लागू किया। इस विधेयक में किए गए प्रावधानों से केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाओं व शिक्षकों के काडर में अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़े वर्गों व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को उचित आरक्षण मिल पाएगा। एससी और ओबीसी वर्ग के छात्रों की फ्री-कोचिंग के लिए वार्षिक आय की पात्रता बढ़ाई गई। साथ ही, एससी वर्ग के छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता के लिए भी वार्षिक आय की सीमा बढ़ाई गई। अब तक हमारी सरकार में लगभग 5 करोड़ से अधिक एससी छात्रों ने 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ उठाया है। मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना में कैबिनेट ने वित्तीय आवंटन को बढ़ाकर 59 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। इससे अगले पांच वर्षों में लगभग 4 करोड़ एससी स्टूडेंट को फायदा पहुंचेगा। एससी छात्रों की शिक्षा के लिए 2020 से 2025 के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 35,000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है। आदिवासी क्षेत्रों में नए एकलव्य विद्यालय खोले गए हैं। एससी छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो कदम उठाये हैं, इसकी जितनी भी सराहना की जाय, कम है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 50 प्रतिशत से अधिक दलित आबादी वाले गांवों का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। 2024-25 तक देश के करीब 27 हजार दलित बहुल गांवों के कायाकल्प की योजना बनाई गई है। लोक सभा और राज्य विधानसभाओं में SC/ST और अन्य पिछड़े वर्ग के आरक्षण को हमारी सरकार ने 25 जनवरी, 2030 तक अर्थात् और 10 वर्ष के लिए बढ़ाया है। साथ ही दलितों पर होने वाले अत्याचारों की सूची में अलग-अलग अपराधों की संख्या 22 से बढ़ाकर 47 कर दी गई है। एससी कम्युनिटी को मिलने वाली सहायता राशि स्थिति के अनुसार 85,000 से 8,25,000 रुपये तक कर दिया गया है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत, लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है जिसमें अधिक से अधिक लाभ एससी कम्युनिटी को हुआ है। सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के लिए इस बार के बजट में 10, 517 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं जो पिछली बार की तुलना में लगभग 28% अधिक है। साथ ही, एससी कम्युनिटी के वेलफेयर के लिए इस बार के बजट में 51.65% अधिक राशि का आवंटन किया गया है।

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इन सब कार्यों की चर्चा विस्तार में मैंने इसलिए की कि इसकी जानकारी आप में से हर एक को होनी चाहिए ताकि आप जन-जन तक इस बात को पहुंचा सकें कि एससी कम्युनिटी की भलाई के लिए जो कार्य पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार ने किये हैं, उतने आजादी के 70 सालों में भी नहीं हुए। यह बात हर व्यक्ति को पता होना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक, 20 दिनों तक चलने वाले ‘सेवा और समर्पण’ अभियान चला रही है। मैं चाहूंगा कि आप सब ‘सेवा और समर्पण’ अभियान के तहत कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी दें और इसे सफल बनाएं।