भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘सेवा ही संगठन 2.0′ अभियान के तहत कोविड राहत सामग्री को रवाना किया

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 16 मई को नई दिल्ली स्थित अपने आवास से भाजपा के ‘सेवा ही संगठन 2.0′ अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के लिए बड़ी मात्रा में कोविड राहत सामग्री को रवाना किया। कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश से सांसद श्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे। इन राहत सामग्रियों में राहत सामग्रियों में लगभग तीन लाख थ्री प्लाई मास्क, 50 हजार N-95 मास्क, 25 हजार ग्लब्स, 10 हजार फेस शील्ड, 7 हजार पीपीई किट्स, 6 हजार ऑक्सीजन मास्क, 3200 एनआरएम, डेढ़ हजार ऑक्सीजन रेग्युलेटर, 250 नेजल कैनुला सहित अन्य मेडिकल सामग्रियां शामिल हैं। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश से सांसद श्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मेडिकल उपकरण सहित 17 मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर हिमाचल प्रदेश रवाना किया। उन्होंने इस कार्य के लिए श्री ठाकुर को साधुवाद एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ कई डॉक्टर्स और नर्स भी इस मोबाइल मेडिकल यूनिट के साथ होंगे। पीएम केयर्स फंड से मिले PSA ऑक्सीजन प्लांट्स के अतिरिक्त तीन और PSA ऑक्सीजन प्लांट भी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और बिलासपुर जिले में अगले कुछ दिनों में लगाए जाने वाले हैं। इस से पहले भी कई बार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की ओर से हिमाचल प्रदेश के राहत सामग्रियां भेजी गई हैं।

राहत सामग्रियों को रवाना करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी बन कर सामने आई है लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समस्त देशवासियों ने एकजुट होते हुए अब तक कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है और हम जल्द ही इसे परास्त करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता ‘सेवा ही संगठन’ के मंत्र को लेकर दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं। मैं मानवता की सेवा में लगे पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ। हमें याद है कि पिछले वर्ष जब फेस मास्क नहीं मिलते थे, सैनिटाइजर का अभाव था, पीपीई किट्स उपलब्ध नहीं थे, तब उस वक्त हमारी महिला मोर्चा, महिला मंडल और सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की कार्यकर्ताओं ने मिल कर करोड़ों की संख्या में फेस मास्क बनाए और उसे लोगों तक पहुंचाया। इसी तरह लाखों सैनिटाइजर्स वितरित किये गए और 25 करोड़ से अधिक जरूरतमंदों तक भोजन और राशन किट्स पहुंचाया गया। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कोविड संक्रमण के दौरान पार्टी के देशव्यापी #FeedTheNeedy अभियान की शरुआत की थी जिसके तहत करोड़ों जरूरतमंदों तक फ़ूड पैकेट्स और राशन किट्स पहुंचाए गए। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब कोरोना की दूसरी लहर ने हमें घेरा तो हमने अविलंब ‘सेवा ही संगठन पार्ट 2.0′ का अभियान शुरू किया और आज पार्टी के लाखों कार्यकर्ता अपनी फ़िक्र न करते हुए दिन-रात अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों और प्रशासन के साथ मिल कर जरूरतमंदों के लिए बेड्स, दवाइयां, ब्लाड्स, प्लाज्मा, ऑक्सीजन सिलिंडर और भोजन की व्यवस्था में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत अब तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश भर में 1,200 से अधिक ब्लड डोनेशन कैंप और बड़ी संख्या में प्लाज्मा डोनेशन कैंप लगाए हैं। भाजपा ने जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला स्तर तक 3,200 से अधिक कोविड डेडिकेटेड हेल्पलाइन सेंटर्स स्थापित किया है। सेवा ही संगठन के दूसरे चरण में अब तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने 65 लाख से अधिक फेस मास्क, 14 लाख से अधिक फूड पैकेट्स, 07 लाख से अधिक राहत सामग्री और बड़ी संख्या में इम्युनिटी किट्स का वितरण किया है। 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से अभूतपूर्व सुधार हुआ है। 2014 तक देश में केवल सात ही ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सायंस (AIIMS) थे, उसमें भी 6 एम्स श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की एनडीए सरकार के दौरान बने। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल 6 वर्षों में ही 15 नए एम्स खोले गए। अब देश में एम्स की कुल संख्या पहुँच कर 22 हो गई है। इसी तरह 2014 तक देश में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या केवल 385 थी जो आज बढ़ कर 532 हो गई है। अर्थात्, श्री मोदी जी की सरकार के 6 वर्षों में लगभग 150 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए। 2014 तक देश में मेडिकल सीटों की संख्या जहां केवल 52,000 थी, वहीं आज यह आंकडा बढ़ कर 88,250 हो गया है। अर्थात् 2014 की तुलना में मेडिकल सीटों की संख्या में पिछले 6 साल में 36,250 यानी 70% से अधिक का इजाफा हुआ है। कोविड संक्रमण आने के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारत फेस मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किट्स और वेंटिलेटर्स के उत्पादन में आत्मनिर्भर बना है। पीएम केयर्स फंड से देश भर में 551 PSA ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किये जा रहे हैं। देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए दवाइयों, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर्स और अन्य मेडिकल उपकरणों की हर अस्पताल में अबाध आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री था तब पांच सालों में ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशों से हिमाचल प्रदेश में एक एम्स, एक पीजीआई और 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया के बाकी देश में इस संक्रमण का मुकाबला सरकार कर रही है लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की 130 करोड़ जनता सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए यह लड़ाई लड़ रही है। हजारों संगठन अपनी-अपनी ताकत और सामर्थ्य के अनुसार इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। हमारे युवा मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने सेवा ही संगठन के साथ अपने-आप को समाहित करते हुए हिमाचल प्रदेश के भाई-बहनों के लिए इस व्यवस्था को उन तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया है। मैं उन्हें साधुवाद देता हूँ और आगे के लिए शुभकामनाएं भी देता हूँ। उनका यह प्रयास निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश के भाइयों एवं बहनों तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाने में सफल होगा और वे स्वस्थ रहेंगे। मैं हिमाचल प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से भी अनुरोध करूंगा कि वे लास्ट माइल डिलीवरी में अपना पूरा योगदान दें ताकि जो जरूरतमंद हों, ये सुविधाएँ उनके काम आ सके और मुझे पूरा विश्वास है कि हम अपने इस नेक मकसद में जरूर सफल होंगे।

श्री नड्डा ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूँ कि कोविड की जो विपदा आई है, उससे हम सबको मिल कर निपटना है और आगे बढ़ना है। मैं आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों में भाजपा के सेवा कार्यों का रिव्यू भी करने वाला हूँ ताकि हम और त्वरित सहायता पहुंचा सकें और समाज के अंतिम जरूरतमंद तक मदद की पहुँच सुनिश्चित कर सकें।