भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संत गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्री नड्डा के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत कुमार, राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी जी, राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे

इस पावन अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का संपूर्ण जीवन शोषित और वंचित वर्ग के सम्मान और सामाजिक समानता के लिए समर्पित रहा। मैं उनकी जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करता हूँ। सामाजिक कुरीतियों और भेदभाव की समाप्ति के लिए देशभर में उन्होंने जिस एकता व समरसता की भावना का विस्तार किया, वह सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत बना रहेगा। संत रविदास जी ने समाज में सामाजिक विभाजन को भी पाटने के लिए ऊंच-नीच, छुआछूत, भेदभाव आदि के खिलाफ आवाज उठाई। उन्हें किसी मत, मजहब, पंथ, विचारधारा की सीमा में नहीं बांधा जा सकता। संत गुरु रविदास जी सबके और सबके प्रेरणास्रोत हैं।

इससे पहले सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक सौहार्द, सद्भावना व आध्यात्मिक ज्ञान के संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के संदेश अमर हैं और प्रेरणा-पुंज बनकर समाज में प्रवाहित होते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार संत रविदास जी के उद्देश्यों को फलीभूत कर रही है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि उनके बताए रास्ते पर चलकर ‘विकसित भारत’ का निर्माण करें और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें।

 आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संत रविदास जी के समता और समरसता के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूल मंत्र को चरितार्थ कर दिखाया हैप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों, वंचितों, शोषितों और कमजोर वर्ग को सशक्त करने के लिए नीतियां, योजनायें और कार्यक्रम बनाएं और उन योजनाओं से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँचाया। आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की हर योजना के केंद्र में गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलायें ही हैं। भाजपा कार्यकर्ता संत रविदास के विचारों से प्रेरणा लेकर “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूल मंत्र को आगे बढ़ाएंगे