भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद को संबोधित किया

| Published on:

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद को संबोधित किया, उनके उद्बोधन के मुख्य बिंदु:

  • उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत की सरकार का गठन निश्चित है। उत्तर प्रदेश की जनता माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा जारी विकास यात्रा में भागीदार बनना चाहती है, वह उत्तर प्रदेश को सपा-बसपा के अंधकार की ओर फिर से धकेलना नहीं चाहती।
  • भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने की कार्यसंस्कृति आई है। मैं सपा, बसपा और कांग्रेस को चुनौती देता हूँ कि उनके नेताओं में हिम्मत हो तो वे अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखें।
  • उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टी में एक ही परिवार के दर्जनों लोग राजनीति में हैं। यही इनका विकास है। हाथी के दांत दिखाने के लिए कुछ और, खाने के लिए कुछ और। झूठ बोलना इनकी आदत रही है। ये रोज नए-नए झूठे प्रलोभन यूपी की जनता को देते हैं, हालांकि उत्तर प्रदेश की जनता इनके बहकावे में बिलकुल भी नहीं आने वाली। ये हमारा सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय जन-नेता और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हमारा नेतृत्व कर रहे हैं।
  • आजकल हम देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष के नेता जेल से पर्चा दाखिल कर रहे हैं। ये नेता भड़काऊ बयान देकर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। सपा के अध्यक्ष तो देश का बंटवारा करने वाले का गुणगान कर रहे हैं। उनके उम्मीदवार या तो जेल में हैं या बेल पर। ये लोग उत्तर प्रदेश को फिर से अंधकार की ओर ले जायेंगे।
  • चाहे सपा हो, बसपा या कांग्रेस – ये सब एक परिवार की पार्टी है। इन सबने केवल और केवल अपने परिवार का भला किया। भारतीय जनता पार्टी के लिए परिवार ही पार्टी है। हमारा एक ही उद्देश्य है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।
  • सपा सरकार के समय उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल थी। माफिया का आतंक था। लूट, अपहरण उद्योग बन चुका था। सरकारी संपत्तियों पर भू-माफियाओं के कब्जे होते थे। दंगे होते थे। अपराधी बेख़ौफ़ होकर घूमते थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार के समय माफिया जान बचाने के लिए सरेंडर कर रहे हैं। करोड़ों की सरकारी संपत्तियों को भू-माफियाओं के चंगुल से छुड़ाया गया है। आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त राज्य बना है।
  • भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की राजनीति करती है। सपा जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति करती है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते तो आतंकियों को छुड़ाने तक की सिफारिश की थी। ऐसे लोग मुख्यमंत्री कभी नहीं बनने चाहिए।  
  • आज डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। चाहे एक्सप्रेस-वे हो, एयरपोर्ट हो, मेडिकल कॉलेज हो, डिफेंस और इकॉनोमिक कॉरिडोर हो, यूपी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक नई कहानी लिखी है।
  • ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को धाराशायी किया, भगवान् श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास किया और ट्रिपल तलाक के दंश से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाई। माननीय प्रधानमंत्री जी की ही प्रेरणा से श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ और माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर का भी निर्माण योगी आदित्यनाथ सरकार के सहयोग से हो रहा है।
  • कोरोना काल में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15 करोड़ लोग इससे लाभान्वित हुए। कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी का एक ही लक्ष्य था कि संकट के इस समय में देश का कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए।
  • कोरोना काल में बाकी सभी विपक्षी पार्टियां सपा, बसपा और कांग्रेस जमीन पर दिखाई नहीं देती थी। ये सब क्वारंटाइन हो गई थी। ये केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए जरूरतमंदों की सेवा में अपने आप को झोंक दिया।
  • माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से 9 महीने के अंदर ही दो-दो विश्वस्तरीय ‘मेड इन इंडिया’ कोविड वैक्सीन बन कर तैयार हुआ और रिकॉर्ड समय में देश में लगभग 165 करोड़ कोविड डोज एडमिनिस्टर हुए। पहले तो किसी भी बीमारी का टीका आने में 40-40 साल लग जाते थे।
  • उत्तर प्रदेश में भी विपक्षी नेताओं ने कोविड वैक्सीन पर जनता को गुमराह किया और कोविड के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने की साजिश की। ये बात दीगर है कि ऐसे नेताओं ने भी चुपके-चुपके वैक्सीन लगवा लिया। ऐसे नेताओं को उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
  • देश के किसानों के कल्याण एवं उनके जीवन के उत्थान के लिए यदि सबसे अधिक कार्य किसी ने किये हैं तो वे केवल और केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। 
  • किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक एकाउंट में अब तक लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 86 लाख किसानों के लगभग 36,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ़ हुआ।
  • ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने स्वामीनाथन कमिटी की सिफारिशों को लागू किया, एमएसपी को लागत मूल्य का डेढ़ गुना किया, यूरिया के दाम घटाए और डीएपी की प्रति बोरी पर 1,200 रुपये की सब्सिडी दी। करोड़ों लोगों को फसल बीमा का लाभ मिला, करोड़ों लोगों को स्वायल हेल्थ कार्ड मिला और लघु एवं सीमान्त किसानों को मासिक पेंशन मिलने की वयवस्था हुई। बीज से लेकर बाजार तक किसानों की हर समस्या का समाधान श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है।
  • माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व वाली डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार में हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं तथा अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं। दो एम्स भी उत्तर प्रदेश में बने हैं।
  • सपा-बसपा के कार्यकाल में  उत्तर प्रदेश से उद्योगों का पलायन हो रहा था, आज उत्तर प्रदेश निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है। सपा-बसपा-कांग्रेस कभी यह नहीं कह सकती कि जो कहा था, वह किया। बल्कि उसे कहना चाहिए कि जो कहा था, वह नहीं किया। सपा, बसपा और कांग्रेस ने केवल और केवल घोटाले और भ्रष्टाचार किये।